सिनेजीवन: संजय दत्त की 'द भूतनी' का दमदार टीजर रिलीज और तीसरी बार प्रयागराज पहुंचीं प्रीति जिंटा
संजय दत्त ने अपनी नई फिल्म 'द भूतनी' का टीजर रिलीज किया है, जो रोंगटे खड़े करने वाला है और अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने तीसरी बार संगम में डुबकी लगाई।

संजय दत्त ने बताया, कब तांडव मचाएगी ‘द भूतनी’
अभिनेता संजय दत्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द भूतनी’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। अभिनेता ने बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर सोशल मीडिया पर अपकमिंग एक्शन-हॉरर कॉमेडी के टाइटल के साथ ही रिलीज की तारीख भी बताई। इंस्टाग्राम पर एक्टर का पोस्ट शेयर करते हुए सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर ने बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम ‘द भूतनी’ रखा गया है। यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभिनेता संजय दत्त ने लिखा, "इस गुड फ्राइडे, डर को एक नई डेट मिल गई है। पहले से कहीं ज्यादा हॉरर, एक्शन और कॉमेडी के लिए तैयार हो जाइए! ‘द भूतनी’ मचाएगी तांडव।"
बता दें, पहले अपकमिंग फिल्म का नाम ‘द वर्जिन ट्री’ था, लेकिन अब इसका नाम बदलकर ‘द भूतनी’ रख दिया गया है। निर्माताओं ने फिल्म का एक छोटा टीजर भी शेयर किया, जो हमें रहस्यमयी दुनिया की झलक दिखाती है, जहां प्यार, अंधकार में बदल जाता है। सिद्धांत सचदेव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह और आसिफ खान जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स के तहत दीपक मुकुट, संजय दत्त, हुनर मुकुट और मान्यता दत्त ने फिल्म का निर्माण किया है। निर्माताओं ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर फिल्म का एक डरावना पोस्टर शेयर किया था, जिसमें घोषणा की थी कि प्रोजेक्ट का टाइटल और रिलीज की तारीख 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर सामने आएगी। पोस्टर को शेयर करते हुए निर्माताओं ने लिखा, "महादेव की भक्ति में शक्ति है! बहुत हुआ इंतजार! बाबा तारीख तय कर रहे हैं!"
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त के पास बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘वेलकम टू द जंगल’ भी है। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त के साथ अक्षय कुमार, रवीना टंडन, दिशा पटानी, सुनील शेट्टी, लारा दत्ता, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, अरशद वारसी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा, संजय दत्त के पास ‘सन ऑफ सरदार 2’ भी है, जिसमें वह अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ मुख्य भूमिका में हैं। विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में तैयार इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन ने जियो स्टूडियो के सहयोग से देवगन फिल्म्स के बैनर तले किया है।

तीसरी बार प्रयागराज पहुंचीं प्रीति जिंटा, महाकुंभ को बताया ‘मैजिकल’
अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने तीसरी बार संगम में डुबकी लगाई। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने बताया कि यह मैजिकल होने के साथ थोड़ा दुख पहुंचाने वाला भी था। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई। प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी मां के साथ महाकुंभ गईं। उन्होंने वहां प्रार्थना करने और संगम में डुबकी लगाने की कई तस्वीर शेयर की। पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, "यह कुंभ मेले में मेरी तीसरी यात्रा थी और यह जादुई, दिल को छू लेने वाला और थोड़ा दुखद भी था। जादुई इसलिए क्योंकि मैं कितनी भी कोशिश करूं, मैं यह नहीं बता सकती कि मुझे कैसा महसूस हुआ। दिल को छू लेने वाला इसलिए क्योंकि मैं अपनी मां के साथ गई थी और यह उनके लिए खास महत्व रखता है।"इसके बाद उन्होंने बताया कि वह उसी समय दुखी भी क्यों महसूस कर रही थीं। प्रीति ने लिखा, “ दुखद इसलिए क्योंकि मैं जीवन और मृत्यु के चक्र से मुक्त होना चाहती थी, लेकिन मुझे जीवन और आसक्ति के द्वंद्व का एहसास हुआ।”
प्रीति ने आगे लिखा, “ क्या मैं अपने परिवार, अपने बच्चों और अपने प्रियजनों को छोड़ने के लिए तैयार हूं? नहीं! मैं तैयार नहीं हूं। यह बहुत ही भावुक पल होता है, जब आपको यह एहसास होता है कि आसक्ति के तार बहुत मजबूत हैं। चाहे आपकी आसक्ति कुछ भी हो, आखिरकार आपकी आध्यात्मिक यात्रा और आगे की यात्रा अकेले ही होगी।”अभिनेत्री ने यह भी बताया कि वह महाकुंभ में फिर से क्यों आईं। उन्होंने लिखा, “मैं इस धारणा के साथ वापस आई कि हम आध्यात्मिक अनुभव वाले मनुष्य नहीं हैं, बल्कि आध्यात्मिक प्राणी हैं जो मानवीय अनुभव कर रहे हैं। इसके आगे मुझे नहीं पता, लेकिन मुझे विश्वास है, मेरी जिज्ञासा निश्चित रूप से उन सभी उत्तरों को ढूंढ लेगी, जिनकी मुझे तलाश है। तब तक हर-हर महादेव।" 24 फरवरी को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर महाकुंभ मेले से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी। वह गले में माला और माथे पर टीका लगाए हुए दिखाई दी थीं।

महाकुंभ पहुंची जूही चावला ने संगम में लगाई 'आस्था' की डुबकी
महाशिवरात्रि के अवसर पर अभिनेत्री जूही चावला पति जय मेहता के साथ प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पहुंचीं, जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। जूही ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर “आस्था की यात्रा” की झलक दिखाई। जूही ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो मोंटाज अपलोड किया, जिसमें उनकी आस्था की यात्रा की सभी तस्वीरें शामिल थीं। इसमें जूही और घाट पर जाते हुए, संगम में डुबकी लगाते और प्रार्थना करते दिखाई दीं। वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "आस्था, भक्ति और आशीर्वाद की यात्रा।" जूही से पहले महाकुंभ में मंगलवार को अभिनेता और राजनेता रवि किशन भी पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में सपरिवार डुबकी लगाई। किशन ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ इसकी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं।
अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पवित्र डुबकी लगाने का एक वीडियो शेयर करते हुए प्रशंसकों को जानकारी दी। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए क्लिप में वह अपने परिवार के साथ नदी में डुबकी लगाते नजर आए। प्रयागराज में आयोजित भव्य धार्मिक आयोजन महाकुंभ में आम लोगों के साथ ही फिल्म जगत के सितारे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी संगमनगरी पहुंचीं, जिसे उन्होंने 'सत्यम् शिवम् सुंदरम्' बताया। प्रीति जिंटा से पहले अक्षय कुमार भी महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने डुबकी लगाने के साथ ही शानदार व्यवस्था के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार भी जताया। अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने भी स्वामी चिदानंद सरस्वती के आश्रम में पहुंचकर सनातन संस्कृति के पावन पर्व की सुखद अनुभूति प्राप्त की। अभिनेत्री महाकुंभ में अपनी सास वीना कौशल के साथ पहुंची थीं।
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ 2025 में शामिल हो चुकी हैं। उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान कर आस्था और अध्यात्म का अनुभव किया। रवीना टंडन अपनी बेटी राशा थडानी के साथ संगम में स्नान के लिए पहुंची थीं। महाकुंभ पहुंचने वाले सितारों की सूची में ईशा कोप्पिकर, एकता कपूर और शिवांगी जोशी, भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और अभिनेत्री आम्रपाली समेत अन्य कलाकारों के नाम भी शामिल हैं। महाकुंभ पहुंचने वाले सितारों की सूची काफी लंबी है। इसमें अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा, अभिनेत्री ईशा गुप्ता, पूनम पांडे, किटू गिडवानी, फिल्म निर्माता कबीर खान, कॉमेडियन-अभिनेता सुनील ग्रोवर, गायक-अभिनेता गुरु रंधावा, अविनाश तिवारी, अनुपम खेर, भाग्यश्री, रेमो डिसूजा, सिद्धार्थ निगम, प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, तनीषा मुखर्जी, ममता कुलकर्णी समेत कई हस्तियों के नाम शामिल हैं।

महाशिवरात्रि: अदा शर्मा ने सुनाया शिव तांडव स्तोत्र, भक्ति में लीन दिखीं अभिनेत्री
अभिनेत्री अदा शर्मा की भगवान शिव में विशेष आस्था है। महाशिवरात्रि के अवसर पर अदा ने प्रशंसकों को खास अंदाज में शुभकामनाएं दी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह शिव तांडव स्तोत्र सुना रही हैं। इंस्टाग्राम पर महाशिवरात्रि के अवसर पर एक वीडियो शेयर करते हुए अदा ने खास अंदाज में शिव भक्तों और प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं। अदा शर्मा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “आप सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।”शेयर किए गए वीडियो में वह ‘शिव तांडव स्त्रोत’ प्रस्तुत करती नजर आईं। अदा ने स्त्रोत को अपनी आवाज दी है।
अदा शर्मा शिव भक्त हैं और यह कोई पहली बार नहीं है, जब वह भगवान शिव से संबंधित कोई पोस्ट शेयर कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में महाशिवरात्रि की तैयारी से संबंधित एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह महाशिवरात्रि के लिए अपनी मां से महेश्वर सूत्र सीखती और उसका अभ्यास करती नजर आईं। वीडियो में अदा अपने फॉलोअर्स को प्राचीन मंत्र सीखने के लिए आमंत्रित करती नजर आई थीं। मां के साथ वीडियो शेयर करते हुए अदा ने कैप्शन में लिखा, “महाशिवरात्रि के लिए आप भी मेरे साथ सीखो महेश्वर सूत्र। अपनी बुद्धि को तेज करो और फोकस और एकाग्रता बढ़ाओ।” अभिनेत्री ने पोस्ट में आगे बताया कि ये मंत्र भगवान शिव के डमरू की 14 ध्वनियां हैं, जो ऋषि पाणिनि ने तब सुनी थीं, जब वे भगवान शिव को आनंद तांडव करते हुए देख रहे थे। महेश्वर सूत्र 14 छंदों का एक संग्रह है, जो संस्कृत वर्णमाला की संरचना करता है। इन सूत्रों को शिव सूत्र, प्रत्याहार और वर्ण संयम भी कहा जाता है। इस गहन मंत्र के बारे में कहा जाता है कि यह ध्यान और एकाग्रता को बढ़ाता है, जिससे व्यक्ति का मन दिव्य ऊर्जा के साथ जुड़ जाता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अदा शर्मा जल्द ही महेश भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में अनुपम खेर, ईशा देओल और इश्वाक सिंह के साथ नजर आएंगी। फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia