सिनेजीवन: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का नया गाना 'ईजी-ईजी' रिलीज और सोहा अली खान ने पोस्ट किया वर्कआउट वीडियो
रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म के नए गाने के रिलीज की जानकारी दी है। अभिनेत्री सोहा अली खान, भले ही फ़िल्मों में कम सक्रिय हों, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए लगातार फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति अपने समर्पण को दर्शाती रहती हैं।

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का नया गाना 'ईजी-ईजी' रिलीज, दिलजीत की आवाज ने किया फैंस पर जादू
रणवीर सिंह, आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म 'धुरंधर' का नया गाना 'ईजी-ईजी' रिलीज हो चुका है। रिलीज के साथ ही गाना सोशल मीडिया पर छा गया है। पंजाबी सिंगर दिलजीत सिंह दोसांझ की आवाज ने गाने के साथ पूरा न्याय किया है। इस गाने को 'धुरंधर' का 'गैंगस्टर एंथम' कहा गया है।
रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म के नए गाने के रिलीज की जानकारी दी है। गाने में रणवीर का एक्शन अवतार देखने को मिल जा रहा है, जो चेहरे पर खतरनाक स्माइल के साथ दुश्मनों को बंदूक से छलनी कर रहे हैं।
गाने में रणवीर के चेहरे पर कई अलग-अलग एक्सप्रेशन देखने को मिल रहे हैं, जो मिनटों में बदल रहे हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि एक्टर ने अपने किरदार को जीवंत करने के लिए पूरी जान लगा दी है। फिल्म के इस गैंगस्टर एंथम को दिलजीत सिंह दोसांझ और शाश्वत सचदेव ने गाया है और रैपर हनुमानकाइंड के रैप ने गाने में जान डाल दी है। गाने के लिरिक्स भी राज रंजोध और हनुमानकाइंड ने लिखे हैं।
फिल्म 'धुरंधर' रिलीज से पहले ही विवाद में है। फिल्म को लेकर तब विवाद हुआ जब शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने दिल्ली हाई कोर्ट में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की, लेकिन कोर्ट ने मामला सेंसर बोर्ड के पाले में डाल दिया। कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को आदेश दिए कि वे फिल्म को सर्टिफिकेट देते हुए इस मामले की भी जांच करें।
सोहा अली खान ने पोस्ट किया वर्कआउट वीडियो, जानें शरीर को किस तरह रखती है ये एक्सरसाइज

अभिनेत्री सोहा अली खान, भले ही फ़िल्मों में कम सक्रिय हों, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए लगातार फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति अपने समर्पण को दर्शाती रहती हैं।
इसी क्रम में, बुधवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रेरणादायक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में सोहा अली खान जिस तरह की चुनौतीपूर्ण एक्सरसाइज करती नज़र आ रही हैं, वह न केवल शारीरिक मजबूती प्रदान करती है, बल्कि आत्मविश्वास और सहनशक्ति को भी बढ़ाने में सहायक है।
वीडियो में सोहा फर्श पर रोल करते हुए हाथों में वजन पकड़े नजर आ रही थीं, साथ ही बार पकड़कर पैरों को ऊपर उठाने वाली एक्सरसाइज भी करती दिख रही है। इस तरह की ट्रेनिंग को फंक्शनल स्ट्रेंथ ट्रेनिंग कहा जाता है। इसका फायदा यह होता है कि शरीर रोजमर्रा की गतिविधियों को बेहतर ढंग से कर पाता है, जैसे चीजें उठाना, दौड़ना, सीढ़ियां चढ़ना या अचानक होने वाले मूवमेंट्स पर तुरंत प्रतिक्रिया देना। ऐसे वर्कआउट से पूरे शरीर की मांसपेशियां सक्रिय होती हैं और शरीर संतुलित तरीके से मजबूत बनता है।
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने मनाई शादी की 8वीं सालगिरह

मशहूर कमीडियन भारती सिंह और उनके पति-लेखक हर्ष लिंबाचिया बुधवार को अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर दोनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे के प्रति प्यार जाहिर किया और यादगार तस्वीरें-वीडियो शेयर किए।
इस कड़ी में सबसे पहले मशहूर पटकथा लेखक हर्ष लिम्बाचिया ने इंस्टाग्राम पर परिवार संग तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, "आठ साल बीत गए, अब पूरी जिंदगी साथ चलना है।"
दूसरी तरफ भारती सिंह ने भी एक प्यारा सा मोंटाज वीडियो पोस्ट किया, जिसमें हर्ष, भारती और गोला नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ भारती ने प्यारा सा कैप्शन लिखा, "आठ साल पहले आज के दिन 'गोले' और 'काजू' के मम्मी पापा की शादी हुई थी।"
भारती के पोस्ट शेयर करने के बाद अभिनेता पार्थ समथान और गायिका निति मोहन ने हार्ट इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी।
इंटरनेट के 'देसी बॉयज' बने अभिषेक बजाज और आवेज दरबार, पोस्ट किया शानदार वीडियो

मनोरंजन जगत में अक्सर रियलिटी शो के सितारे सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चर्चा बटोरते रहते हैं। इस कड़ी में बुधवार को 'बिग बॉस 19' के दो एक्स कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज और आवेज दरबार ने एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में दोनों मिलकर 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'देसी बॉयज' के मशहूर टाइटल ट्रैक पर डांस करते दिख रहे हैं।
आवेज दरबार को 35वें दिन बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया था और अभिषेक बजाज को 77वें दिन शो से बाहर किया। दोनों लंबे समय बाद एक साथ नजर आए।
अभिषेक बजाज और आवेज दरबार ने बुधवार को अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में दोनों पूरे जोश के साथ गाने पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं, वहीं बैकग्राउंड में 'देसी बॉयज' का गाना बज रहा है।
दोनों ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'अभिषेक और आवेज, हैशटैग देसी बॉयज।'
जावेद जाफरी: विरासत में मिली कॉमेडी, फिर देश को डांस करने के नए तरीके से रुबरू कराया

कुछ चीजें विरासत में मिलती हैं तो कुछ अपनी मेहनत के बलबूते पर सीखी जाती हैं। अभिनेता जावेद जाफरी भी उन्हीं अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्हें कॉमेडी अपने पिता से विरासत में मिली, लेकिन डांस, सिंगिंग और एक्टिंग को निखारने का काम उन्होंने अपनी मेहनत से किया।
वे उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं जिन्होंने डांस और संगीत के देवता कहे जाने वाले माइकल जैक्सन के साथ स्टेज शेयर की थी। 4 दिसंबर को एक्टर अपना 63वां जन्मदिन मनाएंगे।
जावेद जाफरी हिंदी सिनेमा के सूरमा भोपाली कहे जाने वाले कॉमेडियन और अभिनेता जगदीप जाफरी के बेटे हैं। जावेद की कॉमिक टाइमिंग उनके पिता जितनी ही अच्छी है, लेकिन हिंदी सिनेमा में कभी अपना नाम बनाने के लिए उन्होंने अपने पिता का नाम इस्तेमाल नहीं किया।
उन्होंने हमेशा अपने आसपास के लोगों से सीखा और उनको हमेशा अपने किरदारों में शामिल किया। ह्यूमन साइकोलॉजी से पढ़ाई करने वाले जावेद को ह्यूमन नेचर के बारे में काफी कुछ पता था। वे किसी भी प्रोजेक्ट को करने से पहले कई बार सोचते हैं और उनका फोकस अपनी स्किल्स को और बेहतर बनाना होता है।