सिनेजीवन: दीपिका पादुकोण की पूर्व मैनेजर से NCB ने फिर की पूछताछ और फिल्म 'मेहंदी' के एक्टर फराज खान का निधन
सुशांत केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी की टीम ने दीपिका पादुकोण की एक्स मैनेजर करिश्मा प्रकाश से फिर पूछताछ की और बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के को-स्टार फराज खान ने 46 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।

ड्रग्स केस: एनसीबी ने दीपिका पादुकोण की पूर्व मैनेजर से फिर की पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी की टीम लगातार अभी भी कई नामी हस्तियों से पूछताछ कर रही है। इसी कड़ी में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एक्स मैनेजर करिश्मा प्रकाश ने आज एनीसीबी ने फिर पूछताछ की। बता दें, करिश्मा प्रकाश 12 बजे के करीब नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो के ऑफिस पहुंची। कोर्ट के आदेश के बाद एनसीबी करिश्मा प्रकाश से पूछताछ कर सकती है, लेकिन आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती है। बता दें एनसीबी ने करिश्मा प्रकाश को कुछ दिनों पहले पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन वह सामने नहीं आई थीं। करिश्मा प्रकाश के घर पर छापेमारी के दौरान 1.7 ग्राम ड्रग्स बरामद हुआ था जिसके बाद एनसीबी ने उन्हें समन भेजा था।

फिल्म 'मेहंदी' के एक्टर फराज खान का निधन
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के को-स्टार फराज खान ने 46 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। फराज खान काफी लंबे से हॉस्पिटल में भर्ती थे। उन्हें न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के कारण वेंटिलेटर पर रखा गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता को पिछले साल से लगातार हो खांसी की शिकायत थी और उनके सीने में इन्फेक्शन भी था। फराज के निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

आदित्य नारायण ने किया शादी का ऑफिशियल ऐलान
जाने माने संगीतकार उदित नारायण के बेटे और इंडियन आइडल के होस्ट रह चुके आदित्य नारायण ने अपनी शादी को लेकर ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। आदित्य नारायण ने अपनी दुल्हन के साथ शानदार तस्वीर भी शेयर की। इससे पहले तक आदित्य नारायण की शादी को लेकर तरह तरह की बातें हुई हैं। लेकिन सभी अफवाहों और खबरों को दरकिनार करते हुए आदित्य नारायण ने होने वाली पत्नी श्वेता अग्रवाल के साथ तस्वीर पोस्टर कर औपचारिक ऐलान कर दिया है।

हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग शुरू
सैफ अली खान, जैकलीन फर्नाडीज़, यामी गौतम, अर्जुन कपूर और जावेद जाफरी स्टारर फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग 4 नवंबर से शुरु कर दी गई है। फिल्म के फर्स्ट पोस्टर के साथ शूटिंग की घोषणा की गई है। रमेश तौरानी के प्रोडक्शन और पवन कृपलानी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को डलहौजी में शूट किया जा रहा है। फिल्म 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। दो दिनों पहले ही भूत पुलिस की पूरी स्टार कास्ट एक निजी विमान से डलहौजी पहुंचे थे।

बाहुबली और बाहुबली 2 भारत के सिनेमाघरों में फिर से होगी रिलीज
एसएस राजामौली की बहुचर्चित फिल्म सीरिज बाहुबली और बाहुबली 2 को भारत के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जा रहा है। थियेटर मालिकों को उम्मीद है कि ये फिल्में दर्शकों को बड़े स्क्रीन तक खींचने में सफल रहेगी। सीरिज की पहली फिल्म बाहुबली इस शुक्रवार यानि की 6 नवंबर को रिलीज होगी, जबकि बाहुबली 2 को अगले शुक्रवार यानि की 13 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। बाहुबली एक ऐसी फिल्म है, जिसने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की, बल्कि एक इतिहास बना दिया। इसने पूरे भारत के दर्शकों को एक दूसरे से जोड़ दिया। इस फिल्म सीरिज की अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग है। बाहुबली ने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड बना लिये थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia