सिनेजीवन: ‘पुष्पा 2’ ने मिट्टी में मिला दिए बड़े-बडे़ रिकॉर्ड और Shaktimaan से कटेगा रणवीर सिंह का पत्ता!
‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के पहले ही दिन बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तहस-नहस कर डाले हैं और खबर है कि Shaktimaan से रणवीर सिंह का पत्ता कट सकता है।

‘पुष्पा 2’ ने मिट्टी में मिला दिए बड़े-बडे़ रिकॉर्ड, दुनियाभर में छाप डाले 282 करोड़
‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के पहले ही दिन बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तहस-नहस कर डाले हैं। ‘पुष्पा 2’ की आंधी के आगे ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR ने भी अपने घुटने टेक दिए हैं। पहले दिन वर्ल्डवाइड करीब 300 करोड़ की कमाई कर डाली है। ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले हर किसी का ध्यान बस इसी बात पर था कि क्या ये फिल्म RRR,कल्कि, जवान, पठान के पहले दिन की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी। तो अब इसका जवाब सुन लीजिए! जी हां ‘पुष्पा 2’ ने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्मों के पहले दिन के कमाई के रिकॉर्ड को मिट्टी में मिला डाला है। एक रिपोर्ट की मानें तो ‘पुष्पा 2’ ने दुनियाभर में रिलीज के पहले दिन 282।91 करोड़ की ऐतिहासिक कमाई कर डाली है। इन आंकड़ों को सुनने के बाद तो अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार की खुशी का ठिकाना ही नहीं है. अल्लू अर्जुन के घर पर दिवाली का माहौल है, वहां जमकर आतिबाजियां हो रही हैं. हर कोई ‘पुष्पा 2’ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई का जश्न मना रहा है. मनोबाला विजयबालन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘पुष्पा 2’ ने इतिहास रच दिया. एसएस राजामौली की आरआरआर फिल्म को पछाड़कर दुनियाभर में अब तक की सबसे बड़ी इंडियन ओपनर बन गई है।
Shaktimaan से कटेगा रणवीर सिंह का पत्ता!
रणवीर सिंह इस साल एक फिल्म में नजर आए। ‘सिंघम अगेन’ में उनका कैमियो था। यह रोल ऐसा था, जिसने हर किसी को इम्प्रेस कर दिया। पर अगर उनकी पिछली कुछ फिल्मों का कलेक्शन देखा जाए, तो कुछ खास धमाका करने में कामयाब नहीं रहे हैं। अब जिस फिल्म को लेकर वो चर्चा में आ गए हैं, वो है- ‘शक्तिमान’। इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स इंडिया वाले बना रहे हैं। पर फिल्म का काम शुरू होने से पहले ही असली दिक्कत हो गई है। हाल ही में बॉलीवुड हंगामा पर एक रिपोर्ट छपी। इससे पता लगा कि फिल्म ‘शक्तिमान’ को बेहतरीन तरीके से बनाने की प्लानिंग हो रही है। पर ऐसा चाहते हुए भी सोनी पिक्चर्स को काम में देरी करनी पड़ रही है और इसकी वजह रणवीर सिंह हैं। इस रिपोर्ट से ऐसा भी पता लगा कि रणवीर सिंह के खराब परफॉर्मेंस से कोई भी खुश नहीं हैं। ऐसे में जो डिजिटल प्लेयर्स हैं, वो उनके साथ फिल्म बनाने को लेकर एक्साइटेड नहीं हैं। उनके मुताबिक, रणवीर सिंह का इस वक्त अच्छा टाइम नहीं है। करियर के सबसे लो फेज में वो चल रहे हैं। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ आई, पर जैसी उम्मीद थी उतना कारोबार नहीं कर सकी।
पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान एक शख्स ने छिड़का स्प्रे, मौजूद लोगों की बिगड़ी तबीयत
मुंबई स्थित थियेटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान एक संदिग्ध ने स्प्रे छिड़क दिया। इससे वहां मौजूद लोगों की तबीयत बिगड़ गई। शो को करीब 20 मिनट तक रोकना पड़ा। बांद्रा के गेटी गैलेक्सी थियेटर में फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों का दावा है कि मध्यांतर के बाद एक शख्स ने अचानक ही सिनेमाहॉल में पेपर स्प्रे छिड़क दिया जिससे वहां मौजूद लोगों को खांसी आने लगी और कुछ लोग उल्टी करने लगे। इसके बाद शो को तुरंत रुकवाया गया। पुलिस को सूचित किया गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस पूरी घटना एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें थियेटर के अंदर लोग बेहाल दिख रहे हैं। खांसते और इधर उधर जाते देखे जा सकते हैं। पुष्पा 2 को पैन इंडिया रिलीज किया गया है। इसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। इन सब सकारात्मक खबरों के बीच फिल्म कुछ गलत वजहों से भी चर्चा में है। डे वन हैदराबाद में भगदड़ मची और एक महिला की मौत हो गई। इस मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है।
दरअसल, आरोप है कि बिना पूर्व सूचना के एक्टर संध्या थिएटर के बाहर पहुंच गए। उन्हें देख प्रशंसक बेकाबू हो गए और इसी दौरान भगदड़ मची जिसमें महिला की जान चली गई। उनका 9 साल का बेटा बेहोश हो गया। वो अस्पताल में है और अभी भी उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में आ गई थी। हाल ही में मुंबई में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अल्लू अर्जुन ने अपने फैन बेस को 'आर्मी' कहकर संबोधित किया था, जिसे लेकर श्रीनिवास गौड़ नाम के एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया था। गौड़ ने अभिनेता के खिलाफ हैदराबाद के जवाहर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने फैन बेस के लिए 'आर्मी' शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी।
अर्चना पूरन सिंह ने रेखा के साथ बिताए पल किए याद
स्ट्रीमिंग स्केच कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' की जज अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह ने शो में शामिल हुई दिग्गज अभिनेत्री रेखा के साथ अपनी यादें के बारे में खुलकर बात की। अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि एक बार उन्हाेंने रेखा के निजी जीवन पर बात की, जिसका जवाब बेहद ही अलग आया। बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री रेखा हाल ही में शो के नवीनतम एपिसोड में नजर आईं थी। शुक्रवार को अर्चना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और रेखा की कई तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने कैप्शन में एक लंबा नोट भी लिखा। इसमें वह छोटे शहरों के हर व्यक्ति को बड़े सपने देखने और उनका पीछा करने के लिए प्रोत्साहित करती नजर आईं।
शेयर किए गए नोट में रेखा ने लिखा, ''जब मैंने रेखा जी की सावन भादों देखी थी, तब मैं एक छोटे से शहर में रहने वाली एक छोटी बच्ची थी, जिसकी दूर-दूर तक मुंबई जाने की कोई उम्मीद नहीं थी। काफी सालों बाद मुझे उनके साथ 'लड़ाई’ में काम करने का मौका मिला। जहां उन्होंने मुझे अपने मेकअप रूम में बुलाया और मेकअप के बारे में सलाह दी और मेकअप करने के टिप्स दिए।'' उन्होंने आगे बताया, " फिल्म सिटी लॉन में इस बारे में बात करते हुए हमारी काफी यादें है।
मुझे फिल्मसिटी लॉन में बैठकर इस बारे में बात करने की यादें हैं और जब मैंने उनसे पूछा कि वह किस 'वह' की बात कर रही हैं, तो उन्होंने कहा, 'आप नहीं जानते कि वह कौन हैं?' अर्चना ने आगे कहा, ''वह बहुत अच्छी हैं, उनसे हर बार मिलना बेहद ही खास होता है। छोटे शहरों के छोटे बच्चों के सपने सच होते हैं। उस रात के एपिसोड को शानदार बनाने के लिए रेखा जी का धन्यवाद। उस रात कृष्णा के साथ शानदार लाइव परफॉरमेंस को मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी।''
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia