‘संजू’ पर सलमान की चुटकी पर रणबीर का तीखा जवाब, कहा, दर्शक को लगना चाहिए कि एक्टिंग की है अभिनेता ने

संजू फिल्म को लेकर सलमान खान की चुटकी का रणबीर ने तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि फिल्म देखते वक्त दर्शक को लगना चाहिए कि किसी किरदार की एक्टिंग कर रहा है अभिनेता।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

प्रगति सक्सेना

संजय दत्त को लेकर अब रणबीर कपूर और सलमान खान आमने सामने हैं। दरअसल, रणबीर कपूर स्टारर ‘संजू’ रिलीज़ के लिए तैयार है। अभिनेता संजय दत्त की उतार चढ़ाव से भरी ज़िन्दगी पर आधारित इस फिल्म के प्रमोशन में रणबीर कपूर जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने फादर्स डे पर ट्विटर लाइव में अपने प्रशंसकों से बातचीत भी की थी।

‘संजू’ के टीज़र, पोस्टर्स और ट्रेलर को भी चरों तरफ वाहवाही मिल रही है। लेकिन सलमान खान ने अपनी फिल्म रेस- 3 के प्रमोशन के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जो रणबीर कपूर को नहीं जंचा। सलमान खान ने एक सवाल के जवाब में कहा, “मैं सोच रहा था आख़िरकार संजय दत्त का अभिनय कोई और अभिनेता क्यों कर रहा है। आखिरी हिस्से के 8- 10 साल, कोई और उस दौर के संजय दत्त के किरदार से इंसाफ नहीं कर सकता। संजय दत्त को खुद फिल्म के आखिरी हिस्से में एक्टिंग करनी चाहिए थी.”

हालांकि भाई ने फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी की तारीफ करते हुए उन्हें ‘संवेदनशील’ निर्देशक बताया, लेकिन भाई की ये सलाह रणबीर कपूर को रास ना आई।

जब इस बारे में रणबीर से पूछा गया तो उन्होंने पलट कर कहा “ऐसा कभी नहीं हुआ कि अपनी ही ज़िन्दगी पर बनी फिल्म में किसी शख्स ने खुद काम किया हो। ऐसा करने से उस किरदार का असर ही ख़त्म हो जाता है। मैं जानता था कि मेरी तुलना संजय दत्त से की जाएगी, इसलिए मैंने इस किरदार पर बहुत मेहनत की है। चाहें वो 20 साल के संजय हों या 40 साल के, दर्शक को लगना चाहिए कि वो संजय दत्त का किरदार निभाते एक अभिनेता को देख रहे हैं। ये भी बात सही है कि मैं दूसरा संजय दत्त नहीं बन सकता।”

सलमान-रणबीर की इस नोंक झोंक के बीच ईद के मौके पर आई सलमान की फिल्म रेस- 3 ने बॉक्स ऑफिस पर तो ख़ासा बिजनेस किया, लेकिन फिल्म को इतने खराब रिव्यूज़ मिले कि सोशल मीडिया पर भी फिल्म का खासा मखौल बन गया। कुछ भी हो, भाई के फैन्स ने भाई को आखिरकार निराश नहीं किया और भाई ने रद्दी फिल्म से भी खासी कमाई कर डाली।

उधर ‘संजू’ के ट्रेलर, पोस्टर और टीज़र को सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि फिल्म पंडितों से भी प्रशंसा मिल रही है। यहाँ तक कि संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने ‘मिड डे’ को दिए इंटरव्यू में कहा, हालांकि कोई भी 100 फ़ीसदी संजय दत्त की नक़ल नहीं कर सकता, लेकिन रणबीर कपूर ने जिस तरह ये किरदार निभाया है वो उन्हें बहुत अच्छा लगा।

हालाँकि रणबीर कपूर की पिछली फिल्मों ने कुछ ख़ास कारोबार नहीं किया, लेकिन बतौर अभिनेता उन्होंने अपनी धाक जमाई है और उन्हें ‘संजू’ से बहुत उम्मीदें भी हैं, जबकि सलमान खान पिछली फिल्मों में अपने फैन्स के बूते पर ही कमाई कर पाए हैं वर्ना उनकी फिल्मों में ना तो कंटेंट ख़ास रहा ना ही उनका अभिनय।

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ‘संजू’ 29 जून को रिलीज़ होने वाली है.

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia