सिनेजीवन: भद्दे कमेंट पर बुरे फंसे रणवीर इलाहबादिया और समय रैना, शिकायत दर्ज होने के बाद रणवीर ने मांगी माफी

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो में पेरेंट्स को लेकर अश्लील कमेंट करने के बाद से रणवीर ट्रोल्स के निशाने पर हैं, अब उन्होंने माफी मांगी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

विवाद और केस के बाद रणवीर इलाहबादिया ने मांगी माफी

यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट करने के बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें खरी खोटी सुनाई जा रही है। अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो माफी मांग रहे हैं। यूट्यूबर ने X पर वीडियो शेयर कर कहा- ''मेरा कमेंट अनुचित था। फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरा जोनर नहीं है। मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं।

कई ने पूछा क्या इस तरह से मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करूंगा? जवाब में कहूंगा कि अपने प्लेटफॉर्म का ऐसा यूज बिल्कुल भी नहीं करना चाहता। जो भी हुआ उसके लिए मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा। मैं बस माफी मांगना चाहता हूं। जजमेंट में मुझसे गलती हुई। जो मैंने बोला वो कूल नहीं था। मेरे पॉडकास्ट को हर उम्र के लोग देखते हैं। मैं वैसा इंसान नहीं बनना चाहता जो इस जिम्मेदारी को हल्के में लूंगा।' ''फैमिली आखिरी चीज होगी जिसका मैं अपमान करूंगा। मुझे उस प्लेटफॉर्म को और बेहतर तरीके से यूज करना चाहिए था। ये मैंने इस पूरे एक्सपीरियंस से सबक लिया है। मैं बेहतर होने का वादा करता हूं। मैंने मेकर्स से कहा है कि वीडियो का असंवेदनशील हिस्सा हटा दिए जाए। इंसानियत के नाते शायद आप मुझे माफ करें।''

अश्लील जोक्स मामला : रणवीर अल्लाहबादिया-समय रैना समेत अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज

स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स पर अश्लील जोक्स करने पर यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना, अपूर्वा मखीजा के साथ ही शो के आयोजकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई है। यह शिकायत मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में दर्ज कराई गई है। अभद्र और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने पर यह शिकायत दर्ज कराने के साथ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत पत्र में लिखा है, “‘इंडिया गॉट लेटेंट’ के जरिए समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्वा और अन्य सहयोगी आरोपियों के साथ मिलकर जानबूझकर ठहाके लगाते हुए महिलाओं पर अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लोकप्रियता और पैसे के लिए ऐसा किया। महिलाओं के विषय में अश्लील कमेंट करने और उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसे संगीन अपराध के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए शिकायत पत्र दाखिल किया गया है।"

बॉम्बे हाई कोर्ट के वकील आशीष राय ने बताया, “मुंबई कमिश्नर के सामने यह शिकायत दर्ज की गई है। महिलाओं पर अश्लील कमेंट करने और लोकप्रियता, पैसे के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए शिकायत दर्ज कराई गई है। इस तरह के जितने भी ऑनलाइन पोर्टल हैं, उन सभी के खिलाफ सख्त कदम उठाने और कड़ी कार्रवाई करने के लिए मुंबई कमिश्नर के साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष और महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष के सामने भी शिकायत दर्ज की गई है।“महाराष्ट्र बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा के उपाध्यक्ष नीलोत्पल मृणाल ने भी मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई। नीलोत्पल के अनुसार, “'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना ने बोलने की स्वतंत्रता के नाम पर गंदगी फैलाई है। इस संबंध में हमने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। उन पर एफआईआर दर्ज किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। उन सभी को जेल जाना पड़ेगा।“शिकायतकर्ता के अनुसार, “समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी पर 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में इस्तेमाल किए गए कंटेंट और उनकी गंदी भाषा के लिए मेरी शिकायत के अनुसार एफआईआर दर्ज करें।“ उन्होंने आगे लिखा, “वे टीआरपी के लिए गाली-गलौज और ऐसी आपत्तिजनक कंटेंट नहीं बेच सकते जो भारतीय संस्कृति के अनुरूप नहीं है, इससे बच्चों और कॉलेज के छात्रों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उन पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए और ऐसा करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए, साथ ही उनके प्रोडक्शन हाउस और न्यूज चैनल को बंद किया जाना चाहिए।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

'अश्लील जोक्स' पर भड़के मनोज, रणवीर अल्लाहबादिया-समय रैना को बताया 'कोविड से खतरनाक वायरस’

स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का हाल ही में एक नया एपिसोड सामने आया है, जिसमें यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट किए। गीतकार-लेखक मनोज मुंतशिर ने इस अश्लील टिप्पणी पर रिएक्ट किया है। उन्होंने पेरेंट्स को सचेत किया कि गिरते स्तर वाले कॉमेडी शो से सावधान रहें, ये कोविड से ज्यादा खतरनाक वायरस है। स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ आशीष चंचलानी और अपूर्वा भी पहुंचे थे।मनोज मुंतशिर ने एक्स हैंडल पर एपिसोड का एक वीडियो क्लिप शेयर कर जमकर लताड़ लगाई। गीतकार ने लिखा, “ये कॉमेडी का वो स्तर है, जिसने मानवता का स्तर गिरा दिया है। कोविड से ज्यादा खतरनाक वायरस हमारे मोबाइल फोन्स में आ गए हैं।“मनोज ने अश्लील जोक्स करने वाले कॉमेडियन्स से अपने बच्चों को बचाने की भी बात की। पेरेंट्स को चेताते हुए कहा, “ये पिशाच, ये परवर्ट (विकृत), जो हमारी आने वाली पीढ़ी को संस्कार-विहीन करने का संकल्प ले चुके हैं। पेरेंट्स के लिए यह एक अलार्म है, जाग जाइए, वरना अपने बच्चों का और अपने महान राष्ट्र का सर्वनाश अपनी आंखों से देखेंगे।“

पोस्ट में मनोज ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को मेंशन करते हुए लिखा, “एमआईबी इंडिया पैनल में जो भी महानुभाव हैं, इनके विरुद्ध तुरंत कार्रवाई करें।“ पोस्ट के अंत में मनोज ने अपने प्रशंसकों से कहा, “आप लोग सिर्फ ये पोस्ट पढ़कर रुक गए, आवाज नहीं उठाई तो अपने पतन के जिम्मेदार आप खुद होंगे।“ बता दें, सामने आए शो के वीडियो में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ स्टेज पर आशीष चंचलानी और अपूर्वा भी बैठे और स्टेज पर खड़े प्रतियोगी से मजाक करते नजर आए। शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर यूजर्स न केवल रणवीर की आलोचना बल्कि गंदे जोक्स करने के लिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी बात करते नजर आए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

माई मेलबर्न : सिनेमाघरों में 14 मार्च को रिलीज होगी कबीर, इम्तियाज, रीमा और ओनिर की एंथोलॉजी

नस्ल, लिंग भेद और विकलांगता जैसे प्रासंगिक विषयों पर बनी फिल्म ‘माई मेलबर्न’ की रिलीज डेट आ चुकी है। फिल्म निर्माता कबीर खान, इम्तियाज अली, रीमा दास और ओनिर की एंथोलॉजी 14 मार्च को सिनेमाघरों में उतरेगी। ‘माई मेलबर्न’ भारत भर में पीवीआर सिनेमा के सहयोग से सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में ओनिर की ‘नंदिनी’, कबीर खान की ‘सेतारा’, रीमा दास की ‘एम्मा’ और आरिफ अली के निर्देशन में इम्तियाज अली की ‘जूल्स’ भी शामिल हैं। कबीर खान ने कहा, "कहानियों में सीमाओं से आगे निकलकर लोगों को जोड़ने की शक्ति होती है और 'माई मेलबर्न' ऐसी ही फिल्म है। मेरी फिल्म 'सेतारा' पहचान के विषय पर आधारित है, जो व्यक्तिगत होते हुए भी प्रासंगिक है।" उन्होंने कहा, “इस प्रोजेक्ट पर काम करने का अनुभव शानदार रहा है। फिल्म हिंदी, अंग्रेजी के साथ बंगाली, दारी और ऑस्ट्रेलियाई साइन लैंग्वेज (ऑनलाइन ऑस्ट्रेलियाई साइन लैंग्वेज) समेत कई भाषाओं में प्रस्तुत की गई है, जो प्रामाणिकता और विविध आवाजों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करती हैं। मितु भौमिक लांगे के प्रोडक्शन हाउस माइंड ब्लोइंग फिल्म्स ने विक्टोरिया स्क्रीन एजेंसी, विकस्क्रीन और संघीय एजेंसी के सहयोग से फिल्म का निर्माण किया है।

इम्तियाज अली ने कहा, "सिनेमा एक पुल है जो संस्कृतियों को जोड़ता है और ‘माई मेलबर्न’ इसका प्रमाण है। प्रत्येक फिल्म निर्माता ने इस एंथोलॉजी में एक अलग स्वाद लाने की कोशिश की है, जिससे यह एक भावना और विचारों से भरी यात्रा बन गई है।“ रीमा दास ने कहा कि उन्हें ऐसी कहानियां सुनाना बहुत पसंद है, जो दिल और आत्मा से जुड़ती हैं। उन्होंने कहा, "एम्मा मानवीय संबंधों के सार की खोज करती है। यह फिल्म सीमाओं और परिस्थितियों पर काबू पाकर आगे बढ़ने की नसीहत देती है। ‘माई मेलबर्न’ सिर्फ एक फिल्म से कहीं ज्यादा है।" फिल्म को “मनोरंजक अनुभव” बताते हुए उन्होंने कहा, "ये कहानियां एक ऐसी सिनेमाई यात्रा को गढ़ने का प्रयास करती हैं।“

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia