सिनेजीवन: कोरोना की चपेट में आए अभिनेता रणवीर शौरी और हॉरर फिल्म 'द वाइफ' इस दिन OTT पर होगी रिलीज

अभिनेता रणवीर शौरी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बुधवार को इसकी जानकारी दी और कहा कि उनमें वायरस के हल्के लक्षण हैं और अभिनेता गुरमीत चौधरी की फिल्म 'द वाइफ' 19 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इस हॉरर फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री सयानी दत्ता हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एक्टर रणवीर शौरी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन

अभिनेता रणवीर शौरी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बुधवार को इसकी जानकारी दी और कहा कि उनमें वायरस के हल्के लक्षण हैं। रणवीर ने एक ट्वीट में कहा, "मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं क्वारंटीन में हूं। हल्के लक्षण हैं।" एक अलग ट्वीट में, अभिनेता ने कहा, शुभकामनाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद। मेरे लक्षण हल्के हैं - अब तक! मुझे लगता है कि संक्रमित हुए तीन दिन हो गए हैं। लड़ाई अभी शुरू हुई है।" नेटिजेन, उनके प्रशंसक और फिल्म इंडस्ट्री के उनके साथियों ने इस पर चिंता व्यक्त की और सोशल मीडिया पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। फिल्म की बात करें तो रणवीर ने वेब सीरीज मेट्रो पार्क के हाल ही में जारी दूसरे सीजन में काम किया, जिसमें उन्होंने लोकप्रिय किरदार कल्पेश पटेल की भूमिका निभाई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

हॉरर फिल्म 'द वाइफ' 19 मार्च को ओटीटी पर होगी रिलीज

अभिनेता गुरमीत चौधरी की फिल्म 'द वाइफ' 19 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इस हॉरर फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री सयानी दत्ता हैं। गुरमीत ने कहा, "यह मेरी ऐसी पहली फिल्म है जिसमें केवल मेरी ही मुख्य भूमिका है। इस फिल्म में आप मुझे बिल्कुल नए और अलग अवतार में देखंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट भी एकदम नई और अलग है। इसमें आपका कंपा देने वाला हॉरर, एक्शन और रोमांस सब कुछ मिलेगा।" फिल्म की कहानी एक विवाहित जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक नए अपार्टमेंट के बाद महसूस करते हैं कि वहां एक पुरुष की आत्मा है। जब उनका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है, तब उन्हें समझ आता है कि उन्हें न केवल अपने रिश्ते को, बल्कि अपनी जिंदगी को भी बचाने की जरूरत है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

'द मैरिड वुमन' की भाषा को लेकर एकता कपूर ने किए बड़ा खुलासा

व्यावहारिक रूप से इंडियन डेली सोप ओपेरा की शुरूआत करने वाली 'कंटेंट क्वीन' एकता कपूर ने भारतीय टेलीविजन को रिडिफाइन कर दिया है और अब ऑल्ट बालाजी के साथ लोकल स्ट्रीमिंग मार्केट में धूम मचा रही हैं। ऑल्ट बालाजी और जी5 का रिद्धि डोगरा और मोनिका डोगरा अभिनीत नवीनतम शो 'द मैरिड वुमन' का हाल ही में लॉन्च किये गए ट्रेलर को दर्शकों, बिरादरी के लोग और आलोचकों को इसके प्रगतिशील और पाथ-ब्रेकिंग कंटेंट ने समान रूप से प्रभावित किया है। दिलचस्प बात यह है कि ऑल्ट बालाजी के अन्य शो की तुलना में 'द मैरिड वुमन' महिलाओं और उनकी चॉइस के इर्द-गिर्द घूमती एक आकांक्षात्मक कहानी के साथ एक बहुत ही अलग शो है। एक अनोखी आवाज के अपने जागरूक फैसले के बारे में बात करते हुए, एकता कपूर अपने दर्शकों के सामने विभिन्न कहानियों को पेश करने की जिम्मेदारी को बखूबी समझती हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

जैकलीन फर्नांडिस ने शुरू की 'बच्चन पांडे' की शूटिंग

जैकलीन फर्नांडिज ने राजस्थान में फ़िल्म 'बच्चन पांडे' का शूटिंग शेड्यूल शुरू कर दिया है। अक्षय कुमार और कृति सेनन इस फिल्म में नजर आएंगी। अब जैकलीन ने भी अपने हिस्से की शूटिंग शुरू की है।जैकी इस फ़िल्म में हाउसफुल 2 और 3 के बाद अपने सह-कलाकार अक्षय कुमार के साथ फिर से स्क्रीन स्पेस साझा कर रही हैं। इसके अलावा भी जैकलीन कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। जैकलीन फर्नांडिज ने राजस्थान में फ़िल्म 'बच्चन पांडे' का शूटिंग शेड्यूल शुरू कर दिया है। यह फिल्म के लिए उनका पहला शूट शेड्यूल है और सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई स्टोरी इस बात का सबूत है कि अभिनेत्री की शूटिंग ज़ोर-शोर से चल रही है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

सिनेमाघर हमेशा रहेंगे क्योंकि हमारे लिए सबके साथ अनुभव लेना जरूरी होता है : नित्या मेहरा


फिल्म 'बार बार देखो' से डेब्यू करने वाली फिल्म निर्माता की इस फिल्म को तो खास प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म ने उनके लिए सोना उगला है। वे लोकप्रिय वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' की निर्देशक थीं और उन्होंने एंथोलॉजी फिल्म 'अनपॉज्ड' की एक कहानी का भी निर्देशन किया था। अगले साल बड़े पर्दे पर वापसी की उम्मीद कर रहीं नित्या अभी 'मेड इन हेवन 2' और एक एंथोलॉजी फिल्म पर काम कर रही हैं। उन्हें लगता है कि डिजिटल डोमेन में विस्तार को एक नेचुरल प्रोग्रेस के तौर पर स्वीकार किया जाना चाहिए। उन्होंने आईएएनएस से कहा, "जब टेलीविजन आया, तो लोग रेडियो को लेकर चिंतित थे।

समय के साथ जब हममें विकास होता है तो नई चीजें भी आएंगी ही। भले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म ने पैसों के मामले में सिनेमाघरों को कुछ नुकसान पहुंचाया है लेकिन इन सभी फॉर्मेट्स की अपनी एक अलग जगह है। धरती पर इन सभी फॉर्मेट का उपयोग करने वालों की पर्याप्त संख्या भी है। दर्शक अब हर चीज को अपने फोन, टैबलेट और लैपटॉप पर देखने के आदी हो रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि थिएटर हमेशा मौजूद रहेंगे। इंसान को हमेशा एक सामूहिक अनुभव लेने की जरूरत होती है और यही चीज थिएटर्स को जिंदा रखेगी। मैं खुद भी थिएटर जाने के लिए मर रही हूं। थिएटर का अनुभव अलग ही होता है, वहां सब साथ मिलकर हंसते भी हैं और साथ में सबकी आंखें छलकती भी हैं। फोन पर ऐसा अनुभव मिलना संभव नहीं है।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia