सिनेजीवन: सलमान खान ने शुरू की ‘राधे’ के शूटिंग और ‘जर्सी’ की रीमेक के लिए शाहिद ले रहे हैं क्रिकेट की ट्रेनिंग

सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म ‘राधा’ के सैट से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसमें उनके साथ जैकी श्रॉफ और प्रभु देवा समेत फिल्म से जुड़े बाकी लोग भी नज़र आ रहे हैं और साउथ की फिल्म ‘जर्सी’ की रीमेक के लिए शाहिद कपूर क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लोकप्रिय अभिनेता सलमान खान ने प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म 'राधे' की शूटिंग शुरू कर दी है। सलमान ने शुक्रवार को ट्विटर पर प्रभुदेवा, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, सोहेल खान, रणदीप हुड्डा और अतुल अग्निहोत्री के साथ की अपनी तस्वीर साझा की। सभी ने फिल्म के क्लैपबोर्ड के साथ पोज दिया।

सलमान ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "और सफर शुरू हुआ..हैशटैगराधेईद2020।" राधे अगले साल ईद पर रिलीज होगी। सलमान के भाई सोहेल खान इस फिल्म के निर्माता हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

‘जर्सी’ की रीमेक के लिए शाहिद ले रहे हैं क्रिकेट की ट्रेनिंग

अभिनेता शाहिद कपूर तेलुगू फिल्म 'जर्सी' के हिंदी रीमेक के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। शाहिद ने इस फिल्म में अपनी भूमिका के साथ न्याय करने के लिए क्रिकेट कोचिंग भी शुरू कर दी है। वह इस फिल्म में एक क्रिकेटर की भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा, "कबीर सिंह के बाद मुझे यह सोचने में वक्त लगा कि अब मुझे क्या करना चाहिए। लेकिन मैंने जैसी ही जर्सी देखी, मैं समझ गया कि यह मेरी अगली फिल्म होगी। यह एक शानदार प्रेरक फिल्म है और एक ऐसे इंसान की कहानी है, जो मुझसे काफी मेल खाता है।"


सूत्र के अनुसार शाहिद इस फिल्म में एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं और इसके साथ न्याय करने के लिए वह नियमित तौर पर क्रिकेट कोचिंग ले रहे हैं।

फिल्म की शूटिंग अगले महीने चंडीगढ़ में शुरू होगी। शाहिद के क्रिकेट ट्रेनिंग की एक तस्वीर सामने आ गई है। इस तस्वीर में वह हाथों में बल्ला लिए हुए हैं।

जर्सी का निर्देशन गौतम तिन्नानाउरी कर रहे हैं। इस फिल्म के तेलुगू वर्जन का भी निर्देशन गौतम ने ही किया है। फिल्म का निर्माण अल्लू अरविंद, अमन गिल और दिल राजू कर रहे हैं। फिल्म अगले साल 28 अगस्त को रिलीज होगी।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia