सिनेजीवन: 'लाहौर कॉन्फिडेंशियल' को लेकर करिश्मा तन्ना का खुलासा और KGF 2 पर इस प्रोडक्शन हाउस ने खेला बड़ा दांव!

फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सल एंटरटेनमेंट ने साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के हिंदी राइट्स को 90 करोड़ रुपए में खरीदा है। और रोमांटिक जासूस थ्रिलर 'लाहौर कॉन्फिडेंशियल' को लेकर अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने खुलासा किया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

'बच्चन पांडे' की पूरी टीम पर लगा कोरोना नियमों का उल्लंघन का आरोप

अक्षय कुमार अपनी पूरी टीम के साथ इन दिनों अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में हो रही है। इसी बीच एक्टर और उनकी पूरी टीम पर कोरोना नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। जैसलमेर के एक निवासी ने बच्चन पांडे की टीम के खिलाफ शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, जैसलमेर के भास्कर मोहल्ला में रहने वाले निवासी आदित्य शर्मा ने अधिवक्ता कंवराजसिंह राठौड़ के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश इस्तगासा के जरिए शिकायत पेश की है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने इस्तगाशा पेश कर अक्षय कुमार के साथ-साथ कीर्ति सेनन, विक्रांत टंडन, साजिद नाडियाडवाला, अरशद वारसी और जैकलीन फर्नांडीस के खिलाफ कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

इस बड़े प्रोडक्शन हाउस ने 90 करोड़ में खरीदा KGF 2

फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सल एंटरटेनमेंट ने साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के हिंदी राइट्स को 90 करोड़ रुपए में खरीदा है। आपको बता दें कि केजीएफ 2 को करोड़ों की रकम से खरीदने का फायदा पहले भी फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी को हो चुका है। दोनों ने इससे पहले मिलकर फिल्म के पहले भाग यानी कि केजीएफ के भी राइट्स को खरीदा था। कमाई के लिहाज से इस फिल्म ने एक बहुत बड़ा फायदा अपने खरीददार को पहुंचाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केजीएफ को कम बजट में बनाया गया था। लेकिन फैंस की डिमांड को देखते हुए इस बार फिल्म को बनाने में काफी पैसा खर्च हुआ है। एक्शन सीन की झलक क्या होगा ये केजीएफ का टीजर पहले ही बयान कर चुका है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

आमिर ने की दोस्त अमीन हाजी के लिए खास गाने की शूटिंग

अभिनेता आमिर खान ने एक बार फिर से अपनी दोस्ती को साबित कर दिखाया है, क्योंकि वह अपने दो दशक से अधिक पुराने दोस्त अमीन हाजी के लिए 'लाल सिंह चड्ढा' से वक्त निकालकर जयपुर रवाना हो गए हैं, जहां अमीन अपने निर्देशन में बन रही पहली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। आमिर के दोस्त और सहकर्मी अमीन हाजी ने निर्देशन के क्षेत्र में अपना हाथ आजमाया है और एक सूत्र ने बताया कि आमिर खान उनके मित्र होने से कहीं अधिक हैं। सूत्र ने साझा किया, "जब अमीन ने आमिर को मनोवैज्ञानिक थ्रिलर के साथ निर्देशन का रुख करने के बारे में बताया, तो अभिनेता रोमांचित हो गए।

आमिर ने तुरंत ही इस परियोजना में एक विशेष उपस्थिति के लिए हामी भर दी। अगले पांच दिनों तक आमिर जयपुर के एक स्टूडियो में एली अवराम के साथ गाने की शूटिंग करेंगे, जिसके लिए एक बहुत बड़ा सेट बनाया गया है। तनिष्क बागची द्वारा रचित और अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखित यह गाना बॉस्को और सीजर द्वारा कोरियोग्राफ किया जाएगा।" आमिर और अमीन एक-दूसरे के काफी पुराने दोस्त हैं। आमिर की 'लगान' और 'मंगल पांडे' में भी अमीन ने अभिनय किया था। अपनी इसी दोस्ती के चलते आमिर ने अपने दोस्त के काम को प्राथमिकता देते हुए 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग से ब्रेक ले लिया है।

एकता कपूर की मेहनत लाई रंग, इस सूची में दर्ज हुआ नाम

कंटेंट क्वीन' एकता कपूर ओपरा विन्फ्रे, जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग, स्टीवन स्पीलबर्ग, लियोनाडरे डि कैप्रियो, बियॉन्से और टिम कुक जैसे लोगों के साथ 'वैराइटी 500' के चौथे वार्षिक संस्करण में शामिल हो गयी हैं। यह वैश्विक मीडिया उद्योग को आकार देने वाले 500 सबसे प्रभावशाली व्यावसायिक लीडर का एक इंडेक्स है। इंडियन सोप ओपेरा का व्यावहारिक रूप से आविष्कार करने के साथ उन्होंने भारतीय टेलीविजन को परिभाषित किया है और अब ऑल्ट बालाजी के साथ वह लोकल स्ट्रीमिंग मार्केट में भी छाई हुई हैं। पद्म श्री पुरस्कार विजेता एकता दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी टीवी कंटेंट क्रिएटर हैं, जिन्होंने सोप ओपेरा से लेकर रियलिटी शो और फिल्मों तक हर क्षेत्र में बेहतरी से काम किया है।

उनके ऑल्ट बालाजी ने भारत के '100 सबसे प्रशंसित ब्रांड्स 2020' की अभिजात्य सूची में जगह बनाने में कामयाब रही है और पिछले एक साल में केवल टीवी के 800 से अधिक घंटे बनाने में सफल रही हैं। ऐसे में दुनिया के कुछ सबसे प्रभावशाली नामों में उनका शामिल होना एक जाहिर सी बात है, जिन्होंने मीडिया उद्योग में अपनी एक रचनात्मक और व्यावसायिक छाप छोड़ दी है। इस अत्यधिक प्रतिष्ठित सूची में भारत के अन्य नामों में अक्षय कुमार, मुकेश अंबानी, आमिर खान, रोनी स्क्रूवाला, किशोर लुल्ला, सिद्धार्थ रॉय कपूर और कलानिथी मरन शामिल हैं।

'लाहौर कॉन्फिडेंशियल' को लेकर करिश्मा तन्ना ने किया खुलासा

जी5 ने हाल ही में एक रोमांटिक जासूस थ्रिलर 'लाहौर कॉन्फिडेंशियल' के साथ एक नए कांसेप्ट की घोषणा की है। घोषणा के बाद से ही, यह क्लासिक रोमांटिक बैकड्रॉप के साथ अपनी रोमांचक कहानी के लिए इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है। प्लेटफॉर्म ने रोमांस, थ्रिल, एक्शन, कविता और देशभक्ति की भावना के साथ, पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में कलाकारों की टुकड़ी को पेश किया है। सीरीज में अहम किरदार निभा रही खूबसूरत अदाकारा करिश्मा तन्ना यहां एक अलग लुक में नजर आएंगी। अपने इस यूनिक लुक के बारे में बताते हुए करिश्मा ने साझा किया,"मुझे लाहौर कॉन्फिडेंशियल में मेरा लुक बेहद पसंद है, यह एक फ्यूजन की तरह है।

यह इंडो वेस्टर्न का मिक्सचर है, उन्होंने मुझे वेस्टर्न कपड़ों के साथ लखनवी, कराची (थोड़ा सा भारतीय) के साथ मिक्स कर के दिया है, खासकर मुझे जो सबसे ज्यादा उत्साहित करता है वह यह है कि मैंने पहली बार एक नोज़ रिंग और काजल पहना है, यह बहुत अलग है और हटकर दिखता है।यह भारत के सबसे विपुल क्राइम लेखक एस हुसैन जैदी द्वारा रचित है। थ्रिलर पृष्ठभूमि के साथ एक अन्य प्रेम कहानी पेश करते हुए, कुणाल कोहली बतौर निर्देशक डिजिटल दुनिया में अपनी वापसी कर रहे हैं। फिल्म में शक्तिशाली कलाकार तिकड़ी करिश्मा तन्ना, ऋचा चड्ढा और अरुणोदय सिंह नज़र आएंगे।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia