साजिद का नाम आने पर अक्षय कुमार ने रोकी ‘हाऊसफुल 4’ की शूटिंग, मी टू की फेहरिस्त में कई हस्तियों का नाम

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने यौन शोषण के आरोपों सामना कर रहे साजिद खान के साथ काम करने से इंकार कर दिया है। इसी के चलते उन्होंने फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग रुकवा दी है। दूसरी ओर आरोप लगने के बाद साजिद खान फिल्म से अलग हो गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बॉलीवुड में मी टू अभियान को लेकर बवाल मचा हुआ है। आए दिन बड़े-बड़े कलाकारों के नाम सामने आ रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर फिल्म इंडस्ट्री दो हिस्सों में बंट गया है। फिल्म इंडस्ट्री का एक समूह इस अभियान का समर्थन कर रहा हैं और दूसरा समूह इसे महिलाओं को लाइमलाइट में आने का जरिया बता रहा हैं। इस मामले में अभिनेता नाना पाटेकर और साजिद खान जैसे बड़े नाम सामने आने के बाद अब बड़े फिल्मी प्रोजेक्ट्स पर भी इसका असर पड़ने लगा है। फिल्म हाउसफुल-4 के अभिनेता अक्षय कुमार ने साजिद और नाना पाटेकर पर लगे गंभीर आरोपों के तहत जांच खत्म होने तक शूटिंग कैंसल करने का फैसला लिया है।

अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है, “मैं बीती रात देश लौटा हूं, इस तरह की खबरें पढ़कर बेहद परेशान हूं। मैंने ‘हाउसफुल 4’ के प्रोड्यूसर से अपील की है कि जब तक इस मामले की जांच पूरी ना हो फिल्म की शूटिंग रोक दी जाए। अक्षय ने लिखा कि वह किसी भी ऐसे आदमी के साथ काम नहीं करेंगे जो दोषी पाया जाएगा।”

वहीं मीडिया में मामला सामने आने के बाद साजिद खान ने फिल्म से अलग होते हुए ट्विटर पर ये जानकारी दी है।

इससे पहले बॉलीवुड के कई हस्तियों का नाम मी टू अभियान में आ चुका है। तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ यौन शोषण का मामला उठाने के बाद कई बॉलीवुड हस्तियों पर आरोप लग चुके है। आइए जानते अब तक किन हस्तियों पर आरोप लग चुके हैं।

साजिद खान: फिल्म निर्माता साजिद खान पर उनकी पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर सलोनी चोपड़ा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर साजिद पर हैरेसमेंट और शारीरिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि साजिद उनसे अश्लील फोटो मांगते थे और वल्गर बातें करते थे। इसके अलावा एक अभिनेत्री और जानी मानी इंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट करिश्मा ने साजिद खान पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।

नाना पाटेकर: अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने एक एंटरटेनमेंट चैनल को दिए गए इंटरव्यू में अभिनेता नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ और बदतमीजी का आरोप लगाया था। मामला 2008 में 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान का है।

व‍िवेक अग्निहोत्री: तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के बाद फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था, फिल्म ‘चॉकलेट’ के सेट पर विवेक ने कपड़े उतारकर को-एक्टर इरफान खान संग डांस करने को कहा था।

आलोकनाथ: संस्कारी बाबूजी से मशहूर अभिनेता आलोक नाथ पर अब तक चार महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सबसे पहले टीवी शो ‘तारा’ की प्रोड्यूसर ने वनिता नंदा ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। इसके बाद फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की क्रू मेंबर, संध्या मृदुल और अभिनेत्री दीपिका अमीन ने महिलाओं को हैरेस करने का आरोप लगाया है।

सुभाष घई: फिल्मकार सुभाष घई पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। महिला ने कहा कि सुभाष घई ने होटल में उनका रेप किया। इस मामले में सुभाष घई ने सफाई देते हुए सभी आरोपों झूठा बताया।

शक्त‍ि कपूर: अभिनेत्री पूनम पांडे ने बिना नाम लिए मी टू के तहत सीनियर बॉलीवुड अभिनेता पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि फिल्म 'द जर्नी ऑफ कर्मा' की शूटिंग के दौरान लव मेकिंग सीन्स फिल्माते वक्त सीनियर एक्टर ने छेड़छाड़ की। पूनम ने आगे कहा कि मैं उनका नाम नहीं ले सकती। बस इतना कहूंगी कि उनकी बेटी की उम्र मेरे बराबर है।

विकास बहल: बॉम्बे वेलवेट के प्रमोशनल टूर के दौरान फिल्म की क्रू में शामिल एक महिला ने विकास बहल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया।

अभ‍िजीत: मीटू कैंपेन के तहत एक फ्लाइट अटेंडेंट ने सिंगर अभिजीत पर पब में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा है कि पब में अभिजीत ने उन्हें लगभग किस कर लिया था और उनका बायां कान नोंच लिया।

कैलाश खेर: सिंगर सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया हैं। महिला पत्रकार के खेर पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाने के कुछ दिन बाद महापात्रा ने खेर के अनुचित व्यवहार को लेकर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पृथ्वी कैफे में मिली सामान्य बातचीत के बाद उन्होंने मेरी जांघ पर हाथ रख दिया और कहा तुम बहुत सुंदर हो।

अनु मलिक: सिंगर सोना महापात्रा ने कैलाश खेर के बाद अब म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अनु मलिक पर संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि अनु मलिक ने सोना के पति के सामने ही उनके लिए माल जैसे शब्दों का प्रयोग किया।

रघु दीक्षित: सिंगर और म्यूजिशियन रघु दीक्षित पर दो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। महिला का आरोप है कि रघु ने अपने स्टूडियो में उनके साथ जबरदस्ती किस करने की कोशिश की, जब वो वहां एक रिकॉर्डिंग के लिए गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia