सिनेजीवन: फिल्म 'भीड़' की पहली झलक के साथ रिलीज डेट का ऐलान और 3डी में रिलीज होगा 'भोला' का ट्रेलर

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर अनुभव सिन्हा की आगामी सोशल ड्रामा फिल्म "भीड़" की पहली झलक सामने आ चुकी है और अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म भोला का ट्रेलर 3डी में रिलीज होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अनुभव सिन्हा की 'भीड़' की पहली झलक के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर अनुभव सिन्हा की आगामी सोशल ड्रामा फिल्म "भीड़" की पहली झलक सामने आ चुकी है। फिल्म के टीजर से हम समझ सकते हैं कि ये कहानी कोविड के दिनों का दर्द बयां करने वाली है, जब लाखों लोगों को अपनी जिंदगी काफी जटिलताओं के बीच गुजारनी पड़ी थी। कई लोगों की जानें गई थीं और कई बेघर हो गए थे। राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, पंकज कपूर, आशुतोष राणा और दीया मिर्जा अभिनीत से फिल्म 24 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। निर्देशक ने पहली झलक में साल 2020 की तुलना 1947 के समय से की है।

फिल्म के बारे में बात करते हुए अनुभव सिन्हा कहते हैं, "भीड़ सबसे खतरनाक समय की कहानी है जिसने मानवता के लिए सब कुछ बदल दिया। फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में शूट करने का मुख्य उद्देश्य यह दिखाना था कि कैसे भारत के लॉकडाउन के दौरान सामाजिक असमानता के दृश्य 1947 के भारत विभाजन के दौरान लोगों के समान थे। यह कहानी उन लोगों की है जिनकी जिंदगी एक झटके में बदल गई और उनके जीवन के रंग देश के भीतर सीमा खींचे जाने के बाद खो गए।"

3डी में रिलीज़ होगा अजय देवगन की फिल्म भोला का ट्रेलर

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है, जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटिड हैं क्योंकि यह एक 3डी ट्रेलर है और पहली बार किसी हिंदी फिल्म का ट्रेलर आईमैक्स फॉर्मेट में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दे की पहले भी फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। भोला का ट्रेलर 6 मार्च को मुंबई में लॉन्च किया जाएगा और इस खास मौके पर पूरे भारत के मीडिया मौजूद रहेंगा। अब तक हर कोई जानता है कि अजय देवगन द्वारा निर्मित और निर्देशित भोला इमोशलन कोर के साथ जीवन से भी बड़ा एक्शन एडवेंचर है और टीज़र में जो एक्शन देखा गया था, वह पहले ही शहर में चर्चा का विषय बन गया है।

अपकमिंग ट्रेलर में दिखाई देने वाले एक्शन को लेकर फैंस में बहुत अधिक उत्साह है। अजय देवगन कहते हैं, "मैं चाहता हूं कि लोग इसके बारे में कुछ भी कहने से पहले एक्शन देखें और वाइब को महसूस करें।" दृष्टिकोण कच्चा है; यह ग्रामीण भारत में स्थित है और इसमें ऐसे झगड़े और पीछा होते हैं जो तेज और सुपर-फास्ट हैं। इलाका उबड़-खाबड़ है, लड़ाके खतरनाक हैं। संपूर्ण विचार क्रिया को एक नया आयाम देना है क्योंकि मैं क्रिया के प्रति पक्षपाती हूं। मैं अपने पिता वीरू देवगन की देखरेख में नए-नए एक्शन करते हुए बड़ा हुआ हूं और मुझे स्टंट से जुड़ी चुनौतियां पसंद हैं।''

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

अक्षय कुमार की 'राम सेतु' का 5 मार्च को होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

एक्शन-एडवेंचर और ड्रामे से भरपूर अक्षय कुमार की एंटरटेनर फ़िल्म ,राम सेतु, अपने वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के लिए तैयार हैं। जी हाँ, रविवार ,5 मार्च को स्टार गोल्ड पर अक्षय कुमार की ये फ़िल्म दिखाई जाएगी। इस फ़िल्म में अक्षय के अलावा नुसरत भरुचा, जैकलीन फर्नांडीज सत्यदेव कंचराना और एम. नासिर मुख्य भूमिकाओं में हैं। अभिषेक शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित, राम सेतु की कहानी एक नास्तिक के इर्द-गिर्द घूमती है जो पुरातत्वविद् से विश्वासी बने डॉ. आर्यन कुलश्रेष्ठ (अक्षय कुमार)हैं। जो समय रहते राम सेतु के वास्तविक अस्तित्व को साबित करना चाहते हैं ताकि बुरी शक्ति आकर,भारतीय विरासत के इस स्तंभ को नष्ट न कर पाए।

ये एक पारिवारिक फिल्म हैं। बेहद रोचक,उत्साहित,और एक्शन-एडवेंचर एंटरटेनर से भरी फ़िल्म, जिसका एक-एक सीन आपको अगले दृश्य के लिए बांधे रखेगा।, फिल्म रामसेतु के वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर पर अक्षय कुमार कहते हैं कि, "राम सेतु हमारे भारतीय इतिहास और संस्कृति में निहित है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

शाहरुख के घर में घुसने के आरोप में 2 गिरफ्तार, पुलिस कर रही 'मकसद' की जांच

बॉलीवुड मेगा स्टार शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' में कथित तौर पर जबरन घुसने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। ये दो युवक गुजरात के सूरत के रहने वाले बताए जा रहे है। बांद्रा पुलिस अब उनके 'मकसद' को जानने में जुटी है। बांद्रा पुलिस गुरुवार देर रात एक्टर की टीम की ओर से जारी एक अलर्ट के बाद हरकत में आई। उन्होंने दोनों को पकड़ लिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे शाहरुख के जबरा फैन है और उनसे मिलने के लिए बांद्रा बैंडस्टैंड के बंगले की चारदीवारी से कूदकर अंदर घुस गए।

इसे एक बड़ी सुरक्षा चूक मानी जा रही है। 20 साल की उम्र के दो युवा, बंगले की तीसरी मंजिल तक पहुंचने में कामयाब रहे, लेकिन इस दौरान सुरक्षाकर्मियों की नजर उन पर पड़ गई और उन्हें पकड़ लिया गया। यह स्पष्ट नहीं है कि उस वक्त एक्टर या उनका परिवार बंगले में मौजूद था या नहीं, या फिर कुछ क्षतिग्रस्त या चोरी तो नहीं हुई। बांद्रा पुलिस ने खान को अपने सुरक्षा डिटेल के रिव्यू को ऑडिट करने की 'सलाह' दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia