सिनेजीवन: पंचतत्व में विलीन पंकज उधास, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

मशहूर सिंगर पंकज उधास का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। लंबी बीमारी के बाद उनका सोमवार को निधन हो गया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पंचतत्व में विलीन पंकज उधास, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

मशहूर सिंगर पंकज उधास का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। पंकज उधास के अंतिम संस्कार में मुंबई पुलिस द्वारा उन्हें आखिरी सलामी दी गई। पंकज उधास का अंतिम संस्कार वर्ली के शमशान घाट पर किया गया। उन्हें तिरंगे से लपटा गया था।

पंकज उधास के अंतिम संस्कार में उनकी पत्नी फरीदा और बेटियां पहुंची। दोनों बेटियां मां को संभालती नजर आईं। फिल्म मेकर विशाल भारद्वाज पत्नी रेखा के साथ पंकज उधास के अंतिम संस्कार में पहुंचे। इसके अलावा कई सेलेब्स भी अंतिम विदाई देने पहुंचे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

70.7 करोड़ भारतीय इंटरनेट यूजर्स उठा रहे ओटीटी एंटरटेनमेंट सर्विस का आनंद

भारत में करीब 86 प्रतिशत इंटरनेट यूजर्स (70.7 करोड़) ओटीटी ऑडियो-वीडियो सर्विसेज का आनंद उठा रहे हैं। यह खुलासा मंगलवार को जारी की गई एक रिपोर्ट में हुआ है। इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई), मार्केटिंग डेटा और एनालिटिक्स कंपनी कांतार ने संयुक्त रूप से 'इंटरनेट इन इंडिया रिपोर्ट 2023' तैयार की है। रिपोर्ट से पता चला कि बढ़ोतरी मुख्य रूप से गैर-पारंपरिक उपकरणों जैसे- स्मार्ट टीवी, स्मार्ट स्पीकर, फायरस्टिक्स, क्रोमकास्ट, ब्लू-रे आदि से संचालित है। रिपोर्ट के अनुसार, कुल मिलाकर पूरे भारत में 2021-23 के बीच इनमें 58 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई।

आईएएमएआई के चेयरमैन और ड्रीम स्पोर्ट्स के को-फाउंडर हर्ष जैन ने कहा, '''इंटरनेट इन इंडिया', आईसीयूबीई-2023 अध्ययन पर आधारित है, जिसमें लक्षद्वीप को छोड़कर भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 90,000 से अधिक घरों को शामिल किया गया है। यह देश में इंटरनेट के उपयोग का सबसे बड़ा सर्वे है।'' उन्होंने यह रिपोर्ट जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में इंडिया डिजिटल समिट-2024 के उद्घाटन सत्र में जारी की। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पारंपरिक लीनियर टीवी (18.1 करोड़) की तुलना में अधिक लोग केवल इंटरनेट उपकरणों (20.8 करोड़) पर वीडियो कंटेंट तक पहुंच रहे हैं। इंटरनेट के अन्य टॉप यूज के मामलों में कम्युनिकेशन (62.1 करोड़ यूजर्स) और सोशल मीडिया (57.5 करोड़ यूजर्स) शामिल हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीण भारत के यूजर्स इन सभी उपयोग-मामलों को चला रहे हैं, जो प्रत्येक उपयोग के मामले के लिए यूजर्स आधार का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है। भारत में इंटरनेट की बढ़ती पहुंच 80 करोड़ के नए मील के पत्थर को पार कर गई है। साल 2023 में कुल एक्टिव इंटरनेट यूजर्स 82 करोड़ तक पहुंच गए हैं, जिसका मतलब है कि पिछले साल 55 प्रतिशत से अधिक भारतीयों ने इंटरनेट का उपयोग किया है। इनसाइट्स के पुनीत अवस्थी ने रिपोर्ट के प्रमुख आंकड़े पेश करते हुए कहा, ''देश भर में इंटरनेट की पहुंच सालाना आधार पर 8 प्रतिशत की मामूली दर से बढ़ी। ग्रामीण भारत (44.2 करोड़) का स्पष्ट बहुमत कुल उपयोगकर्ता आधार का लगभग 53 प्रतिशत से ज्यादा है।'' सबसे कम इंटरनेट यूजर्स आधार वाले राज्यों में भी हाई ग्रोथ रेट के संकेत मिले हैं। झारखंड में 46 प्रतिशत और बिहार में 37 प्रतिशत इंटरनेट यूजर्स बढ़े हैं, जो झारखंड में 12 और बिहार में 17 प्रतिशत की औसत वृद्धि दर दिखा रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बेटी की तस्वीर, कहा- समय कितनी जल्दी बीत जाता है

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती मैरी की तस्वीरें साझा करने के बाद बीते वक्त में चली गईं। अभिनेत्री ने कहा कि समय कितनी तेजी से बीत जाता है। प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अपनी निजी और पेशेगत जिंदगी से जुड़ी हर घटनाओं को सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेत्री द्वारा साझा की गई तस्वीरें आपको देखने को मिल जाएंगी। प्रियंका पहली तस्वीर में अपनी बेटी के साथ एक कंबल में आलिंगनबद्ध अवस्था में दिख रही हैं।

वहीं, प्रियंका अपनी दूसरी तस्वीर में क्लोज अप पोज में दिख रही हैं और मालती के छोटे-छोटे हाथ कंबल से बाहर आते हुए दिख रहे हैं। प्रियंका की नन्ही परी के नन्हे हाथ अभिनेत्री के गालों को स्पर्श करते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है कि 'समय कितनी जल्दी बीत जाता है।' गौरतलब है कि प्रियंका और निक 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। 2022 में कपल को पहला बच्चा हुआ था। वहीं, अगर अभिनेत्री के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो 'हेड्स ऑफ स्टेट' पर काम कर रही हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

मुझे नहीं लगता मैं पूरी तरह से साफ-सुथरे व नेक इंसान का किरदार निभा सकता हूं : इमरान हाशमी

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी का कहना है कि वह स्क्रीन पर पूरी तरह से साफ-सुथरे, नेक इंसान की भूमिका नहीं निभा सकते हैं। एक्टर जल्द ही अपकमिंग स्ट्रीमिंग सीरीज 'शोटाइम' में दिखाई देंगे। एक्टर ने इसके पीछे का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि एक एक्टर के रूप में उनकी इमेज के कारण ऐसी भूमिकाएं उनके लिए पेचीदा हैं। इमरान हमेशा से ही अपने एंटी हीरो किरदारों में माहिर रहे हैं। इमरान हाशमी शोटाइम में ग्रे शेड्स वाले एक अन्य किरदार रघु खन्ना की भूमिका में सहजता से ढल गए हैं।

वेब सीरीज में महिमा मकवाना, मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन, विशाल वशिष्ठ, नीरज माधव, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी हैं। इसी बारे में बात करते हुए इमरान हाशमी ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि मैं कम से कम अपनी स्क्रीन इमेज के हिसाब से पूरी तरह से साफ-सुथरे, नेक इंसान का किरदार निभा सकता हूं। इसका कुछ हिस्सा मेरे दिखने के तरीके के कारण है। लोगों को लगता है कि हमेशा कुछ न कुछ गड़बड़ होती रहती है और मेरी पहली फिल्म से ऐसा नहीं है कि मैंने इन भूमिकाओं को चुना है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia