सिनेजीवन: कियारा-कार्तिक की 'सत्यप्रेम की कथा' का ट्रेलर रिलीज और महाभारत के ‘शकुनी मामा’ गूफी पेंटल का निधन

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का ट्रेलर सोमवार को जारी किया गया और दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता सरबजीत सिंह उर्फ 'गूफी' पेंटल का बीमारियों के चलते निधन हो गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कियारा-कार्तिक की 'सत्यप्रेम की कथा' का शानदार ट्रेलर रिलीज

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का ट्रेलर सोमवार को जारी किया गया। ट्रेलर में कार्तिक सत्यप्रेम के रोल में हैं। सत्यप्रेम एक गुजराती व्यक्ति है और शादी करने के लिए बेताब है। वह कथा नाम की लड़की से मिलता है, जिसका किरदार कियारा ने निभाया है। धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। फिल्म को इसका शीर्षक इसके प्रमुख पात्रों और उनकी प्रेम कहानी से मिला है। ट्रेलर लगभग तीन मिनट का है। इसमें सत्या की बहन जैसे कई गुदगुदाने वाले डायलॉग बोलती हैं, जैसे- अरे इंटरनेट पे इसको फॉलोअर्स नहीं मिलते, लड़की क्या मिलेगी।

ट्रेलर का एक अन्य आकर्षण कार्तिक का डायलॉग है, मैं वर्जिन हूं, मैने सोचा अपनी बायदी के लिए अपने आपको सेव करके रखता हूं। ये सभी उदाहरण ट्रेलर को रोमांस से भरपूर फैमिली एंटरटेनर बनाते हैं। हालांकि, ट्रेलर एक ऐसे सच के जिक्र के साथ रास्ता बदल देता है, जो सत्या और कथा दोनों की जिंदगी बदल देगा। इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का गाना 'नसीब से' रिलीज किया था, जिसकी कुछ झलकियां ट्रेलर में भी देखी जा सकती हैं। एनजीई और नमह पिक्चर्स द्वारा निर्मित, 'सत्यप्रेम की कथा' का निर्देशन समीर विदवान्स ने किया है और इसमें गजराज राव और सुप्रिया पाठक भी हैं। यह फिल्म 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में डेब्यू करने के लिए तैयार है।

'महाभारत' के शकुनी मामा सरबजीत सिंह का 78 साल की उम्र में निधन

दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता सरबजीत सिंह उर्फ 'गूफी' पेंटल का सोमवार को उम्र से संबंधित बीमारियों के चलते निधन हो गया। बॉलीवुड सूत्रों ने यह जानकारी दी। गूफी पेंटल 78 साल के थे और उन्हें स्वर्गीय बीआर चोपड़ा द्वारा मेगा-टेलीरियल 'महाभारत' (1988-1990) में 'शकुनी मामा' की भूमिका के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है, जो दूरदर्शन पर बहुत लोकप्रिय था। 4 अक्टूबर, 1944 को पंजाब के तीर्थ नगरी तरनतारन में जन्मे गूफी ने अलग-अलग शैलियों और भूमिकाओं में लगभग 18 टेलीसेरियल्स के अलावा 'रफू चक्कर', 'दिल्लगी', 'देस परदेस', 'सुहाग' जैसी फिल्मों में भी काम किया।

पिछले हफ्ते, उनके भतीजे और अभिनेता हितेन पेंटल ने मीडियाकर्मियों को बताया था कि उनके चाचा गूफी की हालत गंभीर है और उन्हें दिल और किडनी संबंधी समस्याओं के चलते अंधेरी के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था। गूफी ने सोमवार सुबह अंतिम सांस ली। दिग्गज एक्ट्रेस सुलोचना लटकर के रविवार को निधन के एक दिन बाद गूफी पेंटल की मौत की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है।

सिनेजीवन: कियारा-कार्तिक की 'सत्यप्रेम की कथा' का ट्रेलर रिलीज और महाभारत के ‘शकुनी मामा’ गूफी पेंटल का निधन

सुष्मिता सेन की ने पूरी की 'आर्या 3' की शूटिंग

सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज 'आर्या' के बहुप्रतीक्षित तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने इस मौके पर एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन) वीडियो शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर सेट से एक वीडियो शेयर किया और लिखा: और आर्या 3 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। बहुत ही बेहतरीन कास्ट और क्रू के साथ काम किया। थैंक यू आर्या फैमिली। बहुत प्यारा सा हग। आई लव यू। वीडियो में उन्हें निर्देशक राम माधवानी के साथ डांस करते और अपने को-स्टार सिकंदर खेर को गले लगाते हुए देखा जा सकता है।

सीरीज 'आर्या' के जरिए सुष्मिता सेन ऑन-स्क्रीन वापसी कर रही हैं। वह एक टफ वूमन की भूमिका निभा रही हैं, जो अपने परिवार को अपराध की दुनिया से बचाने के लिए सभी सीमाओं को पार कर जाती है। राम माधवानी द्वारा निर्देशित इस सीरीज में नमित दास, मनीष चौधरी, सिकंदर खेर और विनोद रावत भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। शो का दूसरा सीजन दिसंबर 2021 में रिलीज किया गया था। तीसरे सीजन की रिलीज डेट निर्माताओं द्वारा अभी तक सामने नहीं आई है। सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। 'आर्या' के अलावा, सुष्मिता 'ताली' नामक एक नई वेब सीरीज में ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत की भूमिका निभाएंगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

केदारनाथ दर्शन करने पहुंची अभिनेत्री नंदिनी राय, एक महीने में दूसरी यात्रा

दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री नंदिनी राय एक माह में दो बार केदारनाथ पहुंची हैं। उन्होंने केदारनाथ धाम में सुबह बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। साथ ही आदिगुरु शंकराचार्य समाधिस्थल में एक घंटे तक साधना की। उन्होंने धाम में कई यात्रियों से बातचीत भी की और मंदिर में धर्म दर्शन, वीआईपी दर्शन सहित यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और बीकेटीसी का आभार जताया। वह गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए जाएंगी। वहां से सीधे बदरीनाथ धाम पहुंचेगी। बीते शनिवार को केदारनाथ पहुंची फिल्म अभिनेत्री नंदिनी राय ने रविवार सुबह बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने दिव्य शिला के दर्शन कर आदिगुरु शंकराचार्य समाधिस्थल पर एक घंटे तक साधना की और कहा कि बाबा केदार के धाम में आकर शांति और शक्ति का अनुभव हुआ है।

सुबह 11 बजे अभिनेत्री केदारनाथ से हेलिकॉप्टर से फाटा पहुंची। यहां से सड़क मार्ग से वह सोनप्रयाग होते हुए त्रियुगीनारायण पहुंची। इस दौरान उन्हें रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड और सोनप्रयाग त्रियुगीनारायण मार्ग लगभग दो घंटे जाम से भी दो-चार होना पड़ा। अपराह्न् बाद वह त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंची और भगवान बामन के दर्शन किए। साथ ही भगवान शिव व पार्वती के विवाह की साक्षी अखंड ज्योति के दर्शन किए और ज्योति में लकड़ी दान की। उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता से अभिभूत हैं। बार-बार आने का मन करता है। ज्ञात हो कि फिल्मी अभनेत्री नंदिनी राय एक मई को गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल पहुंची थी। यहां पूजा-अर्चना व दर्शन के बाद वह रात्रि 11 बजे केदारनाथ से गौरीकुंड भी पैदल लौटी थीं।

वहीं, भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत की। साथ ही कई प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाए। इस दौरान धाम में यात्रा ड्यूटी पर तैनात आदित्य कुमार ने फिल्म अभिनेत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया। फिल्म अभिनेत्री ने कहा कि वह, धाम पहुंचने पर अपने को बहुत सौभाग्यशाली मान रही हैं। उन्होंने संपूर्ण भारतवर्ष की खुशहाली के लिए बाबा केदार से प्रार्थना की है। बीकेटीसी ने फिल्म अभिनेत्री को बाबा केदार का प्रसाद, रुद्राक्ष की माला व अंगवस्त्र भेंट किया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia