सिनेजीवन: मारपीट के आरोप में फंसे सैफ अली खान और कान्स में दिखाई जाएगी राहुल रॉय की ये फिल्म

कपूर खानदान के दमाद बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इन मुश्किलों में फंसलते नजर आ रहे हैं और आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय की फिल्म आगरा इस साल कान्स में दिखाई जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मारपीट के आरोप में फंसे सैफ अली खान, जल्द शुरु होगी कारवाई

कपूर खानदान के दमाद बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इन मुश्किलों में फंसलते नजर आ रहे हैं, दरअसल 11 साल पहले सैफ अली खान ने ताज होटल के एक रेस्टोरेंट में मारपीट की थी, अब उसपर अगले महीने से सुनवाई शुरू होने की संभावना है। अब देखना होगा कि करीना कपूर के पति इस मामले में गुनाहेगार या नहीं। दरअसल यह पूरा मामला ऐसे है कि, अभिनेता सैफ अली खान तथा दो अन्य लोगों द्वारा मुंबई के एक होटल में दक्षिण अफ्रीका के कारोबारी और उनके ससुर से मारपीट का आरोप लगा था अब इस घटना के 11 साल बाद सुनवाई अगले महीने से शुरू होने की संभावना है।

एस्प्लेनेड कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने 24 अप्रैल को सैफ अली खान और उनके दो दोस्तों- शकील लड़ाक और बिलाल अमरोही के खिलाफ आरोप तय किये। कोर्ट ने इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए गवाहों को भी पेश होने के लिए समन जारी किया है।

कान्स में दिखाई जाएगी बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय की फिल्म, एक्टर हुए खुश

हिंदी सिनेमा जगत में कान्स फिल्म फेस्टिवल काफी लोकप्रिय है, हर साल यह काफी उत्साह और सम्मान के साथ मनाया जाता है। इस साल भी कान्स फिल्म फेस्टिवल की तैयारियां शुरु हो गई है। बॉलीवुड की भी कई सारी फिल्मों ने इस बार कान्स में जगह बनाई है। साथ ही खबर है कि आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय की फिल्म भी इस साल कान्स में दिखाई जाएगी। 16 मई से शुरू हो रहे इस समारोह में इस फिल्म को भी दिखाया जाएगा, फिल्म का नाम आगरा है और इसके लीड एक्टर हैं आशिकी फिल्म में नजर आ चुके राहुल रॉय।

राहुल रॉय वो स्टार हैं जिन्हें अब तक जितनी पहचान मिली पहली फिल्म में ही मिली, आशिकी फिल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और उनकी इस फिल्म को देशभर में काफी पसंद किया गया, इसके बाद एक्टर ने गुमनामी का एक दौर देखा।


'नीरजा.. एक नई पहचान' में दिखेंगी आस्था शर्मा, राजवीर सिंह

टीवी शो 'नीरजा.. एक नई पहचान' में एक्टर आस्था शर्मा और राजवीर सिंह क्रमश: बड़ी हो चुकी नीरजा और अबीर की भूमिका निभाएंगे। यह फैमिली ड्रामा कोलकाता के बदनाम रेड-लाइट एरिया सोनागाछी में रहने वाली एक मां (स्नेहा वाघ द्वारा अभिनीत) और उनकी बेटी नीरजा के लिए उनके अटूट प्यार की कहानी है। शो में एक युवक अबीर की जीवन यात्रा भी है जो संभ्रांत पृष्ठभूमि से है। नीरजा की भूमिका में दिखने के लिए तैयार आस्था ने कहा, मैं एक युवा और मासूम बेटी नीरजा की भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हूं, जिसे एक प्यार करने वाली और रक्षा करने वाली मां मिली है। नीरजा की यात्रा आशा, साहस और ²ढ़ संकल्प की यात्रा है। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे उनकी कहानी को जीवंत करने का मौका मिला है।

उन्होंने कहा, यह शो सिर्फ एक मां का उसकी बेटी के लिए प्यार के बारे में नहीं है, यह इंसानी भावना की मजबूती के बारे में है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक नीरजा के चरित्र से जुड़कर उससे प्रेरणा पा सकेंगे। अबीर की भूमिका में निभा रहे राजवीर सिंह ने कहा: अबीर, जिसका किरदार मैं निभाने जा रहा हूं, एक संभ्रांत पृष्ठभूमि से है, जबकि नीरजा एक कम गरीब पृष्ठभूमि से आती है। यह देखना दिल को छूने वाला होगा कि कैसे शो में यह दिखाया गया है कि विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के लोग एक-दूसरे को प्रभावित करते हैं। मैं प्यार और मानवीय भावनाओं की जीत की इस कहानी को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए उत्साहित हूं। आशा है कि यह उन्हें उतना ही प्रेरित करेगा जितना इसने मुझे प्रेरित किया है। 'नीरजा..एक नई पहचान' कलर्स पर प्रसारित होगा।

मेरे अंदर का अफ्रीकी हमेशा अफ्रीकी म्युजिक और डांस का जश्न मनाना चाहता है: नोरा

एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही और नाइजीरियाई सेंसेशनल सिंगर रेमा ने मुंबई में उनके प्रदर्शन से मंच पर आग लगा दी। इस प्रदर्शन के साथ ही रेमा उर्फ डिवाइन इकुबोर का तीन भारतीय शहरों का बहुचर्चित दौरा शुरू हो गया है। नोरा ने भारत के पहले अफ्रोबीट्स सॉन्ग गुरु रंधावा के 'डांस मेरी रानी' पर रेमा के साथ ठुमके लगाए। मंच पर जाने से पहले दोनों ने वैनिटी वैन में भारतीय और अफ्रीकी संस्कृति और संगीत के लिए अपने आपसी प्रेम और अफ्रोबीट्स इंडस्ट्री में अपने व्यक्तिगत योगदान की खूबसूरत यादें साझा कीं। 23 वर्षीय नाइजीरियाई सुपरस्टार ने मंच पर मनीष मल्होत्रा के परिधान पहने और भारतीय ध्वज भी लहराया।

नोरा ने कहा: रेमा का शो वास्तव में शानदार था और मैंने मंच पर पूरी तरह से इनजॉय किया। वह गर्मजोशी से भरे हुए प्रतिभाशाली कलाकार हैं। एक उत्तरी अफ्रीकी होने के नाते, मेरे लिए यह देखना गर्व का क्षण है कि कैसे एफ्रो म्युजिक और डांस मूवमेंट अब भारत में एक मुख्य आधार बन गया है।

उन्होंने कहा, यह अद्भुत है कि कैसे अफ्रोबीट्स, बिल्कुल भारतीय संगीत की तरह, पूरी दुनिया में इतना बड़ा मूवमेंट बन गया है। यह मेरे लिए खुशी का क्षण है क्योंकि मैं लंबे समय से इस शैली से काफी हद तक जुड़ी हुई हूं। नोरा भविष्य में रेमा और कई अन्य एफ्रो कलाकारों के साथ शो करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा: मेरे अंदर का अफ्रीकी हमेशा अपनी कला के माध्यम से एफ्रो म्युजिक और डांस का जश्न मनाना चाहता है। रेमा नोरा फतेही से मिलकर खुश हैं। उन्होंने कहा, वह फायर हाउस हैं और उनकी ऊर्जा संक्रामक है। मैंने आज रात मुंबई में उनके साथ बॉलीवुड के कुछ मूव्स पर थिरकने का पूरा आनंद लिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia