सिनेजीवन: रिया-शौविक की 14 दिन और बढ़ी न्यायिक हिरासत, AIIMS रिपोर्ट पर जिया खान की मां ने उठाए सवाल

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी ड्रग मामले में गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी और सुशांत की फैमिली, वकील और फैंस के बाद दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की मां ने भी एम्स की रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं।

फोटो: Getty Image
फोटो: Getty Image
user

नवजीवन डेस्क

सुशांत मामला: 20 अक्टूबर तक बढ़ी रिया, शोविक की न्यायिक हिरासत

मुंबई की एक विशेष अदालत ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी ड्रग मामले में गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी। ड्रग से संबंधित जांच सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करते समय सामने आया था। भाई-बहन को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट के सामने मंगलवार को पेश किया गया क्योंकि उनकी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत खत्म हो गई थी।

अदालत ने मंगलवार को रिया, शोविक और अन्य की न्यायिक हिरासत और 14 दिन के लिए बढ़ा दी। रिया और शोविक चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी थी, जिस पर अंतिम बहस 29 सितंबर को न्यायमूर्ति एस.वी. कोतवाल की अदालत में संपन्न हुई। जमानत की याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया को 9 सितंबर को गिरफ्तार किया था। रिया बॉलीवुड अभिनेता सुशांत की लिव-इन पार्टनर थी। एनसीबी सुशांत की मौत में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है।

सुशांत की मौत पर AIIMS रिपोर्ट पर जिया खान की मां ने उठाए सवाल

दिवंगत एक्टरर सुशांत सिंह राजपूत केस में उस समय बड़ा ट्विस्ट आया जबएम्स ने एक्टर की मौत को एक सुसाइड बताया। रिपोर्ट में कहा गया कि सुशांत मौत मर्डर नहीं बल्कि आत्महत्या थी और मर्डर के कोई सबूत नहीं मिले हैं सीबीआई को दी गई एम्स की फरेंसिक रिपोर्ट पर काफी लोग सवाल उठा रहे हैं। सुशांत की फैमिली, वकील और फैंस के बाद दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की मां राबिया ने भी एम्स की रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। जिया खान की मां ने इस रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर किस आधार पर डॉक्टरों ने यह रिपोर्ट तैयार की। उन्होंने कहा कि फरेंसिक टीम को हेड कर रहे डॉक्टर सुधीर गुप्ता को मुंबई पुलिस और उनकी जांच पर सवाल उठाने चाहिए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंची सुशांत की बहनें, रिया की तरफ से दर्ज FIR रद्द करने की

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहनों द्वारा बॉम्बे हाईकोर्ट में रिया चक्रवर्ती की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई हुई। इस याचिका में एनडीपीएस एक्ट में धाराओं के तहत दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई है। रिया के वकील सतीश मानशिंदे द्वारा याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगने के बाद यह मामला 13 अक्तूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि अपनी गिरफ्तारी से पहले रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहन प्रियंका, मीतू सिंह और राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

'मिर्जापुर सीजन 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज

अमेजॅन प्राइम वीडियो ने मंगलवार को वेब सीरीज 'मिर्जापुर सीजन 2' का ट्रेलर जारी कर दिया है। वहीं सीरीज 23 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, हंटरलैंड क्राइम ड्रामा में पूरे 10 भाग होंगे। ट्रेलर को देखकर लगता है कि इस वाले भाग में बदला और प्रतिशोध को दिखाया जाएगा, वहीं दर्शकों के भी मन में पहले सीजन के समापन के बाद कई सवाल हैं, जो 23 अक्टूबर को दूर होने वाले हैं। 'मिर्जापुर सीजन 2' में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, हर्ष शेखर गौड़, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग अपना रौब दिखाएंगे। इस नए सीजन में विजय वर्मा, प्रियांशु पेंदौली, और ईशा तलवार की नई एंट्री देखने को मिल रही है।

शबाना आजमी ने साधा कंगना रनौत पर निशाना

दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने एक इंटरव्यू में कहा-कंगना के फिल्म इंडस्ट्री पर कॉमेंट अपमानजनक हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि उन्हें इस बात की खुशी है कि कंगना फिल्म इंडस्ट्री को नारीवाद और राष्ट्रवाद सिखाया लेकिन उन्हें लगता है कि कंगना को इस बात का डर लगता है कि वह एक दिन सुर्खियों में नहीं रहेंगी। शबाना ने कहा कि कंगना को वही काम करना चाहिए जिसमें वह सबसे अच्छी हैं और वह है एक्टिंग।

(आईएएनएस के इनुपट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */