'द फैमिली मैन' 2 के ट्रेलर से दक्षिण भारत में बवाल! सोशल मीडिया पर बहिष्कार की मांग, यूजर्स बोले- तमिल नहीं आतंकी

ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस सीरीज के तमिल विरोधी होने के आरोप लग रहे हैं। उनका कहना है कि सीरीज में श्रीलंका में अपनी अधिकारों के लिए लड़ने वाले तमिल विद्रोहियों को आईएसआईएस से जोड़कर दिखाया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दमदार अभिनेता मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही विवादों में घिर गया है। खास कर दक्षिण भारत में इस ट्रेलर को लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। आपको बता दें, अमजेन कंपनी की वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ पर श्रीलंका में अपने हितों की लड़ाई लड़ने वाले तमिल विद्रोहियों का संबंध इस्लामिक आतंकी संस्था आईएसआईएस से जोड़ने को लेकर बवाल हो गया है।

ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस सीरीज के तमिल विरोधी होने के आरोप लग रहे हैं। उनका कहना है कि सीरीज में श्रीलंका में अपनी अधिकारों के लिए लड़ने वाले तमिल विद्रोहियों को आईएसआईएस से जोड़कर दिखाया है। यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि जानबूझकर तमिल की छवि को गलत दिखाया जा रहा है, लेकिन न तो इतिहास बदल सकता है और न ही मिट सकता है। तो किसी ने कहा कि तमिल लोगों ने हमेशा अधिकार के लिए लड़ा है और अब एमेजॉन को अनसब्सक्राइब करना चाहिए। इसके साथ ही साउथ के लोगों ने इस सीरीज पर रंगभेद का भी आरोप लगाया है।

आपको बता दें, 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन का प्रसारण 4 जून को होगा। बुधवार को सोशल मीडिया पर सीरीज के ट्रेलर को लॉन्च कर दिया गया है। सीरीज में मनोज बाजपेयी अपने पहले के किरदार में नजर आने वाले हैं, जबकि उनके अलावा प्रियमणि राज, शारिब हाशमी, सीमा विश्वास, दर्शन कुमार, शरद केल्कर, सनी हिंदुजा और श्रेया धनवंतरी भी अहम भूमिकाओं में हैं। दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी भी इस शो के साथ डिजिटल क्षेत्र में अपना डेब्यू करने वाली हैं।

सीरीज के निर्माता राज और डीके ने अपने एक संयुक्त बयान में कहा, "एक निर्माता के तौर पर हम ' फैमिली मैन' के बहु-प्रतीक्षित नए सीजन के ट्रेलर को आज साझा करने का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। हमने वादा किया था कि इस गर्मी के अंत तक सीजन को जारी कर दिया जाएगा। हमें इस बात की खुशी है कि हमने अपना वादा निभाया है। यह इंतजार 4 जून को खत्म होने वाला है क्योंकि श्रीकांत तिवारी एक रोमांचक कहानी के साथ अपनी वापसी कर रहे हैं । 'खतरे' को भी एक नए चेहरे, सामंथा अक्किनेनी के साथ पेश किया गया है, जिन्होंने एक बेहतरीन कास्ट के साथ शानदार ढंग से अपना काम किया है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia