सिनेजीवनः फिर साथ काम करेंगे राम गोपाल वर्मा और मनोज बाजपेयी और ‘खौफ’ के कमरा नंबर 333 में दिखा खौफ ही खौफ
फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा अपनी आगामी फिल्म ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ में अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ एक बार फिर से काम करेंगे। रजत कपूर, मोनिका पंवार स्टारर हॉरर सीरीज 'खौफ' का ट्रेलर जारी हो गया है। नाम की तरह ट्रेलर भी काफी डरावना है।

‘पुलिस स्टेशन में भूत’ में साथ काम करेंगे राम गोपाल वर्मा और मनोज बाजपेयी
फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा अपनी आगामी फिल्म ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ में अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ एक बार फिर से काम करने के लिए तैयार हैं। फिल्म ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ एक ‘हॉरर-कॉमेडी’ फिल्म है। वर्मा ने इससे पहले अभिनेता के साथ कई अन्य फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें ‘सत्या’ (1998) और ‘कौन?’ (1999) शामिल हैं। निर्देशक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार होगा जब वह कोई ‘हॉरर-कॉमेडी’ फिल्म का निर्देशन करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सत्या’, ‘कौन’ और ‘शूल’ में काम करने के बाद यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं और मनोज बाजपेयी एक बार फिर हॉरर कॉमेडी के लिए टीम बना रहे हैं। यह फिल्मों की एक ऐसी शैली है जिसमें हम दोनों ने कभी काम नहीं किया है। मैंने हॉरर, गैंगस्टर, रोमांटिक, राजनीतिक ड्रामा, एडवेंचर, थ्रिलर आदि फिल्म की हैं, लेकिन कभी भी हॉरर कॉमेडी फिल्म नहीं की है।’’
वर्मा ने कहा, ‘‘अत्याधुनिक वीएफएक्स और रोंगटे खड़े कर देने वाले हॉरर इफेक्ट्स के साथ ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ एक मजेदार फिल्म होगी जो आपको डरा देगी।’’ वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सत्या’ बाजपेयी के लिए एक सफल फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म में अभिनय के लिए अभिनेता को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। उन्होंने भीकू म्हात्रे की भूमिका निभाई थी।
‘खौफ’ का ट्रेलर आउट, कमरा नंबर 333 में दिखा खौफ ही खौफ
रजत कपूर, मोनिका पंवार स्टारर अपकमिंग हॉरर सीरीज 'खौफ' का ट्रेलर निर्माताओं ने जारी कर दिया है। नाम की तरह ट्रेलर भी सीरीज के काफी डरावना होने की ओर इशारा करता है जहां मोनिका पंवार के कमरा नंबर 333 में खौफ ही खौफ देखने को मिला है। 2 मिनट 17 सेकंड के ट्रेलर में दिखता है कि मधु आंखों में सपने लेकर नए शहर में रहने के लिए आती है और काफी दिक्कतों के बाद उसे एक हॉस्टल का एक ऐसा कमरा रहने के लिए मिलता है, जो रहस्यों और डर से भरा है। कमरा नंबर 333 में वह ठहरती है। लेकिन वह इस जगह के इतिहास और छिपे हुए रहस्यों से अनजान है। रोंगटे खड़े कर देने वाले ट्रेलर में खौफ की दास्तान दिखाने की निर्माताओं ने भरसक कोशिश की है और वह सफल भी रहे हैं। 'खौफ' में अभिनेत्री मोनिका पंवार मुख्य किरदार ‘मधू’ के रूप में नजर आएंगी।
पंवार ने अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया, “मेरी भूमिका दिलचस्प है, जिसे निभाना मेरे लिए भावनाओं से भरे उतार-चढ़ाव के साथ चुनौतीपूर्ण रहा। मैचबॉक्स शॉट्स ने खौफ की डरावनी दुनिया को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।“ आठ एपिसोड में बनी इस सीरीज में मोनिका पंवार, रजत कपूर के साथ चुम दरांग, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज का निर्माण करने के साथ ही इसकी कहानी को भी स्मिता सिंह ने ही लिखा है।
मैचबॉक्स शॉट्स के बैनर तले बनी सीरीज का निर्देशन पंकज कुमार और सूर्या बालकृष्णन ने किया है। निर्देशक पंकज कुमार ने बताया कि यह सीरीज सस्पेंस और हॉरर ड्रामा से कहीं बढ़कर है। उन्होंने बताया, “खौफ का निर्देशन करना रचनात्मक रूप से संतुष्टिदायक यात्रा रही है। यह सीरीज एक सस्पेंस हॉरर ड्रामा से कहीं बढ़कर है। मैं न केवल कुछ ऐसा बनाना चाहता था जो लोगों को डराए, बल्कि लंबे समय तक बना रहे।" ‘खौफ’ का प्रीमियर 18 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर होगा।
'रेड-2' का फर्स्ट सॉन्ग आउट, तमन्ना भाटिया ने कहा- 'आकर्षक है नशा'
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ‘आज की रात’ डांस नंबर के बाद अब अजय देवगन स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ के डांस नंबर ‘नशा’ के साथ जादू चलाने को तैयार हैं। फिल्म का गाना शुक्रवार को रिलीज हो चुका है। अभिनेत्री ने बताया कि यह एक ऐसा ट्रैक है, जिसकी हर बीट आपको पसंद आएगी और यहां तक कि गाने की पहली बीट ही आपको अपनी ओर खींच लेगी। अभिनेत्री ने बताया कि 'नशा' में कुछ आकर्षण है और यह एक ऐसा ट्रैक है, जो आपको पहली बीट से ही अपनी ओर खींच लेगा और पसंद आएगा।” अभिनेत्री ने आगे बताया, ''गाने की एनर्जी, म्यूजिक सब कुछ मिलकर इसे शानदार बनाते हैं। मेरे पिछले गाने 'आज की रात' को मिले प्यार के बाद, मैं दर्शकों को यह अनुभव कराने के लिए उत्साहित हूं।'' इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री ने टी-सीरीज फिल्म्स के साथ एक कोलाब पोस्ट शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''ये नशा कभी न उतरे, हर दिल की एक ही तमन्ना।'' एनर्जी से भरपूर गाने को जैस्मीन सैंडलस, सचेत टंडन और दिव्या कुमार ने अपनी आवाज दी है। इसके बोल जानी ने लिखे हैं। 'रेड 2' का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है और निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने मिलकर किया है।
फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म के ट्रेलर को जारी किया था, जिसमें अमय पटनायक के किरदार में अजय देवगन दादा भाई के घर अपना 75वां छापा मारने पहुंचे। फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर के साथ अभिनेत्री सुप्रिया पाठक, सौरभ शुक्ला और अमित सियाल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। गुलशन कुमार और टी-सीरीज की प्रस्तुति 'रेड 2' साल 2018 की थ्रिलर 'रेड' की सीक्वल है, जो 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म 'ओडेला 2' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। वह फिल्म में शिव भक्त की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म साल 2022 की हिट तेलुगू क्राइम-थ्रिलर 'ओडेला रेलवे स्टेशन' की सीक्वल है। फिल्म में तमन्ना के साथ हेबाह पटेल, सुरेंद्र रेड्डी, वशिष्ठ एन सिम्हा, वामशी, पूजा रेड्डी, नागा महेश समेत अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। अशोक तेजा के निर्देशन में बनी 'ओडेला-2' फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी।
अकालः द अनकॉनक्वेर्ड पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड’ को लेकर पटियाला में विवाद खड़ा हो गया है। पटियाला पुलिस ने फिल्म का विरोध करने वाले बाबा बख्शीश सिंह को हिरासत में ले लिया है। बाबा बख्शीश सिंह का कहना है कि उन्होंने और उनकी समिति ने हमेशा ऐसी फिल्मों का विरोध किया है, जिनमें सिख चरित्रों को अनुचित तरीके से दिखाया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म में सिख किरदारों को शराब पीते, तंबाकू खाते या 'मुंडित' (बिना बाल के) दिखाया जा रहा है, जो सिख इतिहास और परंपरा का अपमान है। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म हरि सिंह नलुआ या जस्सा सिंह आहलूवालिया जैसे सिख योद्धाओं पर आधारित है, तो उनका किरदार निभाने वालों को पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ दिखाया जाना चाहिए।
बाबा बख्शीश सिंह ने साफ किया कि वह ऐसी फिल्में किसी भी कीमत पर नहीं चलने देंगे, चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन ऐसे फिल्मकारों का समर्थन कर रहे हैं जिनका मकसद सिख इतिहास को कमजोर करना है। उन्होंने कहा कि जैसे आज हिंदू देवी-देवताओं को मंच पर दिखाया जा रहा है, कल सिख वीरों के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ शराब का गिलास होगा और दूसरी तरफ सिख किरदार निभाने वाले चोलाधारी लोग होंगे, यह उन्हें मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके संगठन ने फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं को 150 पत्र लिखकर सिख किरदारों पर ऐसी फिल्में न बनाने का आग्रह किया है। इसके बावजूद जानबूझकर ऐसे विवादित विषयों पर फिल्में बनाई जा रही हैं और पैसा लगाकर विवादों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
अथिया ने पति केएल राहुल पर लुटाया प्यार, बोलीं- उफ्फ यह लड़का
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 93 रन बनाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। अभिनेत्री अथिया शेट्टी अपने पति, क्रिकेटर केएल राहुल की प्रशंसा करती नजर आईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक प्यारा पोस्ट शेयर कर अपने प्रेम का इजहार किया। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की है। अथिया ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर राहुल की एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में राहुल गुरुवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच की जीत के बाद अपना बल्ला उठाते हुए दिखाई दिए। अथिया ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "यह लड़का, उफ्फ!"
बता दें, राहुल और अथिया ने जनवरी, 2023 में शादी की थी। वहीं, नवंबर 2024 में प्रेग्नेंसी की खुशखबरी साझा की थी। सेलिब्रिटी जोड़े ने 24 मार्च को इंस्टाग्राम पर खुशखबरी साझा करते हुए बताया था कि उनके घर नन्ही परी आई है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अथिया शेट्टी ने साल 2015 में आई फिल्म ‘हीरो’ के साथ अभिनय करियर की शुरुआत की थी। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी रोमांटिक-एक्शन फिल्म सुभाष घई की 1983 में आई इसी नाम की क्लासिक फिल्म की रीमेक है। फिल्म में अथिया के साथ अभिनेता सूरज पंचोली मुख्य भूमिका में हैं। इसके बाद अथिया, अनिल कपूर और अर्जुन कपूर, इलियाना डिक्रूज के साथ ‘मुबारकां’ में नजर आई थीं। शेट्टी की आखिरी रिलीज नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘मोतीचूर चकनाचूर’ थी। 2019 में रिलीज हुई फिल्म के निर्देशक देबमित्रा बिस्वाल हैं। बल्लेबाज केएल राहुल के बारे में बता दें कि वह आईपीएल 2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम की ओर से खेल रहे हैं। दिल्ली कैपिटल के कप्तान अक्षर पटेल हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर कर राहुल के आगमन के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, "डियर केएल राहुल, आपका अपने घर में और दिल्ली में स्वागत है।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia