सिनेजीवन: ड्रग्स केस में अर्जुन रामपाल तक पहुंची जांच की आंच और एक्शन सीन शूट करते समय घायल हुए आमिर खान!

सुशांत केस में ड्रग एंगल की जांच कर रही एनसीबी की टीम द्वारा गिरफ्तारियां जारी है। अब एनसीबी ने अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई को गिरफ्तार किया है और फिल्म लाल सिंह चड्ढा के कुछ एक्शन दृश्यों की शूटिंग के दौरान, आमिर खान को पसली में चोट लग गयी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

ड्रग्स केस: अर्जुन रामपाल तक पहुंचे NCB के हाथ!

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एंट्री हुई। इस मामले में अब तक 22 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड के कई स्टार्स से इस केस को लेकर पूछताछ भी हो चुकी हैं। अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। ताजा खबरों के मुताबिक सुशांत-रिया ड्रग्स केस में एनसीबी ने बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो एनसीबी ने उसके पास से हशीष और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स जब्त की हैं। ड्रग केस में ड्रग पेडलर्स की गिरफ्तारी होने से अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स की ड्रग डीलिंग में भूमिका सामने आई है। एनसीबी के अनुसार, अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स कई ड्रग पेडलर्स के संपर्क में था जो मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। इस बारे में बात करते हुए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने ईटाइम्स को बताया- 'आरोपी सुशांत-रिया मामले के ड्रग पेडलर्स के संपर्क में है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

'लाल सिंह चड्ढा' के एक्शन सीन शूट करने के दौरान घायल हुए आमिर खान!

आमिर खान इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए दिल्ली में हैं। बीते दिन करीना ने अपने सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए साझा किया था कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। वहीं, अब सेट पर मौजूद एक सूत्र ने बताया, "कुछ एक्शन दृश्यों की शूटिंग के दौरान, आमिर खान को पसली में चोट लग गयी है। हालांकि इस वजह से फिल्म की शूटिंग में कोई बाधा नहीं आई। अभिनेता ने बस अपनी स्थिति का जायजा लिया और कुछ ही समय में दवाइयों की मदद से शूटिंग फिर से शुरू कर दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

सुशांत को न्याय दिलाने के लिए 9 दिन व्रत रखेगा पोलैंड का ये बच्चा

जहां एक ओर सुशांत के फैंस अब तक उनके लिए जस्टिस की मांग को लेकर आवाज उठाते रहे हैं वहीं पोलैंड के zbigniew ( Bujji) नाम का बच्चा सुशांत को लेकर खबरों में है। दरअसल,पोलैंड के बच्चे ने सुशांत के लिए न्याय की उम्मीद लिए 9 दिनों के नवरात्रि दीक्षा रखने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी देते हुए बच्चे ने अपना एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में बच्चा कहता है- मैं क्रिश्चिन हूं पर नवरात्रि के अगले 9 दिन तक मैं वीगन ( किसी भी ऐनिमल प्रॉडक्ट का इस्तेमाल नहीं) बनने जा रहे हैं। इसके पीछे वजह बताते हुए उन्होंने कहा-मैं ऐसा इसलिए करने जा रहे हैं ताकि सुशांत सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत का सच जल्द सामने आए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

डीडीएलजे की 25वीं वर्षगांठ पर मनीष मल्होत्रा ने साझा की यादें

ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (डीडीएलजे) की मंगलवार को 25वीं सालगिरह है। ऐसे में लोकप्रिय फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, जिन्होंने फिल्म में कुछ स्टाइल ट्रेंड बनाए, इस फिल्म के प्रोजेक्ट पर काम करने को लेकर कई सारी यादें साझा कीं। मल्होत्रा ने फिल्म में काजोल की वेशभूषा को डिजाइन किया और उनके एथनिक सूट से लेकर चमकदार हरे रंग के लहंगे तक, जो उन्होंने 'मेहंदी लगा के रखना' गाने में पहना था, लगभग सभी वेशभूषा एक ट्रेंड बन गई थी।

मल्होत्रा ने कहा, "एक फिल्म के लिए सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा स्क्रिप्ट है। यह कहानी और निर्देशक की ²ष्टि होती है। फिल्म और उनके किरदारों के बारे में बहुत कुछ रीफ्रेशिंग था, ऐसे में कुछ नया करने का सुनहरा अवसर था। जब मैं फिल्म के प्रोजेक्ट में शामिल होता हूं तो हमेशा ²ढ़ रहता हूं। मैं ऐसा कुछ करना चाहता हूं, जो सबसे अलग हो और सभी पात्रों को एक ऐसा रूप दे जो लंबे समय तक ट्रेंड में रहे। जब आदि (निर्देशक आदित्य चोपड़ा) ने डीडीएलजे की स्क्रिप्ट सुनाई, तो हम इसके दीवाने हो गए।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

पाकिस्तानियों से परेशान होकर जन्नत मिर्जा ने छोड़ा देश

पाकिस्तान की जानी मानी टिक टॉक स्टा जन्नत ने पाकिस्तान छोड़ने का निर्णय लिया है। जन्नत का कहना है पाकिस्तान के लोगों की सोच अच्छी नहीं है। आपको बता दें, जन्नत टिक टॉक पर बहुत फेमस थी। जन्नत के टिक टॉक पर 10 मिलियन फॉलोअर्स थे। लेकिन भारत के बाद पाकिस्तान ने भी टिक टॉक को बैन कर दिया है। टिक टॉक के बैन होने के बाद जन्नत ने पाकिस्तान छोड़ने का निर्णय लिया है। जब एक फैन ने उनसे पूछा, "जन्नत तुम इस टेकस्ट का जवाब क्यों नहीं दे रही। तुम जापान क्यों शिफ्ट हो रही हो?" इसके जवाब में जन्नत ने कहा, "क्योंकि पाकिस्तान बहुत प्यारा और अच्छा है लेकिन पाकिस्तान के लोगों की mentality अच्छी नहीं।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia