सिनेजीवन: ड्रग्स केस में सारा, रकुल, श्रद्धा से होगी पूछताछ और बॉलीवुड के बारे में खुलकर बोले नवाजुद्दीन

ड्रग्स मामले में अभिनेत्री सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर को एनसीबी की टीम जल्द ही समन भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए बुला सकती है और एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड के बारे में खुलकर बात की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ड्रग्स केस: सारा, रकुल और श्रद्धा कपूर को समन भेजेगी NCB

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस के ड्रग्स मामले में 8 सितंबर को एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया था। रिया को गिरफ्तार करने के बाद एनसीबी ने इस मामले की तेजी से जांच करनी शुरू कर दी थी। जिसके बाद ड्रग्स मामले में सारा अली खान,रकुलप्रीत सिंह, सिमोन खंबाटा और श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया। इसके अलावा एनसीबी ने 25 और बॉलीवुड स्टार्स के भी नाम लिए थे। रिया ने पूछताछ के दौरान इनके नाम लिए थे। एनसीबी अब सारा, रकुल,सिमोन और श्रद्धा को जल्दी समन भेज सकती है। रिपोर्टस् के अनुसार, एनसीबी सारा, रकुल, सिमोन और श्रद्धा को समन भेजने की तैयारी कर रही है। इन सभी एक्ट्रेसेस को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

बॉलीवुड के बारे में खुलकर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से नेपोटिज्म का मुद्दा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। नेपोटिज्म के साथ-साथ अब ड्रग एंगल और अनुराग कश्यप पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप के कारण सोशल मीडिया बवाल मचा हुआ है। हाल ही में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस बारे में खुलकर बात की है। नवाजुद्दीन ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा-काफी समय से बॉलीवुड के बारे में केवल गलत बातें की जा रही हैं जो कि नहीं होनी चाहिए। अगर बॉलीवुड के बारे में केवल नेगेटिव बातें ही होंगी तो यहां कोई भी नया टैलेंट नहीं आएगा। 'बॉलीवुड की अच्छी बात ये है कि यहां सभी लोग अपने विचार खुलकर रखते हैं। हालांकि अगर खुलकर बात रखने में इंडस्ट्री के खिलाफ केवल नकारात्मक बातें ही होंगी तो यहां आने वाला नया टैलेंट अपना इरादा बदल लेगा।

'गेंदा फूल' ने 550 मिलियन व्यूज का आंकडा किया पार

गेंदा फूल की सुपर सफलता पर जैकलीन फर्नांडिस ने कहा कि हमने हाल ही में 550 मिलियन व्यूज का आंकडा पार किया हैं और यह बेहद उत्साहदायी है। जैकलीन 2020 में बैक टू बैक सॉन्ग रिलीज की हैं और एक गाना जिसने इंटरनेट पर पूरी तरह से धूम मचा दी है, वह है गेंदा फूल जहां, जैकलीन को बंगाली अवतार और उनके हुक स्टेप के साथ देखा गया, जिसने हमारे दिल को चुरा लिया है। इस गीत को पुरी दुनियाभर से प्यार मिल रहा है और अब 550 मिलियन व्यूज का आंकडे को पार कर गया है और अभी भी यह आंकडे लगातार बढ रहे है।

अनुराग कश्यप के समर्थन में आईं महिलाओं को इस फिल्म निर्माता ने सराहा

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर अभिनेत्री पायल घोष द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोप के बाद कई महिलाएं कश्यप के समर्थन में सामने आई हैं। इसमें उनकी पूर्व पत्नियां आरती बजाज और अभिनेत्री कल्कि कोचलिन समेत अभिनेत्री तापसी पन्नू और माही गिल आदि शामिल हैं। फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने सोमवार को सोशल मीडिया पर महिलाओं के इस कदम की सराहना की। सिन्हा ने अपने सत्यापित अकाउंट से ट्वीट कर कहा, "महिलाओं को अपने समकक्षों का बचाव करने के लिए कदम बढ़ाते हुए देखना अच्छा लग रहा है। आप सबका धन्यवाद। यह वह समय है, जब आपने सुनिश्चित किया कि मी टू कैंपेन को एक राजनीतिक टूल नहीं बनने देंगी। इस ट्वीट के माध्यम से आप सभी को प्यार भेज रहा हूं।"

राघव ने क्यों किया निगेटिव रोल, खद किया खुलासा

अभिनेता व डांसर राघव जुयाल ने वेब सीरीज 'अभय 2' में विलेन की भूमिका निभाई है। इस निगेटिव रोल को निभाने के लिए उन्होंने कैसे खुद को तैयार किया, इसका उन्होंने खुलासा किया। राघव ने कहा, "एक अभिनेता के लिए संदर्भो को देखना बहुत खतरनाक होता है, क्योंकि अभिनय से मतलब किसी के व्यक्तिगत अनुभव से है कि वह उस विशेष क्षण में कैसा महसूस करता है और चरित्र के साथ कितनी सहानुभूति रखता है।" 'एबीसीडी 2' के अभिनेता ने कहा, "मेरे मुताबिक, एक व्यक्ति न केवल शिल्प के बारे में सीखता है, बल्कि अभिनय करते समय वह खुद के बारे में काफी कुछ सीखता और अनुभव करता है। कई बार हम ऐसे रोल निभाते हैं, जिनके बारे में हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा होता है। उदाहरण के लिए, जो चरित्र मैंने निभाया है, वह मुझसे अलग है, ऐसे में मुझे उसके काम और प्रतिक्रियाओं को समझने के लिए एक समानांतर विचार प्रक्रिया रखनी पड़ी।" 8 एपिसोड की इस सीरीज में एक इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर के रूप में कुणाल खेमू नजर आते हैं। केन घोष द्वारा निर्देशित यह शो जी5 पर दिखाया जा रहा है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia