सिनेजीवन: 'सत्यप्रेम की कथा' का नया ट्रैक रिलीज और जानें शादी के सवाल पर क्या बोलीं कंगना रनौत?

कार्तिक आर्यन के साथ मिलकर मीट ब्रदर्स ने फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' से 'गुज्जू पटाखा' नामक एक नया ट्रैक जारी किया है और फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ के प्रमोशन के दौरान कंगना ने शादी को लेकर अपने प्लान के बारे में भी बात की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शादी के सवाल पर कंगना रनौत क्या बोलीं?

फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ के प्रमोशन के दौरान कंगना ने शादी को लेकर अपने प्लान के बारे में भी बात की है। एएनआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कंगना,नवाजुद्दीन और अवनीत कौर नजर आ रहे हैं। कंगना से सवाल पूछा जाता है कि पहले ‘तनु वेड्स मनु’ और अब आ गई ‘टीकू वेड्स शेरू’, रियल लाइफ में कंगना वेड्स …. कब देखने को मिलेगा? इसपर कंगना ने जवाब दिया,”हर एक चीज का एक वक्त होता है और अगर मेरी लाइफ में वो वक्त आना हो तो वो भी आएगा। आगे कंगना के परिवार को लेकर सवाल किया गया कि वह अपनी मां से तेल मालिश कराती हैं, अपनी बहन के बच्चों को खिलाती हैं। उनमें एक मां है। इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि हां उनमें एक मां है। ऐसा नहीं है कि उन्हें शादी नहीं करनी। मैं चाहती हूं कि मैं शादी करूं और मेरी फैमिली हो, लेकिन मैंने कहा न कि हर चीज का एक वक्त होता है।”

'सत्यप्रेम की कथा' का नया ट्रैक 'गुज्जू पटाखा' रिलीज, कार्तिक और मीट ब्रदर्स ने साथ किया काम

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन के साथ मिलकर मीट ब्रदर्स ने एक्टर की आने वाली फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' से 'गुज्जू पटाखा' नामक एक नया ट्रैक जारी किया है। इस ट्रैक को कार्तिक आर्यन के डांस मूव्स, स्वैग, शानदार सेट डिजाइन और ब्राइट टेक्सचर और ग्रैंड विजुअल के साथ आगे बढ़ाया गया है। इन सभी चीजों ने मिलकर ट्रैक को एक और चार्टबस्टर के रूप में स्थापित किया है, जो दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर देगा। गाने में, कार्तिक को चार अलग-अलग दूल्हे के आउटफिट में देखा जा सकता है। 'गुज्जू पटाखा' के टीजर ने दर्शकों को 'दुल्हे की एंट्री' के सभी वाइब्स से परिचित कराया, गाना जश्न के मूड के लिए एकदम सही च्वॉइस है।

गाने के बारे में पूछे जाने पर मीट ब्रदर्स के मनमीत सिंह ने कहा, गुज्जू पटाखा' दूल्हे की एंट्री वाला डांस ट्रैक है, जो फिल्म में कार्तिक आर्यन का एंट्री सॉन्ग भी है। यह पहली बार है जब हमने कार्तिक के साथ काम किया है। हम एक ही शहर ग्वालियर के हैं और एक ही प्राइमरी स्कूल सेंट पॉल के भी। इसलिए हमारे बीच एक इमोशनल बॉन्डिंग है। हम इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। अपकमिंग म्यूजिकल रोमांस ड्रामा, जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी, 'भूल भूलैया 2' के बाद कार्तिक और कियारा आडवाणी दूसरी बार साथ नजर आएंगे। साजिद नाडियाडवाला द्वारा शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा के साथ निर्मित, 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

सनी लियोनी 'बिग बॉस ओटीटी' सीजन 2 में आएंगी नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी, जिनकी फिल्म 'केनेडी' ने हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल में धमाल मचाया, 'बिग बॉस ओटीटी' सीजन 2 में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस शो के 5वें सीजन के दौरान टीवी काउंटरपार्ट में एक कंटेस्टेंट थीं, जहां से उन्होंने अपनी बॉलीवुड जर्नी शुरू की थी। बिग बॉस में अपनी एंट्री को लेकर सनी लियोन ने कहा, 'बिग बॉस ओटीटी' में आना मेरे लिए घर वापसी जैसा होगा। यह मेरे करियर के महत्वपूर्ण मोड़ में से एक है। मैं शो को करीब से देख रही हूं और इसे अगले लेवल पर ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। तो, इंतजार करें और देखें, मौसम बदलने वाला है।

'बिग बॉस' सीजन 5 में आने के बाद, सनी ने कुछ गानों और फिल्मों में काम किया। शो के फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि क्या सनी लियोनी सरप्राइज कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री कर रही हैं या वह सिर्फ बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ को-होस्ट होंगी। 'बिग बॉस ओटीटी' सीजन 2 स्ट्रीमिंग के लिए 17 जून से जियोसिनेमा पर उपलब्ध होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

'कंधार' में एंट्री शॉट मेरे लिए सबसे कठिन सीन्स में से एक : अली फजल

जेरार्ड बटलर और अली फजल स्टारर हॉलीवुड एक्शन-स्पाई थ्रिलर फिल्म 'कंधार' में कई तरह के एक्शन सीक्वेंस हैं। इसमें बहुत सारे स्टंट वर्क हैं। अली के कई स्टंट सीन थे और इनमें से एक स्टंट बहुत मुश्किल था। स्टंट की शूटिंग के बारे में बताते हुए, अली फजल ने कहा: कंधार की शूटिंग के दौरान मुझे सबसे कठिन सीन्स में से एक की शूटिंग याद है और मुझे लगता है कि मेरे लिए सबसे आइकोनिक शॉट मेरी एंट्री थी। इस सीन में एक हेलिकॉप्टर समुद्र के ऊपर उड़ रहा है। और उसके उतरने से ठीक पहले मैंने दरवाजा खोला और बाहर कूदा। फिर चलती हुई वैन में बैठ गया। यहां हम भाग जाते हैं और फिर वैन घाटी में जाती है और रुक जाती है। मैं वैन से उतरता हूं और बाइक पर बैठ जाता हूं। इस सीन में मुझे रेत पर चलती हुई बाइक से टर्न लेते समय उतरना है और फिर दूसरी दिशा में भागना है।

उन्होंने आगे कहा: और वह शायद सबसे कठिन शॉट्स में से एक था जिसका मैं फिल्म में हिस्सा था। यह सब बैक टू बैक था, रेत पर चलती बाइक पर सीधा रास्ता रखना सबसे कठिन था। मैं अपना संतुलन बनाए रखने और बाइक को स्थिर रखने की कोशिश कर रहा था। जिस तरह से यह बनी उससे मैं खुश हूं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

'शेरनी' कहने पर शर्लिन चोपड़ा ने फैंस को दिया धन्यवाद

शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में अपना रैप सॉन्ग 'ये करते हैं जज' रिलीज किया और इसके लॉन्च के मौके पर उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया, जो उन्हें 'शेरनी' कहते हैं। गाने के जरिए एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अब तक के अपने सफर के बारे में बताया है। अपने सॉन्ग लॉन्च के मौके पर उन्होंने एक्सक्लूसिव तौर पर इसके बारे में बात की और कहा, मेरा रैप सॉन्ग 'ये करते हैं जज' इंडस्ट्री में मेरी अपनी यात्रा है। आज मैं जो कुछ भी हूं अपनी यात्रा की वजह से हूं। पहले मैं डरती थी, दूसरों की राय सोचती थी लेकिन आज मेरे चाहने वाले और शुभचिंतक मुझे शेरनी कहते हैं। आज मैं बिना किसी डर के हर बात पर अपनी राय देती हूं और ये हिम्मत मुझे अपने सफर से मिली है।

उन्होंने आगे कहा, मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मेरे साथ बुरा व्यवहार किया, जिन्होंने मुझे परेशान किया। उन्हीं की वजह से मैं अपने सफर में यहां तक आई हूं और आज यहां तक पहुंची हूं। गाने को उनके फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, अगर गाने में वास्तविकता नहीं होती, तो कोई भी इससे जुड़ नहीं पाता। लोग इससे जुड़ रहे हैं क्योंकि आज की दुनिया में हर किसी को जज किया जाता है। हमें हमारे कपड़ों, हमारे पैसे, हमारे धर्म और हमारी जाति से जज किया जाता हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia