Oscars 2025: 97वें ऑस्कर अवॉर्ड का ऐलान, जानें किसे मिला कौन सा अवॉर्ड?

ऑस्कर 2025 अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आयोजित किए गए। बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जो सलडाना ने अपने नाम किया है। उन्हें ये पुरस्कार एमीलिया परेज के लिए मिला है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आज 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने बेस्ट एनिमेटेडे फीचर फिल्म केटेगरी, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेसेस समेत कई केटेगरी में अवॉर्ड्स दिए।

हॉलीवुड एक्टर किरन कल्किन ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर में अवॉर्ड जीता है। फिल्म ‘फ्लो’ ने भी एकेडमी अवॉर्ड्स के मंच पर अपना जलवा दिखाया है और बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म केटेगरी के अवॉर्ड्स को अपने नाम कर लिया है।

विनर्स की पूरी लिस्ट

  • बेस्ट पिक्चर- अनोरा

  • बेस्ट एक्टर लीड रोल- एड्रियन ब्रॉडी (फिल्म: द ब्रुटलिस्ट)

  • बेस्ट एक्ट्रेस- मिकाएला मैडिसन (फिल्म: अनोरा)

  • बेस्ट डायरेक्टर- सियान बेकर (फिल्म: अनोरा)

  • बेस्ट एक्शन लाइव शॉर्ट फिल्म- आई एम नॉट अ रोबोट

  • बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- आई एम स्टिल हियर

  • बेस्ट सिनेमाटोग्राफी- द ब्रुटलिस्ट

  • ओरिजिनल स्कोर- द ब्रुटलिस्ट

  • डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- नो अदर लैंड

  • डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द ओनली गर्ल इन द आर्केस्ट्रा

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- जोई सल्डाना (फिल्म: एमिलिया पेरेज)

  • बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- एल माल (फिल्म: एमिलिया पेरेज)

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- किरन कल्किन (फिल्म: द रियल पेन)

  • बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- फ्लो

  • बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- इन द शैडो ऑफ द साइप्रेस

  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- पॉल ताजेवेल (फिल्म: विकेट)

  • बेस्ट स्क्रीनप्ले- अनोरा

  • बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले- पीटर स्ट्रॉघन (फिल्म: कॉन्क्लेव)

  • फिल्म एडिटिंग- अनोरा

  • बेस्ट साउंड- ड्यून: पार्ट 2

  • बेस्ट वीएफएक्स- ड्यून: पार्ट 2


आपको बता दें, ऑस्कर फिल्मी दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है। ये अवॉर्ड हर साल एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज की तरफ से दिया जाता है। साल 2023 में प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म केटेगरी में अवॉर्ड जीता था।

इस बार भी गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ इस अवॉर्ड को अपने नाम करने की रेस में थी। ये बेस्ट एक्शन लाइव फिल्म केटेगरी में नॉमिनेटे हुई थी। इस केटेगरी में ‘आई एम नॉट अ रोबोट’ फिल्म ने बाजी मार ली है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia