सिनेजीवनः 'प्यार का नगमा' सुना अंतिम सफर पर रवाना हुए मनोज कुमार और बुक माई शो ने हटाए कुणाल कामरा के कन्टेंट
सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद की जमानत याचिका पर आज मुंबई पुलिस ने कड़ी आपत्ति जताई है। अगली सुनवाई 9 अप्रैल को होगी। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के ट्रेनर उनसे खुश नहीं हैं और इसका कारण उनकी हाल ही में ओमान में सलालाह की यात्रा है।

'प्यार का नगमा' सुना अंतिम सफर पर रवाना हुए मनोज कुमार
दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ पवन हंस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। दिवंगत अभिनेता को उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने मुखाग्नि दी। इस दौरान अभिषेक बच्चन के साथ अमिताभ बच्चन तो अरबाज खान के साथ उनके पिता सलीम खान पहुंचे। फिल्म जगत के तमाम सितारों ने दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार को नम आंखों से विदाई दी और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की। पवन हंस श्मशान घाट में अमिताभ बच्चन, सलीम खान, अभिषेक बच्चन और अरबाज खान के साथ ही प्रेम चोपड़ा, रजा मुराद, बिंदू दारा सिंह, अनु मलिक, शहबाज खान और धीरज कुमार भी उपस्थित रहे।
फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने कहा, “मनोज कुमार जी भारतीय सिनेमा के लिए हमेशा एक प्रेरणा के तौर पर जाने जाएंगे। हमने उनसे बहुत कुछ सीखा। फिल्म मेकर्स उनके हमेशा से प्रशंसक रहे हैं। नई जेनरेशन के लिए हो या हमारे समय के लिए, वह हमेशा से लीजेंड रहेंगे। उनकी आत्मा को शांति मिले। इसके लिए प्रार्थना है। मेरा उनसे पारिवारिक रिश्ता था। उन्होंने मेरे करियर में बहुत योगदान दिया है। वह हमेशा मुझे गाइड करते थे।” अभिनेता शहबाज खान ने कहा, “इस क्षति की पूर्ति नहीं की जा सकती है। मैंने उनके साथ काम किया है। ‘जय हिंद’ फिल्म में मैं खलनायक था। वास्तव में उनके साथ काम करके शानदार अनुभव मिलता था, जो यादगार हैं। वह ना केवल बेहतरीन अभिनेता, लेखक बल्कि निर्देशक, निर्माता भी थे। उनका म्यूजिक सेंस भी कमाल का था। वह जिस तरह से अपने काम के लिए लगे रहते थे, वह सब में नहीं होता है।“
अभिनेता जायद खान ने कहा, “मनोज जी का भारतीय फिल्म जगत में एक शानदार इतिहास है। वह एक ऐसे सितारे हैं, जो वास्तव में एक स्टार कैसा होता है, मानवता कैसा होता है, इसका उदाहरण छोड़कर गए हैं। लोगों के दिलों में बसने के लिए क्या कर्म करने होते हैं, उन्होंने हमें यही बताया है। हम यही चाहते हैं कि आगे भी कई मनोज कुमार देश का मान बढ़ाएं।" अभिनेता बिंदू दारा सिंह ने कहा, “मनोज कुमार लीजेंड हैं। भारत की आन बान शान, सब कुछ हैं। उन्होंने देश और फिल्म जगत को अपने खूबसूरत और शानदार 87 वर्ष दिए। उन्हें इज्जत, प्यार, दौलत, शोहरत सबकुछ मिला।” मनोज कुमार के बारे में बिंदू ने आगे बताया, “एक दिन सभी को जाना है। वह हम सभी के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।
बुक माई शो ने हटाए कुणाल कामरा से जुड़े कॉन्टेंट
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर की गई टिप्पणी को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुसीबतें और बढ़ती दिख रही हैं। तीन समन और एफआईआर के बाद अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बुक माई शो ने उनसे जुड़ा सारा कॉन्टेंट हटा दिया है। बुक माई शो ने अपनी आधिकारिक साइट से कॉमेडियन के कॉन्टेंट हटाने के साथ ही आर्टिस्ट्स लिस्ट से भी उनका नाम हटा दिया है। शिवसेना नेता राहुल कनाल ने तीन अप्रैल को कार्यक्रमों के लिए टिकट बुक कराने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बुक माई शो को पत्र लिखकर कुणाल कामरा को उनके आगे के शो के लिए टिकटिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध नहीं कराने की मांग की थी।
राहुल कनाल ने पत्र में लिखा, “मैं एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर बुक माई शो को यह पत्र लिख रहा हूं, ताकि आपका ध्यान ऑपरेशन से संबंधित महत्वपूर्ण सार्वजनिक हित के मामले की ओर ला सकूं। मेरे संज्ञान में आया है कि बुक माई शो पहले भी कुणाल कामरा को उनके शो के लिए टिकट बिक्री की सुविधा दे चुका है। कॉमेडियन कामरा एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो आदतन गलत व्यवहार करते आए हैं। कामरा भारत के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों और अन्य हस्तियों को अक्सर निशाना बनाते और उन्हें बदनाम करते आए हैं। ये काम निश्चित तौर पर एक आपराधिक साजिश का हिस्सा है, जो मनोरंजन या कॉमेडी के दायरे से बाहर का है।" उन्होंने आगे लिखा, "उनके प्रदर्शन के लिए एक मंच प्रदान करके बुक माई शो अनजाने में एक ऐसे व्यक्ति को मौका दे रहा है, जिसके काम से सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा है, खासकर मुंबई जैसे शहर में, जहां आपकी कंपनी का मुख्यालय है।"
कनाल ने आगे लिखा, “इन बातों को ध्यान में रखते हुए, मैं ईमानदारी से अनुरोध करता हूं कि बिग ट्री एंटरटेनमेंट और बुक माई शो अपने मंच पर कुणाल कामरा के शो को बुक या प्रचारित करने से बचें। उनके कार्यक्रमों के लिए टिकट बिक्री की सुविधा जारी रखना उनके विभाजनकारी बयानबाजी का समर्थन माना जा सकता है, जिसका शहर में जनभावना और व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ सकता है।" पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा, “मुझे विश्वास है कि अपने दर्शकों और समाज की भलाई के लिए प्रतिबद्ध एक जिम्मेदार संगठन के रूप में, बुक माई शो इस मामले पर गंभीरता से विचार करेगा और शांति और सद्भाव बनाए रखने के व्यापक हित में कार्य करेगा।"
सैफ पर हमले के आरोपी की जमानत का पुलिस ने किया विरोध
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी, लेकिन इस पर मुंबई पुलिस ने कड़ी आपत्ति जताई है। पुलिस ने याचिका पर जवाब दाखिल करते हुए आरोपी की जमानत का विरोध किया और अदालत से इसे अस्वीकार करने की मांग की है। पुलिस ने अदालत में कहा कि आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद एक बांग्लादेशी नागरिक है और भारत में अवैध रूप से रह रहा है। यदि आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया, तो वह बांग्लादेश भाग सकता है और जांच में हस्तक्षेप कर सकता है। आरोपी की जमानत पर रिहाई से यह संभावना जताई जा सकती है कि वह फिर से ऐसे गंभीर अपराधों में लिप्त हो सकता है। पुलिस का यह भी कहना था कि यह अपराध अत्यंत गंभीर प्रकृति का है और आरोपी के खिलाफ मजबूत और ठोस सबूत उपलब्ध हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए, पुलिस ने अदालत से आग्रह किया कि आरोपी की जमानत याचिका को खारिज किया जाए ताकि वह अपराध की पुनरावृत्ति न कर सके और मामले की सही तरीके से जांच की जा सके। इस मामले की अगली सुनवाई 9 अप्रैल को होगी, जब अदालत जमानत याचिका पर अंतिम फैसला लेगी।
अभिनेता सैफ पर चाकू से हमला करने के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने मुंबई सेशन कोर्ट में 29 मार्च को जमानत याचिका दायर की थी। आरोपी ने कहा कि वह निर्दोष है और उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि सैफ पर उनके बांद्रा स्थित घर में 16 जनवरी की सुबह हमला हुआ था। आरोपी ने कथित तौर पर उनके सबसे छोटे बेटे जेह के कमरे से घुसकर हमला किया था। अभिनेता को कई जगह चोट आई थी। अपनी चोटों के बावजूद, सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ खुद ही अस्पताल पहुंचे थे। फिलहाल, यह मामला बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है, जो मुंबई सेशन कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में आता है। एक बार पुलिस चार्जशीट दाखिल कर देगी, तो मामला सेशन कोर्ट में ट्रांसफर हो जाएगा। हालांकि, चार्जशीट अभी तक दाखिल नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों ने सैफ के घाव से 2.5 इंच का चाकू टूटा हुआ हिस्सा निकाला था। अभिनेता के शरीर पर चाकू के छह घाव थे, जिनमें से दो गंभीर थे, जो उनकी रीढ़ के पास लगे थे।
जानिए क्यों रश्मिका के ट्रेनर उनसे खुश नहीं हैं
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के ट्रेनर उनसे खुश नहीं हैं और इसका कारण उनकी हाल ही में ओमान में सलालाह की यात्रा है। अपनी यात्रा के दौरान, 'एनिमल' एक्ट्रेस इस फार्मूले पर चल रही हैं कि अच्छा खाना और हैप्पी टमी का मतलब है नाराज ट्रेनर। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर लिखा, "अच्छा खाना + भरा हुआ और लगभग हैप्पी टमी = गुस्सा जुनैद शेख और सागर (मेरे ट्रेनर)।" इस स्टनर ने कहा, "मैंने यह कहीं पढ़ा था सलालाह - धूप और रेत और मुस्कुराहट की भूमि। यह कितना प्यारा लगता है!" रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो भी पोस्ट की, जिसमें उन्हें पूल के किनारे शानदार भोजन का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। वह एक स्टाइलिश ब्लैक ड्रेस और टोपी में बहुत ही अट्रैक्टिव लग रही थीं और उन्होंने अपनी मनमोहक मुस्कान बिखेरी। हम उन्हें एक फोटो में अपनी उंगलियों से दिल का संकेत करते हुए भी देख सकते हैं।
इस सप्ताह की शुरुआत में, रश्मिका ने खुलासा किया कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि वह इस महीने 29 साल की हो रही हैं। 'पुष्पा' की एक्ट्रेस, जो शनिवार 5 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रही हैं, ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने आने वाले जन्मदिन के लिए अपनी खुशी जाहिर की। रश्मिका ने लिखा, "यह मेरा जन्मदिन का महीना है और मैं बहुत उत्साहित हूं। मैंने हमेशा सुना है कि जैसे-जैसे आप बड़े होते जाते हैं, आप अपना जन्मदिन मनाने में रुचि खोने लगते हैं... लेकिन स्पष्ट रूप से मेरे मामले में ऐसा नहीं है। मैं जितनी बड़ी होती जा रही हूं, मैं अपना जन्मदिन मनाने के लिए उतनी ही उत्साहित होती जा रही हूं! मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं 29 साल की होने जा रही हूं... मैंने एक और साल स्वस्थ, खुशहाल और सुरक्षित तरीके से बिताया है! अब यह जश्न मनाने लायक है!" उनके द्वारा शेयर की गई फोटो में वह कैमरे की ओर देखते हुए मुस्कुराती दिख रही हैं, जो एक खुशी भरे पल को कैद कर रहा है।
कुणाल कामरा को पुलिस ने भेजा तीसरा समन, पूछताछ के लिए बुलाया
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को मुंबई की खार पुलिस ने उन्हें तीसरा समन भेजा और शनिवार को पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा है। मुंबई के खार पुलिस स्टेशन ने कुणाल कामरा को इसके पहले दो समन जारी कर पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा था, लेकिन कामरा हाजिर नहीं हुए। 27 मार्च को पुलिस ने कुणाल कामरा को समन भेजकर 31 मार्च को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया था। हालांकि, वह हाजिर नहीं हुए। खार पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, कुणाल कामरा वकील के जरिए पुलिस के संपर्क में नहीं हैं। समन जारी होने पर कुणाल ने 2 अप्रैल तक का समय मांगा था, लेकिन पुलिस ने मोहलत देने से इनकार करते हुए 31 मार्च को खार पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा था। मुंबई के खार पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, दूसरा समन भेजे जाने के बाद से कामरा पुलिस के संपर्क में नहीं हैं।
कुणाल को पहला समन 25 मार्च को जारी हुआ था, जिसे लेकर कुणाल ने 2 अप्रैल तक का समय मांगा था, लेकिन पुलिस ने मोहलत देने से इनकार करते हुए उन्हें 27 मार्च को दूसरा समन जारी किया और 31 मार्च को खार पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा। खार पुलिस हैबिटेट स्टूडियो से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज कर चुकी है। मामले से जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष पेश न होने के मामले में कामरा ने 25 मार्च को बताया कि वह अभी मुंबई से बाहर हैं, इस वजह से वह पुलिस के सामने उपस्थित नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि मुंबई आकर पुलिस के सामने पेश होने के लिए उन्हें एक सप्ताह का समय चाहिए। कुणाल कामरा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर हैबिटेट क्लब में हुई तोड़फोड़ की निंदा की और कहा कि वह अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे।
इस बीच कॉमेडियन को मद्रास हाई कोर्ट ने एक अप्रैल को अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी। अदालत ने उन्हें शर्तों के साथ सात अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दी है। कुणाल कामरा ने तमिलनाडु में अपने निवास का हवाला देते हुए अंतरराज्यीय जमानत मांगी थी। कामरा ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर बताया था कि वह फरवरी 2021 से तमिलनाडु से मुंबई चले गए। वह तमिलनाडु के निवासी हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा के बारे में चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मुंबई में किए हालिया प्रदर्शन के बाद उन्हें धमकियां मिल रही हैं और मामले को लेकर उन्हें चिंता है कि मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। उल्लेखनीय है कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने 23 मार्च की रात मुंबई के उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की, जहां कॉमेडियन का शो रिकॉर्ड किया गया था। कामरा पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बिना नाम लिए विवादित टिप्पणी का आरोप है। कामरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए पैरोडी सॉन्ग अपलोड किया था, जिसमें 'गद्दार' शब्द का इस्तेमाल किया गया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia