सतीश कौशिक की मौत की वजह का हुआ खुलासा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने! जानें रिपोर्ट में क्या है?

पोस्टमोर्टम रिपोर्ट के मुताबिक सतीश कौशिक के बॉडी पर चोट के कोई निशान नहीं हैं। शुरूआती जांच में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट सामने आई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक के शव का दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमर्टम किया गया है, जिसकी रिपोर्ट सामने आई है। न्यूज एजेंसी ANI ने अपने सूत्रों के दवाले से बताया है कि रिपोर्ट में बॉडी पर चोट के कोई निशान नहीं हैं। शुरूआती जांच में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट सामने आई है। पोस्टमार्टम में भी इस बात की पुष्टि हुई है और मौत की वजह हार्ट अटैक ही सामने आई है।

आपको बता दें, मशहूर अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, कॉमेडियन और पटकथा लेखक सतीश कौशिक का बीती रात करीब 2.30 बजे गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। 66 साल के सतीश कौशिक के शव का आज दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया। अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर पोस्टमॉर्टम की क्या जरूरत थी? आपको बता दें, कहा जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन फोर्टिस के डॉक्टरों को इसमें संशय था। यही वजह है कि सतीश कौशिक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया।


सतीश कौशिक हिंदी सिनेमा के दिग्गज मशहूर अभिनेता, कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर, निर्देशक और निर्माता थे। उनका जन्म हरियाणा में हुआ था। बॉलीवुड काम शुरू करने से पहले उन्होंने थिएटर में काम किया था। सतीश कौशिक को अभिनेता के रूप में 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया के कैलेंडर से पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने 1997 में दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर का किरदार निभाया था। इस फिल्म से उन्हें खूब शोहरत मिली थी। सतीश कौशिक को 1990 में राम लखन के लिए और 1997 में साजन चले ससुराल के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया था।


सतीश कौशिक ने फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा, प्रेम, हम आपके दिल में रहते हैं, हमारा दिल आपके पास है, मुझे कुछ कहना है, बधाई हो बधाई, तेरे नाम, क्योंकि, ढोल और कागज जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन किया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia