सिनेजीवन: इंस्टा की रिच लिस्ट में शामिल हुईं प्रियंका, एक पोस्ट के मिलते हैं इतने करोड़ और जल्द रिलीज होगी 'प्रभास 20'

इस साल प्रियंका चोपड़ा के नाम इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक कमाई करने वाले सितारों की रिच लिस्ट में शामिल है और सुपरस्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'प्रभास 20' अब रिलीज़ के करीब पहुंच रही है। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर और टाइटल 10 जुलाई को रिलीज होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इंस्टाग्राम की रिच लिस्ट में शामिल हुईं प्रियंका चोपड़ा

देश विदेश तक बड़ी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा भारत की पहली एक्ट्रेस हैं। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की फैन फॉलोविंग कई दूसरी बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस के बजाए कहीं ज्यादा है। हर साल की तरह इस साल भी इंस्टाग्राम से करोड़ों की कमाई करने वाले सितारों की लिस्ट सामने आ गई है। इस इंस्टाग्राम रिच लिस्ट में इस बार केवल एक ही बॉलीवुड सेलेब का नाम शामिल है और वो है प्रियंका चोपड़ा। इस लिस्ट में शामिल होने वाली प्रियंका चोपड़ा देश की पहली एक्ट्रेस बन गई हैं। इंस्टाग्राम के शैड्यूलिंग टूल HopperHQ ने ये लिस्ट जारी की है। जिसमें प्रियंका चोपड़ा का स्थान 28वें नंबर पर हैं।प्रियंका चोपड़ा अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से करोड़ों की कमाई करती हैं। प्रियंका एक इंस्टाग्राम पोस्ट का करीब 2.16 करोड़ रुपये लेती हैं।

इसे भी पढ़ें- सुशांत की आखिरी फिल्म के ट्रेलर ने बनाया विश्व रिकॉर्ड और इरफान का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना 'यादगार'

'प्रभास 20' का फर्स्ट लुक पोस्टर और टाइटल इस दिन होगा रिलीज

अभिनेता प्रभास और पूजा हेगड़े की आने वाली फिल्म का शीर्षक और फस्र्ट लुक का अनावरण 10 जुलाई को किया जाएगा। इसकी घोषणा बुधवार को की गई।फिल्म को लेकर चर्चाएं काफी तेज हैं, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म का शीर्षक प्रभास 20 है। वहीं यह चार भाषाओं तेलुगू, तमिल, हिंदी और मलयालम में रिलीज होने वाली है।फिल्म राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित है। फिल्म के कास्ट में भाग्यश्री, मुरली शर्मा, सचिन खेडेकर, कुणाल रॉय कपूर, प्रियदर्शी, साशा छेत्री, और सथ्यान जैसे कलाकार शामिल हैं।राधा कृष्ण कुमार ने एक पुरानी घड़ी की तस्वीर, जिस पर 'फस्र्ट लुक' शब्द लिखा था, उसके साथ लिखा, "आखिरकार घोषणा।"प्रभास ने इंस्टाग्राम पर वही तस्वीर साझा करते हुए घोषणा की और उसके कैप्शन में लिखा, "प्रभास 20।" उनकी सह-कलाकार पूजा ने भी यही तस्वीर साझा की।

कृष 4 को लेकर बड़ी खबर आई सामने

वॉर के बाद लगातार इस बात को लेकर चर्चा थी कि सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 4 के साथ कब धमाका करने आ रहे हैं। लेकिन साथ ही इसको लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे थे और कहा जा रहा था कि ऋतिक इस फिल्म के साथ शायद ही कभी वापस आएं क्योंकि काफी समय से राकेश रोशन बीमार थे। लेकिन अब एक ऐसी खबर आ रही है जो कि ऋतिक रोशन के फैंस को खुश करने के लिए काफी है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल यानि जनवरी के महीने से शुरु होने वाली है। इस बात को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है। हालांकि इस बात को लेकर किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं सामने आया है लेकिन काफी जल्द इसका ऐलान ऋतिक रोशन के द्वारा किया जा सकता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

अचानक सस्पेंड हुआ पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट

एक्ट्रेस पायल रोहतगी अपने बेबाकी भरे अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चित मुद्दों पर अपनी राय लोगों के सामने रखती हैं। हाल ही में पायल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है। वीडियो शेयर करत एक्ट्रेस ने अपने फैंस से खास अपील भी की। वीडियो शेयर करते हुए पायल ने कहा- मुझे अभी आधे घंटे पहले पता चला है कि मेरा ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले मुझे कोई भी कारण नहीं दिया गया, कोई ईमेल नहीं भेजा गया। मुझे नहीं पता कि क्या कारण हैष ना मैं किसी को गाली देती हूं। ना मैं किसी के साथ गलत शब्दों का प्रयोग करती हूं। मैं फेक्ट्स को शेयर करने का प्रयास करती हूं।

राखी सावंत को सताई देश की चिंता

राखी सावंत ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो चीन को लेकर काफी गर्माई हुई दिखाई दे रही हैं और उसके खिलाफ खरी-खरी सुनाती हुई नजर आ रही है। वायरल वीडियो में राखी कह रही है- 'चीन के कुत्तों, भारत का बॉर्डर छोड़ दो। खबरदार अगर हमारे जवानों को हाथ भी लगाया तो। मेरे फैंस प्लीज मोदी जी से कहिए कि मेरे शरीर में बम लगाकर मुझे चीन भेज दें। मैं राखी सावंत हूं, मुझे चीन छोड़ दो, मैं इन्हें तबाह कर दूंगी। मैं अपने देश के लिए मरना चाहती हूं।' इसके साथ ही राखी ने मोदी के चाइनीज ऐप्स को बंद करने की भी सराहना की और बावा रामदेव और अंबानी को भारतीय ऐप लॉन्च करने के लिए कहा और साथ ही ये भी कहा कि आप स्वदेशी ऐप लॉन्च करो हम पूरा देश आपको सपोर्ट करेंगे।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia