सिनेजीवन: प्रभास की फिल्म ने पहले दिन बनाया बाहुबली रिकॉर्ड और फिल्म 'उड़ान जिंदगी की' में नजर आएंगे संग्राम सिंह

प्रभास की मच अवेटेड फिल्म "सालार: पार्ट वन-सीजफायर" को दर्शकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और भारतीय पहलवान संग्राम सिंह जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'उड़ान जिंदगी की' में नजर आएंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

प्रभास की फिल्म ने पहले दिन बनाया बाहुबली रिकॉर्ड

प्रभास की मच अवेटेड फिल्म "सालार: पार्ट वन-सीजफायर" बीते कल यानी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। उम्मीद के मुताबिक पहले दिन इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, जिसके आंकड़े भी सामने आ गए हैं। एक दिन पहले शाहरुख खान की 'डंकी' रिलीज होने के बावजूद 'सालार' को सिनेमाघरों में खूब दर्शक मिले। शुरुआती रिपोर्ट्स की मानें तो प्रशांत नील की 'सालार' ने ओपनिंग के मामले में 'पठान', 'जवान' और रणबीर कपूर की 'एनिमल' को भी धूल चटा दी है। आलम यह है कि प्रभास की यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने नेट 95 करोड़ से पहले दिन ग्रैंड ओपनिंग की है। वहीं इसका ग्रॉस कलेक्शन करीब 112 करोड़ के करीब है। प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 70 करोड़ कमाए, वहीं कर्नाटक से 'सालार' ने 12 करोड़ का बिजनेस किया। तमिलनाडु में यह आंकड़ा 4.50 करोड़ रहा और देश के अन्य हिस्सों से फिल्म ने ग्रॉस 20.50 करोड़ रुपये की कमाई की।

'दंगल' के 7 साल पूरे, फातिमा सना शेख ने मनाया जश्न

स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'दंगल' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख शनिवार को फिल्म की रिलीज के सात साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं। इसमें फातिमा ने पहलवान गीता फोगाट की भूमिका निभाई थी। यह महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों गीता और बबीता पर आधारित एक बायोपिक है। यह फिल्म सिर्फ एक सिनेमाई मनोरंजन नहीं थी, इसमें वास्तविक जीवन की कुश्ती चैंपियन की कहानी दिखाई गई थी, जिसका किरदार फातिमा ने निभाया था।

फातिमा ने अपनी यात्रा पर विचार करते हुए कहा, "'दंगल' को सात साल हो गए हैं, एक ऐसी फिल्म जिसने सिनेमा में मेरी शुरुआत की और मुझे खुशियों से भरी यादें दीं। 'दंगल' से लेकर 'धक धक' तक मेरा फिल्मी करियर खुशी, आंसुओं और दुःख के साथ भावनाओं का उतार-चढ़ाव भरा सफर रहा है।'' उन्होंने आगे कहा, ''गीता फोगाट हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखेंगी और इस किरदार को मिले सभी प्यार के लिए मैं आभारी हूं। उनका किरदार निभाने के सात साल के नाम, 'दंगल' परिवार के नाम जिसने इसे संभव बनाया और इस अद्भुत फिल्म के जादू के नाम।''


फिल्म 'उड़ान जिंदगी की' में नजर आएंगे पहलवान संग्राम सिंह, सपने को साकार करने के लिए करेंगे संघर्ष

'बिग बॉस 7' और 'नच बलिए 7' से पहचाने जाने वाले भारतीय पहलवान संग्राम सिंह जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'उड़ान जिंदगी की' में नजर आएंगे। फिल्म के पोस्टर में उनके दो रूप दिखाए गए हैं, एक में वह खिलाड़ी के रूप में नजर आ रहे हैं, जो कैमरे की ओर पीठ करके गौरव के साथ खड़े हैं, वहीं दूसरे में वह भारतीय कपड़ों में जमीन पर बैठे हुए दिखाई दिए। फिल्म के बारे में बात करते हुए संग्राम ने कहा, ''फिल्म एक ऐसे लड़के की कहानी बताती है जो एक साधारण परिवार से आता है और खेल में अपना करियर बनाना चाहता है। उनके परिवार में हर कोई उनसे खेल के अपने सपने को पूरा न करने और नौकरी करने को कहता है। वह हार नहीं मानता और अपने सपने को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास करता है।''

उन्होंने आगे कहा, ''यह फिल्म एक पिता-बेटे के बंधन के बारे में है और कैसे किसान पृष्ठभूमि से आने वाला बेटा सेना में जाता है। एक समय ऐसा आता है जब उसके पिता आश्वस्त हो जाते हैं, लेकिन जब बेटे को अपने क्षेत्र में सफलता मिलने लगती है तो अंततः उसके पिता का निधन हो जाता है। यह एक बहुत ही प्रेरणादायक कहानी है और पारिवारिक दर्शकों के लिए बनाई गई है।'' फिल्म की रिलीज डेट जल्द ही घोषित की जाएगी।

केबीसी': अभिषेक के लिए गिफ्ट लेकर आयीं कंटेस्टेंट, जूनियर बच्चन को बताया 'शानदार अभिनेता और आदर्श बेटा'

क्विज-बेस्ड रियलिटी टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की रोलओवर कंटेस्टेंट्स रेखा पांडे ने होस्ट व दिग्गज बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन का दिल जीत लिया। रेखा, जो बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन की बहुत बड़ी फैन हैं, ने 'युवा' फेम अभिनेता के लिए उन्हें एक गिफ्ट दिया। बिग बी ने मजाक में उनसे पूछा कि वह उनके लिए केवल एक ही गिफ्ट क्यों लायीं, दूसरा क्यों नहीं, इस पर रेखा ने कहा कि वह उनके बेटे की बहुत प्रशंसा करती हैं क्योंकि वह न सिर्फ एक शानदार अभिनेता हैं बल्कि एक आदर्श बेटा भी हैं।

गिफ्ट के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा: ''ये मेरे पसंदीदा अभिषेक सर के लिए हैं, उनको मैं बहुत पसंद करती हूं। एक अभिनेता के तौर पर तो वो बहुत अच्छे हैं, दूसरे एक बेटे के तौर पर, मैंने अपनी जिंदगी में इतना आदर्श बेटा किसी को नहीं देखा।'' उन्होंने आगे कहा, ''सर आपने ये खुद बोला है, जब लास्ट टाइम वो शो पर आए थे, तो वो आपके सीट पर बैठे थे, और उन्होंने पूछा आपको कि 'पा मैं कैसा बेटा हूं', तो आपने कहा कि 'इतने लायक के आप मेरे सीट पर बैठे हो।''

बिग बी रेखा की बातों से प्रभावित हुए और उन्होंने उनसे कहा कि हर पिता को अपने बेटे की उपलब्धियों पर गर्व होता है। उन्होंने उनके गिफ्ट और अभिषेक बच्चन के बारे में दयालु शब्दों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। रेखा ने शो में 6,40,000 रुपये जीते।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia