सिनेजीवन: नए साल पर रिलीज होगी ओटीटी सीरीज 'गुनाह 2' और 'KRK को पीटना चाहते थे Kapil Sharma', मीका सिंह का खुलासा
मिका सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक समय पर कपिल शर्मा, सोशल मीडिया पर्सनालिटी कमाल आर खान से इतने नाराज हो गए थे और एक्शन-ड्रामा स्ट्रीमिंग सीरीज 'गुनाह' दूसरे सीजन के साथ वापसी को तैयार है।

मीका सिंह ने किया खुलासा - KRK को पीटना चाहते थे Kapil Sharma
मिका सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक समय पर कपिल शर्मा, सोशल मीडिया पर्सनालिटी कमाल आर खान (KRK) से इतने नाराज हो गए थे कि उन्होंने उसे पीटने का मन बना लिया था। मिका ने बातचीत में बताया कि कपिल को जब पता चला कि KRK उनके पड़ोसी हैं, तो वह इतने गुस्से में थे कि उन्होंने KRK के घर जाकर हंगामा किया। मिका सिंह ने कहा, 'यह घटना करीब 2012-2013 की है। कपिल पाजी KRK से बहुत परेशान थे। जब उन्हें पता चला कि KRK मेरे पड़ोसी हैं, तो कपिल चाहते थे कि मैं उन्हें रात को KRK के घर ले जाऊं और उनकी पिटाई कर दूं। मैंने उन्हें ऐसा न करने की विनती की, लेकिन हम रात के 4-5 बजे के करीब KRK के घर गए। वह घर पर नहीं थे, उनका स्टाफ बाहर आया, तो मैंने कपिल से कहा कि अब बस है। इसके बाद कपिल ने KRK के घर के कांच तोड़े और हंगामा किया।'
मिका ने एक और किस्सा साझा करते हुए बताया कि हनी सिंह ने भी KRK के साथ बदतमीजी की थी। मिका के मुताबिक, 'हनी सिंह शायद अब यह याद न करें, लेकिन KRK ने हनी सिंह के बारे में कुछ कहा था। हनी बहुत गुस्से में थे और मुझसे कहा, 'पाजी यह ऐसा ऐसा बोलता है।' आयुष्मान खुराना, कपिल शर्मा भी KRK से बहुत नाराज थे। तो मैंने हनी से कहा कि हम उसे दुबई जाकर मिलते हैं, और हम दोनों नशे में होने का नाटक करेंगे। वह हमें गाली देगा, लेकिन हम जो चाहें उसके साथ करेंगे। अगले दिन KRK ने हमें बताया कि हमने उसके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया। मैंने उसे कहा कि मुझे कुछ याद नहीं क्योंकि हम नशे में थे। हम उसके बाल भी खींच रहे थे।'
नए साल पर रिलीज होगी ओटीटी सीरीज 'गुनाह 2'
एक्शन-ड्रामा स्ट्रीमिंग सीरीज 'गुनाह' दूसरे सीजन के साथ वापसी को तैयार है। दावा है कि इस सीजन में रोमांच का डोज हाई होगा। सीरीज में गश्मीर महाजनी, सुरभि ज्योति, दर्शन पांड्या और शशांक केतकर अहम भूमिका में हैं। शो के बारे में अभिमन्यु का किरदार निभाने वाले गश्मीर महाजनी ने कहा, " ‘गुनाह’ सीजन 2 में अभिमन्यु का सफर असाधारण है। इस बार संघर्ष अधिक गहरे हैं और उसकी कमजोरियां उजागर हुई हैं, यह दिखाना चुनौतीपूर्ण और फायदेमंद दोनों रहा।" उन्होंने आगे कहा, "इस सीजन में रिश्तों के बीच होने वाले खटपट और बड़े फैसलों को दिखाया गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक उसके किरदार की जटिलताओं और भावनात्मक गहराई के साथ खुद को जोड़ पाएंगे।“ तारा का किरदार निभाने वाली सुरभि ज्योति ने कहा, " पहले सीजन ने तारा की दुनिया से उसके संघर्ष, उसके रिश्ते और उसकी पसंद से दुनिया को परिचित कराया। लेकिन सीजन 2 बिल्कुल नए स्तर पर है। ज्योति ने बताया, "दूसरे सीजन में तारा को ऐसी परिस्थितियों में डाल दिया जाता है, जो चुनौतियों से भरी है। अभिमन्यु के साथ उसके रिश्ते काफी संवेदनशील हैं। मुझे लगता है कि जिसने भी कभी प्यार किया है या फिर अपराधबोध से जूझा है वो इससे जुड़ सकता है। मैं दर्शकों तक ये पहुंचाने को उत्साहित हूं। यह सीजन भावनात्मकता के साथ आश्चर्य से भरा है।“ निर्देशक अनिल सीनियर ने कहा, “ नया सीजन सिर्फ बदले और धोखे के बारे में नहीं है। यह कहानी सीमाओं को तोड़ती है और नए अनुभव के साथ रोमांच, चुनौतियां पेश करती है। मैं सीजन 2 को लेकर बहुत उत्साहित हूं और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता।" 'गुनाह' सीजन 2, 3 जनवरी, 2025 को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगा।
संध्या थिएटर भगदड़ मामला, अल्लू अर्जुन वर्चुअली कोर्ट में पेश, अंतरिम जमानत बरकरार
अभिनेता अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर भगदड़ मामले में शुक्रवार को नामपल्ली कोर्ट में वर्चुअली पेश हुए। उनकी अंतरिम जमानत बरकरार रहेगी। वहीं, रिमांड पर सुनवाई अब 10 जनवरी को की जाएगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अल्लू अर्जुन अदालत में वर्चुअल मोड में पेश हुए। अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर शो के दौरान हुई भगदड़ के सिलसिले में दर्ज मामले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। नामपल्ली कोर्ट ने अभिनेता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उनके वकीलों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसने उन्हें उसी दिन अंतरिम जमानत दे दी थी। हाई कोर्ट ने उन्हें नियमित जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जाने को कहा था। मामले में आरोपी नंबर 11 नामित अभिनेता को अगले दिन चंचलगुडा जेल से रिहा कर दिया गया था। अभिनेता के 14 दिनों की न्यायिक हिरासत की अवधि 27 दिसंबर को खत्म हुई थी।
59 के हुए सलमान खान , परिवार संग दिखे 'भाईजान'
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान शुक्रवार को 59 साल के हो गए। अभिनेता ने परिजनों के बीच अपना जन्मदिन मनाया। इस जश्न से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं। सलमान खान के फैनक्लब ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को साझा किया, जिसमें से एक में सलमान खान केक काटते हुए नजर आए। दूसरी तस्वीर में सलमान अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ पोज देते दिखे। वहीं, वीडियो में उनके बहनोई आयुष शर्मा और अभिनेता की खास दोस्त यूलिया वंतूर भी जश्न में दिखीं। बता दें, सलमान खान के 59वें जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को रिलीज होने वाला 'सिकंदर' का टीजर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की वजह से टल चुका है। टीजर की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।
एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में तैयार एक्शन-थ्रिलर का टीजर अब 28 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर ऑनलाइन प्रीमियर के लिए तैयार है। यह जानकारी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के आधिकारिक एक्स हैंडल द्वारा दी गई। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के अनुसार, "हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन के मद्देनजर, हमें यह घोषणा करते हुए खेद है कि सिकंदर के टीजर की रिलीज को टाल दिया गया है। अब यह 28 दिसंबर की सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर सामने आएगा। साजिद नाडियाडवाला ने आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' का हाल ही में सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया था। साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म का निर्माण किया है। वहीं, एआर मुरुगादॉस ने निर्देशन किया है। सलमान खान की फिल्म को एक्शन, ड्रामा और इमोशन का मिश्रण बताया जा रहा है। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की, जिनका 26 दिसंबर को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया ।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia