सिनेजीवन: एक कांच की दीवार है रणबीर कपूर और ऋषि कपूर के बीच, जो टूटती ही नहीं

यह बात आम है कि रणबीर कपूर के अपने पिता ऋषि कपूर से सहज संबंध नहीं हैं। सिमी ग्रेवाल के साथ अंतरंग बातचीत में ऋषि कपूर ने स्वीकार किया था कि उनकी रणबीर कपूर से रोज़ाना नियमित बातें नहीं होतीं। वे एक ही घर में मानो कांच की दीवार के आर-पार रहते हैं

 फोटो सौजन्य : @foxstarhindi
फोटो सौजन्य : @foxstarhindi
user

अजय ब्रह्मात्मज

राजकुमार हिरानी निर्देशित ‘संजू’ 29 जून को रिलीज होगी। फिल्म को लेकर दर्शकों में जिज्ञासा बढ़ाने की तमाम कोशिशें हो रही हैं। इसी के तहत संजू की भूमिका निभा रहे रणबीर कपूर ने रविवार को फिल्म प्रेमियों और अपने फॉलोअर्स से बात की। बताया गया था कि रणबीर कपूर इस दौरान फिल्म के बारे में कुछ खास जानकारी देंगे। चूंकि 17 जून को फादर्स डे भी था, तो माना गया कि रणबीर कपूर इस बारे में भी सवालों के जवाब देंगे। लेकिन उन्होंने पिता-पुत्र के रिश्ते पर कोई खास बात नहीं की। हां, संजू बनाने वाली कंपनी फॉक्स स्टार ने उनके हवाले से जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की उसमें लिखे कैप्शन को लेकर चर्चा जरूर होती रही। कैप्शन था, “पापा के साथ कुछ अटपटे बचपन के क्षण”

यह बात आम है कि रणबीर कपूर के अपने पिता ऋषि कपूर से सहज संबंध नहीं हैं। सिमी ग्रेवाल के साथ अंतरंग बातचीत में ऋषि कपूर ने स्वीकार किया था कि उनकी रणबीर कपूर से रोज़ाना नियमित बातें नहीं होतीं। वे एक ही घर में मानो कांच की दीवार के आर-पार रहते हैं। ऋषि कपूर के शब्द हैं,’एक शीशा है हम दोनों के बीच में। हम देख रहे हैं,लेकिन एक-दुसरे को फील नहीं कर पा रहे हैं।’ इस बातचीत में जब सिमी ने उन्हें समझाया था कि उन्हें यह शीशा तोड़ देना चाहिए तो ऋषि का जवाब था,’यह नहीं हो सकता। पापा से मेरे जैसे संबंध थे या पापा के उनके पापा से जैसे संबंध थे, वैसा ही होना चाहिए।’

बाप-बेटे के संबंध के मामले में ऋषि कपूर दकियानूसी विचारों के रहे हैं। अब तो रणबीर कपूर का अलग आशियाना है। दोनों की मुलाकातें भी कम होती हैं। इसी बातचीत में नीतू कपूर ने बताया था कि एक बार वह किसी काम से शहर से बाहर गई थीं। घर में बाप-बेटे थे। नीतू ने रणबीर से फोन पर पूछा कि कैसा चल रहा है? रणबीर का प्यारा सा जवाब था,’ बहुत अच्छा, मैं डैडी के साथ डिनर पर गया था। यह सुनकर नीतू को बहुत खुशी हुई। उन्हें लगा कि बाप-बेटे के बीच की कांच की दीवार टूट गई है।। बाद में मुंबई लौटने पर उन्होंने रणबीर से डिनर के बारे में पूछा तो उन्हें सच की जानकारी मिली। रणबीर ने बताया कि हम दोनों साथ में डिनर पर जाते थे और खामोशी से अपना डिनर करते थे। कोई कुछ नहीं बोलता था और फिर हम घर चले आते थे। हमारे बीच कोई बात नहीं होती थी। इससे साफ़ है कि रणबीर और ऋषि कपूर बेटा-बाप होने के बावजूद एक दूसरे से घुले-मिले नहीं हैं।

मुझे याद है फिल्मसिटी में अभिनव कश्यप की फिल्म ‘बेशर्म’ की शूटिंग चल रही थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर को अपने माता-पिता नीतू कपूर और ऋषि कपूर के साथ काम करने का मौका मिला था। उस दिन एक डांस सीक्वेंस की शूटिंग थी। शॉट रेडी होने पर तीनों फ्रेम में आते थे। अपने लिए निश्चित मार्क पर खड़े होते थे। शॉट ओके होते ही रणबीर कहीं और बैठ जाते थे। दिख रहा था कि उनके बीच अंतरंगता नहीं झलक रही है। हां, रणबीर की बातचीत मां से जरूर हो रही थी कभी-कभी।

नीतू ने सिमी को बेहिचक बताया था कि बाप-बेटे के बीच मुझे मीडिएटर की भूमिका निभानी पड़ती है। रणबीर की इतनी फ़िल्में आ चुकी हैं, लेकिन ऋषि कपूर ने पहली बार ‘संजू’ देखने के बाद बेटे की तारीफ की। इसे राजकुमार हिरानी ने रिकॉर्ड कर रणबीर के पास भेजा। नार्मल पिता अपनी ख़ुशी बेटे से सीधे शेयर करते। बहरहाल रणबीर इसी बात से खुश हैं कि उनके पिता को उनका कोई तो काम पसंद आया। अभी तक रणबीर को यही सुनने को मिलता था-कसर रह गयी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia