सिनेजीवन: रकुल-करिश्मा से एनसीबी ने की पूछताछ और सुशांत के वकील ने दोहराया- ये सुसाइड नहीं मर्डर है

सुशांत केस में ड्रग एंगल की जांच के मामले में एनसीबी ने शुक्रवार को अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश और धर्मा प्रोडक्शंस के डायरेक्टर से पूछताछ की और सुशांत के वकील ने दोहराया ये सुसाइड नहीं मर्डर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

NCB ने रकुल, करिश्मा, धर्मा प्रोडक्शंस के डायरेक्टर से की पूछताछ

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग एंगल की जांच के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश और धर्मा प्रोडक्शंस के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद से पूछताछ की। एनसीबी के अधिकारियों ने कहा कि सबसे पहले रकुल एजेंसी के कार्यालय पहुंची और उसके बाद करिश्मा और क्षितिज पहुंचे। एनसीबी द्वारा कई लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त करने के बाद इन लोगों के कथित ड्रग चैट सामने आए थे। दीपिका, रकुल, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और अन्य को तलब किए जाने के दो दिन बाद मामले में ये प्रगति दखने को मिली। एनसीबी ने गुरुवार को सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा का बयान दर्ज किया था।

सुशांत सिंह राजपूत के वकील विकास सिंह का दावा- 200 फीसदी हत्या!

सुशांत सिंह राजपूत केस के वकील विकास सिंह की तरफ से बड़ा दावा किया जा रहा है। विकास सिंह के नाम से बने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर है। आपको बता दें कि ये अकाउंट वेरिफाइट नहीं है। फिलहाल ये विकास सिंह का ये मैसेज चर्चा में बना हुआ है। इस अकाउंट को सुशांत सिंह राजपूत का परिवार भी फॅालो कर रहा है। दूसरी तरफ टाइम नाउ की रिपोर्ट अनुसार विकास सिंह का कहना है कि एम्स के डॅाक्टरों को उन्होंने सुशांत की तस्वीरें भेजी थी। डॅाक्टरों ने ये कहा था कि यह मर्डर लग रहा है। विकास सिंह ने कहा था कि सुशांत की तस्वीरें उन्होंने काफी पहले भेजी थीं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

सुशांत केस - रिया चक्रवर्ती ने HC से कहा, 'सीबीआई को ट्रांसफर हो जांच

रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक के वकील ने गुरुवार को उच्च न्यायालय से कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले में नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को जांच शुरू करने का कोई अधिकार नहीं है। यह केस सीबीआई को ट्रांसफर होना चाहिए। हाईकोर्ट में अब जमानत याचिका पर 29 सितंबर को सुनवाई होगी। बता दें, रिया और शौविक ने 22 सितंबर को हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती पर 'ड्रग सिंडिकेट' के सदस्य होने का आरोप लगाया है। एजेंसी का कहना है कि रिया ही सुशांत सिंह राजपूत के लिए कथित तौर पर कम मात्रा में ड्रग्स खरीदती थीं। रिया ने अपनी याचिका में कहा कि एनसीबी के केस में साफ है कि सिर्फ सुशांत कंज्यूमर थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

दिग्गज गायक एस.पी. बालासुब्रमण्यम का निधन

प्रसिद्ध पाश्र्व गायक और पद्म पुरस्कार से सम्मानित एस.पी. बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को कोविड-19 से निधन हो गया। उनके बेटे एस.पी. चरण ने यह जानकारी दी। गायक ने पांच दशकों की अवधि में 16 भाषाओं में 40,000 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए। एमजीएम हेल्थकेयर के बाहर मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में चरण ने कहा कि बालासुब्रमण्यम का निधन अपराह्न 1.04 बजे हुआ और उपचार और सेवा के लिए अस्पताल के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। अस्पताल ने कहा था, "पिछले 24 घंटों में उनकी हालत काफी ज्यादा बिगड़ गई है, जिसके चलते आगे भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम को बढ़ाए जाने की जरूरत पड़ सकती है। हालत बेहद नाजुक है। एमजीएम में विशेषज्ञों की टीम उनकी सेहत पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं।"

किसानों का भारत बंद, समर्थन में आए दिलजीत दोसांझ

कृषि बिल के खिलाफ पूरे देश में किसानों ने प्रदर्शन किया। पंजाब और हरियाणा के किसान भी तीन अहम कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं। हालांकि अब किसानों के समर्थन में कुछ सितारों के नाम भी शामिल हुए हैं जो कि उनका विरोध कर रहे हैं। उन्ही मे से एक हैं अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ जिनका एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में उन्होने किसानों का समर्थन किया है। उन्होने लिखा है.. '25 सितंबर, हम सभी लोग किसान समुदाय के साथ खड़े हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia