सिनेजीवन: सिद्धार्थ-जान्हवी स्टारर ‘परम सुंदरी’ का केरल शेड्यूल पूरा और 'बॉर्डर 2' की शूटिंग के दौरान घायल हुए वरुण धवन
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने अपना केरल शेड्यूल पूरा कर लिया है और आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में व्यस्त अभिनेता वरुण धवन चोटिल हो गए हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर स्टारर ‘परम सुंदरी’ का केरल शेड्यूल पूरा
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने अपना केरल शेड्यूल पूरा कर लिया है। मंगलवार को सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह कलाकारों और क्रू के साथ पोज देते नजर आए। इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ हम ‘परम सुंदरी’ के लिए अविश्वसनीय केरल शेड्यूल पूरा कर चुके हैं। सुंदर सीन, अद्भुत ऊर्जा और यादें।” अभिनेत्री जान्हवी कपूर और उनके चाचा संजय कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सिद्धार्थ की स्टोरी को री-पोस्ट किया। इससे पहले सिद्धार्थ ‘परम सुंदरी’ के सेट पर बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते और मस्ती भरा समय बिताते नजर आए। क्लिप में सिद्धार्थ कुर्सी पर बैठे दिखाई दिए और उनके पास बच्चे मस्ती करते और उनके साथ हाथ मिलाते भी दिखाई दिए।
सामने आए दूसरे वीडियो में मल्होत्रा अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी के लिए पोज देते नजर आए। ‘परम सुंदरी’ के बारे में बता दें, यह एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी है, जहां दो विपरीत कल्चर और भाषा के लोगों को एक-दूसरे से प्रेम हो जाता है, जब ‘उत्तर का परम’ एक ‘दक्षिण की सुंदरी’ से मिलता है। फिल्म में सिद्धार्थ के किरदार का नाम परम है। वहीं, जान्हवी कपूर के किरदार का नाम सुंदरी है। फिल्म प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स की है, जिसका निर्देशन ‘दसवीं’ फेम तुषार जलोटा ने किया है। मैडॉक के चीफ दिनेश विजान ने वैरायटी को बताया था, "फिल्म में जान्हवी कपूर एक दक्षिण भारतीय लड़की की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म दक्षिण भारतीय सुंदरी और दिल्ली के परम के रूप में एक खूबसूरत कहानी का वादा करती है।'' 'परम सुंदरी' 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

जापान में रिलीज होगी रजनीकांत स्टारर ‘जेलर’
भारत में धमाल मचाने के बाद निर्देशक नेल्सन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जेलर’ अब जापान में रिलीज के लिए तैयार है। ‘जेलर’ में सुपरस्टार रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं। साल 2023 में रिलीज हुई रजनीकांत स्टारर ‘जेलर’, ‘उगते सूरज की भूमि’ के नाम से मशहूर जापान के सिनेमाघरों में 21 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज को लेकर जापानी प्रशंसक सोशल मीडिया पर खासा उत्साहित नजर आए। ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जेलर’ ने दुनिया भर में 650 करोड़ रुपये की कमाई की थी! ‘जेलर’ को सकारात्मक समीक्षा मिली थी। फिल्म के विदेशी वितरक अयंगरन इंटरनेशनल ने पुष्टि की थी कि फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 33 करोड़ की कमाई की थी।
रजनीकांत के अलावा ‘जेलर’ में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल, कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार, अभिनेता जैकी श्रॉफ, अभिनेता सुनील, राम्या कृष्णन, विनायकन, मिरना मेनन, तमन्ना भाटिया, वसंत रवि, नागा बाबू, योगी बाबू, जाफर सादिक और किशोर जैसे अन्य कई कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। ‘जेलर’ में संगीत अनिरुद्ध ने दिया था। फिल्म की सफलता से खुश फिल्म के निर्माता सन पिक्चर्स ने सुपरस्टार रजनीकांत को एक बीएमडब्ल्यू एक्स7 कार और गुप्त राशि भेंट की थी। इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म के निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार और फिल्म के संगीत निर्देशक अनिरुद्ध रविचंदर को नई पोर्श कार और राशि के चेक भी भेंट किए थे। प्रोडक्शन हाउस ने ब्लॉकबस्टर के सीक्वल की घोषणा की है। ‘जेलर 2’ में अनिरुद्ध संगीत देंगे और नेल्सन फिल्म का निर्देशन करेंगे। निर्माताओं ने ‘जेलर 2’ का टीजर हाल ही में जारी किया था। पिछली बार की तरह ही इस बार भी काफी दिलचस्प था। सन पिक्चर्स द्वारा जारी किए गए ‘जेलर 2’ के टीजर की शुरुआत रेडियो पर एक घोषणा से होती है कि एक चक्रवात तट की ओर बढ़ रहा है, जबकि संगीत निर्देशक अनिरुद्ध और निर्देशक नेल्सन गोवा में एक मजेदार बातचीत करते दिखाई दिए।

वरुण धवन को उंगली में लगी चोट, बोले- 'जख्म गहरा है'
आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में व्यस्त अभिनेता वरुण धवन चोटिल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने प्रशंसकों को उंगली में लगी चोट दिखाई।‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में व्यस्त वरुण धवन अपने लेटेस्ट पोस्ट के साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन के जरिए प्रशंसकों संग दर्द साझा किया। घायल उंगली की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “यह एक गहरा जख्म है। तस्वीर में उनकी उंगली पर कट के निशान हैं। यह पहली बार नहीं है जब अभिनेता किसी चोट का जिक्र कर रहे हैं। इससे पहले भी वो ऐसा करते रहे हैं। अभिनेता ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर शूटिंग के दौरान लगी चोटों के बारे में जानकारी दी थी। इंस्टाग्राम पर अपने हाथ और बाइसेप्स का क्लोज-अप पोस्ट किया था, जिसमें हल्की खरोंच और चोट के निशान दिखाई दिए थे। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा था, "इस सप्ताह कई में से कुछ चोट। युद्ध आसान नहीं होते।" इन दिनों वो कारगिल युद्ध पर आधारित फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में सनी देओल, वरुण धवन, निर्माता भूषण कुमार, निधि दत्ता, सह-निर्माता शिव चनाना, बिनॉय गांधी और निर्देशक अनुराग सिंह साथ में नजर आए।
सनी और वरुण जहां सेना के टैंक के ऊपर बैठे पोज देते नजर आ रहे हैं, वहीं निर्माता टैंक के सामने खड़े नजर आए। निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा, "एक्शन, विरासत और देशभक्ति! झांसी में 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में आ रही है। वीरता और बलिदान की गाथा के लिए तैयार हो जाइए।“ फिल्म में वरुण धवन, सनी देओल के साथ अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिकाओं में हैं। ‘बॉर्डर 2’ को गुलशन कुमार और टी-सीरीज और जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स ने प्रस्तुत किया है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने किया है।

Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia