न्यूयार्क से मुंबई लौटीं सोनाली बेंद्रे, कहा, पहले से बेहतर लेकिन कैंसर से बाकी है अभी जंग

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे न्यूयार्क में करीब 6 महीने तक कैंसर का इलाज करवाने के बाद घर वापस आ गई हैं। सोमवार को वह मुंबई पहुंच गईं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहीं बॉलिवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे स्वस्थ होकर वापस भारत लौट आई गई हैं। वो पिछले 6 महीने से न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रही थीं। मुंबई वापसी से पहले सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, “दूरियां हमें काफी कुछ सिखाती हैं। घर से दूर रहने के बाद मुझे यह अहसास हुआ कि मुझे कितने लोगों की कहानियों के बारे में पता चल रहा है। सभी अलग तरीके से अपनी जिंदगी की कहानी लिखने की कोशिश करते हैं, साथ ही सब संघर्ष भी कर रहे हैं। लेकिन कोई भी हार नहीं मानता है।”

मुंबई पहुंचने पर सोनाली के पति गोल्डी बहल ने कहा, “सोनाली की तबीयत ठीक है। फिलहाल के लिए उनका इलाज बंद हो गया हालांकि बीमारी वापस आ सकती है, ऐसे में रेगुलर चेकअप होते रहेंगे। क्योंकि यह एक ऐसी बीमारी है, जो कभी भी दोबारा वापस आ सकती है। इस समय सोनाली पूरी तरह स्वस्थ हैं, हमें इलाज के लिए वापस भी नहीं जाना पड़ेगा, लेकिन इस तरह की बीमारी के लिए सामान्य रूप से भी बीच-बीच में रूटीन चेकअप करवाते रहने होंगे।”

बता दें कि जुलाई में सोनाली बेंद्रे को हाईग्रैड कैंसर होने का पता चला था. इसके बाद से वे न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रही थीं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia