मधुबाला की मोहक मुस्कान अब बिखरेगी मैडम तुसाद म्यूजियम में

दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में मधुबाला की मोम की मूर्ति का अनावरण किया गया। यह मूर्ति 1960 में बनी फिल्म मुगल-ए-आजम में उनके द्वारा निभाए गए अनारकली के किरदार को ध्यान में रखकर बनाई गई है।



दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में मधुबाला की मोम की मूर्ति/ फोटो: पीटीआई
दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में मधुबाला की मोम की मूर्ति/ फोटो: पीटीआई
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में हिन्दी सिनेमा के इतिहास की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल मधुबाला की मोम की मूर्ति का अनावरण किया गया। यह मूर्ति 1960 में बनी फिल्म मुगल-ए-आजम में उनके द्वारा निभाए गए अनारकली के किरदार को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

मुर्ति के अनावरण के मौके पर मधुबाला की बहन मधुर बृज मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि इस मूर्ति के जरिये मधुबाला के प्रशंसक उनके सौंदर्य को एक बार फिर महसूस कर पाएंगे। मधुबाला ने बहुत छोटा जीवन जिया, लेकिन इस छोटे से जीवन में भी उन्होंने बेहिसाब उपलब्धियां हासिल कीं। 1960 में मधुबाला ने महान गायक किशोर कुमार से शादी रचाई और 1969 में मधुबाला का दिल की बीमारी से निधन हो गया। उस वक्त वे सिर्फ 36 साल की थीं। मुमताज जहां को मधुबाला नाम उस जमाने की मशहूर निर्माता-निर्देशक और अभिनेत्री देविका रानी से मिला था।

मधुबाला को उनकी कई फिल्मों के लिए याद किया जाता है, जिनमें महल (1949), मिस्टर एंड मिसेज 55 (1955), चलती का नाम गाड़ी (1958), मुगल-ए-आजम (1960) और बरसात की रात (1960) जैसी फिल्में शामिल हैं।



दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में मधुबाला की मोम की मूर्ति/ फोटो: पीटीआई
दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में मधुबाला की मोम की मूर्ति/ फोटो: पीटीआई

ऐसा कहा जा रहा है कि सिनेमा, राजनीति, खेल और इतिहास से जुड़ी तकरीबन 50 जानी-मानी हस्तियों की मूर्तियां दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में लगाई जाएंगी। मधुबाला से पहले संग्रहालय में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव, गायिका आशा भोंसले और श्रेया घोषाल की मूर्तियों का अनावरण किया जा चुका है। संग्रहालय को इस साल के अंत तक आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 11 Aug 2017, 3:41 PM