सिनेजीवनः मलयालम फिल्म ‘मार्को’ को नहीं मिलेंगे सेटेलाइट अधिकार और आयशा टाकिया को गोवा में हुआ भयावह अनुभव
अनिल कपूर ने अपनी बेटी रिया कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए इंडस्ट्री की नंबर वन क्रिएटिव लेडी प्रोड्यूसर बताया है। अभिनेत्री मृणाल ठाकुर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डकैत’ की हैदराबाद में चल रही शूटिंग की कुछ झलकियां शेयर की हैं।

मलयालम फिल्म ‘मार्को’ को सेटेलाइट प्रसारण अधिकार नहीं मिलेंगे
मलयालम भाषा में अब तक बनी सबसे हिंसक फिल्म कही जाने वाली “मार्को” को सेटेलाइट प्रसारण अधिकार नहीं मिलेंगे क्योंकि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के क्षेत्रीय कार्यालय ने टीवी अधिकार प्राप्त करने के लिए ‘ए’ प्रमाणपत्र से ‘यूए’ श्रेणी में बदलने की इसके निर्माताओं की अर्जी को खारिज कर दिया है। सीबीएफसी के क्षेत्रीय अधिकारी टी. नदीम थुफाली ने बुधवार को बताया कि क्षेत्रीय परीक्षण समिति ने 19 फरवरी को श्रेणी परिवर्तन के लिए “मार्को” निर्माताओं के आवेदन को खारिज कर दिया था।
उन्नी मुकुंदन अभिनीत यह फिल्म पिछले साल 20 दिसंबर को रिलीज हुई थी। ‘ए’ प्रमाणपत्र वाली यह फिल्म इस श्रेणी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 14 फरवरी से ओटीटी मंच ‘सोनीलिव’ पर उपलब्ध है। सीबीएफसी ‘यू’ प्रमाणपत्र उन फिल्मों के लिये जारी करता है जिनके सार्वजनिक प्रदर्शन पर कोई प्रतिबंध न हो। ‘ए’ प्रमाणपत्र प्राप्त फिल्में केवल वयस्क दर्शकों के लिये होती हैं जबकि ‘यूए’ प्रमाणपत्र वाली फिल्मों को 12 वर्ष से कम आयु के बच्चे माता-पिता के मार्गदर्शन में ही देख सकते हैं।
थुफाली ने कहा कि समिति ने केंद्र को औपचारिक सिफारिश की है कि फिल्म को ओटीटी मंच पर भी प्रतिबंधित किया जाए। उन्होंने कहा, “हालांकि, सीबीएफसी के पास ओटीटी स्ट्रीमिंग के संबंध में कोई नियामक शक्तियां नहीं हैं।” हनीफ अदेनी द्वारा लिखित और निर्देशित ‘‘मार्को’’ को राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र की हस्तियों ने हिंसा का महिमामंडन और युवाओं को गुमराह करने वाली फिल्म करार दिया है। इन हस्तियों ने केरल में हाल के दिनों में अपराध की बढ़ती घटनाओं के संदर्भ में यह दावा किया है।
अनिल कपूर ने रिया को बताया नंबर वन क्रिएटिव फीमेल प्रोड्यूसर
अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी बेटी और प्रोड्यूसर रिया कपूर को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। वहीं रिया की बहन सोनम कपूर ने उन्हें 'बेस्टी' बताते हुए एक खूबसूरत संदेश लिखा। रिया के 38वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया। अनिल ने रिया को न केवल क्रिएटिव फीमेल प्रोड्यूसर कहा बल्कि उनकी उपलब्धियों की सराहना भी की। तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं रिया कपूर! मैं गर्व से कह सकता हूं कि आप आज भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की नंबर वन क्रिएटिव लेडी प्रोड्यूसर हैं, जो सफलता के साथ इसे साबित कर चुकी है। आज हमारे पास बिना किसी संदेह के देश की टॉप स्टाइलिस्ट हैं। आप संयमित, निडर, रचनात्मक और माफ कीजिए सबसे आलसी भी हैं।"
अनिल कपूर ने आगे कहा, "टाइमलेस कहानियों को कहने से लेकर स्टाइल को फिर से परिभाषित करने तक, आप यह सब अपने खास अंदाज में करती हैं। आप हमारे घर में रोशनी की तरह हैं, हमारी बातचीत को और मजेदार बनाती हैं और हम सबके दिलों में ढेरों खुशियां भर देती हैं। शाइन करती रहो लेडी बॉस...आई लव यू।“ वहीं, सोनम कपूर ने लिखा, “मेरी बहन, मेरी सबसे खास दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं। कड़ी मेहनत करो और भी ज्यादा मजे करो। तुम और बेहतर काम करो लव यू।” अनिल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ पोस्ट शेयर किए, जिसमें रिया केक काटती नजर आईं।
रिया कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत साल 2010 में राजश्री ओझा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आयशा’ से बतौर निर्माता शुरू किया था। इस फिल्म में उनकी बहन सोनम और अभय देओल मुख्य भूमिकाओं में थे। साल 2017 में रिया ने बहन सोनम के साथ मिलकर कपड़ों के ब्रांड रेसन को लॉन्च किया था। रिया साल 2018 मे आई फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ का सह-निर्माण भी कर चुकी हैं, जिसमें सोनम कपूर के साथ करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं, सुमित व्यास, विश्वास किनी, नीना गुप्ता सहायक भूमिकाओं में हैं।
गोवा में महाराष्ट्र के लिए अविश्वसनीय नफरत: आयशा टाकिया
पूर्व अभिनेत्री आयशा टाकिया ने उनके पति व बेटे को सोमवार रात एक घटना के दौरान बुरी तरह परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस राज्य में ‘‘महाराष्ट्र के लिए नफरत अविश्वसनीय स्तर पर पहुंच गई है।’’ गोवा पुलिस ने मंगलवार को महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी के बेटे अबू फरहान आजमी और अन्य के खिलाफ राज्य में सार्वजनिक स्थान पर झगड़ा करने एवं शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया। पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री टाकिया ने मंगलवार को ‘इंस्टाग्राम स्टोरीज’ पर एक पोस्ट में कहा कि उनके पति ने मदद के लिए पुलिस को बुलाया था, लेकिन उनके खिलाफ ही शिकायत दर्ज कर दी गई।
टाकिया ने कहा, “हमारे परिवार के लिए यह रात एक भयावह रात थी... अभी-अभी यह पोस्ट देखा और इसे साझा करना ज़रूरी है। मैं समय आने पर और भी चीज़ें साझा करूंगी... मेरे पति और बेटे को बुरी तरह से धमकाया गया और वे अपनी जान को लेकर डरे हुए थे क्योंकि गोवा के स्थानीय गुंडों ने उन्हें घेर लिया, उन्हें धमकाया और घंटों तक प्रताड़ित किया...उन्होंने पुलिस के साथ भी बुरी तरह मारपीट की, जिसे मेरे पति ने हमारे बेटे और अपनी सुरक्षा के लिए बुलाया था।”
उन्होंने कहा, “गोवा में महाराष्ट्र के प्रति नफरत अविश्वसनीय स्तर तक पहुंच गई है... वे फरहान और मेरे बेटे को महाराष्ट्र से होने और बड़ी कार रखने के लिए बार-बार अपशब्द कहते रहे।” टाकिया ने कहा, ‘‘पुलिस ने फरहान के खिलाफ ही शिकायत दर्ज कर ली है, जबकि वास्तव में उन्होंने ही लगभग 150 लोगों की भीड़ के खिलाफ मदद के लिए 100 नंबर डायल किया था।’’ उन्होंने एक अन्य ‘इंस्टाग्राम स्टोरीज’ पर लिखा कि परिवार के पास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सहित ‘‘वीडियो सबूत’’ हैं, जिन्हें वे समय आने पर सक्षम अधिकारियों के साथ साझा करेंगे।
हैदराबाद में 'डकैत' की शूटिंग कर रहीं मृणाल ठाकुर
अभिनेत्री मृणाल ठाकुर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डकैत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने हैदराबाद में चल रही ‘डकैत’ की कुछ झलकियां शेयर की हैं। नए-नए पोस्ट से प्रशंसकों को अक्सर रूबरू कराने वाली अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम हैंडल पर सेट से पर्दे के पीछे के पलों को (बीटीएस) शेयर किया। उन्होंने कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिन्हें उन्होंने अभिनेता अदिवी शेष और निर्माता सुप्रिया यारलागड्डा को टैग किया। शेयर की गई तस्वीरों में मृणाल हाथ से कभी दिल बनाती तो कभी हाथ जोड़ती कैमरे में कैद हुईं। हाल ही में मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह धनुष के हिट ‘व्हाई दिस कोलावेरी डी’ गाने पर कार में बैठे-बैठे गाती नजर आईं। मजेदार वीडियो के साथ उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने अब मस्ती का फैसला लिया क्योंकि वह पैकअप डांस करने से चूक गई थीं। मृणाल ने लिखा, “पैकअप डांस नहीं किया, इसलिए अब ये गाना।”
‘डकैत' के बारे में बता दें, फिल्म में मृणाल के साथ अदिवी शेष मुख्य भूमिका में हैं। पैन इंडिया फिल्म में मृणाल और अदिवी के साथ अनुराग कश्यप भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। शनील देव के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण सुप्रिया यारलागड्डा ने किया है। फिल्म के सुनील नारंग सह-निर्माता हैं। वहीं, अन्नपूर्णा स्टूडियो ने प्रस्तुत किया है। कहानी एक ऐसे गुस्सैल अपराधी (अदिवी शेष) की कहानी है, जो धोखा खाने के बाद अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेने पर तुला है। वह उसे फंसाने के लिए एक खतरनाक योजना बनाता है। प्यार, धोखा और बदला लेने की प्रवृत्ति के साथ कहानी को मनोरंजन के साथ गढ़ा गया है। डकैत के अलावा, मृणाल बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘सन ऑफ सरदार 2’ में भी दिखाई देने वाली हैं, जहां वह अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। विजय कुमार के निर्देशन में तैयार 'सन ऑफ सरदार 2' में संजय दत्त भी अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा, मृणाल के पास अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ एक अनटाइटल्ड रोमांटिक फिल्म भी है, जिसकी शूटिंग उत्तराखंड में हुई है।
इश्वाक ने तुमको मेरी कसम के किरदार को खास बताया
‘पाताल लोक’ और ‘रॉकेट बॉयज’ में अपने काम से तारीफ बटोरने वाले अभिनेता इश्वाक सिंह ‘तुमको मेरी कसम’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने को तैयार हैं। अभिनेता ने कहा कि फिल्म का किरदार उन्हें उनके माता-पिता की प्रेम कहानी की याद दिलाता है। इश्वाक ने फिल्म के संगीत की प्रशंसा करते हुए कहा, “इस फिल्म का संगीत मुझे जिंदगी के बिताए उन शानदार समय में वापस ले गया, जब संगीत के कई खूबसूरत अर्थ होते थे। मैं जो किरदार निभा रहा हूं, वह बहुत खास है। मेरा किरदार मुझे पुराने समय के रोमांस, प्रेम या मेरे माता-पिता की प्रेम कहानी की याद दिलाता है। यह मेरा पसंदीदा है, क्योंकि यह फिल्म की आत्मा को पूरी तरह से समेटे हुए है।”
‘तुमको मेरी कसम’ के ट्रेलर को हाल ही में निर्माताओं ने जारी किया है, जिसमें आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) के मुद्दे को उठाया गया है। किरदार आईवीएफ पर चर्चा करते नजर आए। इश्वाक के साथ अनुपम खेर, अदा शर्मा अहम भूमिकाओं में हैं। प्रसिद्ध इंदिरा आईवीएफ चेन के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन से प्रेरित यह फिल्म प्रजनन की चुनौतियों और इसके इर्द-गिर्द व्याप्त गलत धारणाओं को दिखाती है। फिल्म मनोरंजन के साथ एक गंभीर विषय पर रोशनी डालती है। फिल्म आईवीएफ और प्रजनन संबंधी संवेदनशील मुद्दों पर रोशनी डालती है, जिसमें जोड़े (अदा और इश्वाक) के सामने कई चुनौतियां और सामाजिक समस्याएं आती हैं। कहानी का उद्देश्य प्रजनन संबंधी गलत धारणाओं को तोड़ना है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia