सिनेजीवन: सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी ‘सनम तेरी कसम’ और शाहिद कपूर की ‘देवा’ पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची
हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी और शाहिद कपूर की ‘देवा’ पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची।

पर्दे पर फिर से नजर आएंगे ‘इंदर’ और ‘सुरु’, सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी ‘सनम तेरी कसम’
हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने बताया कि प्रशंसकों की मांग पर 7 फरवरी को एक बार फिर से ‘इंदर’ और ‘सुरु’ की कहानी दिखाई जाएगी। साल 2016 में रिलीज हुई हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला। फिल्म को प्रशंसकों से मिले प्यार पर अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने कहा, " ‘सनम तेरी कसम’ के लिए प्यार कभी कम नहीं हुआ। फिल्म की री-रिलीज को लेकर देश के कई हिस्सों से प्रशंसकों की अपील को देखना उत्साहजनक है। इस फिल्म ने मुझे बहुत कुछ दिया है और एक बार फिर से बड़े पर्दे पर इसके जादू को देखना एक ऐसी भावना है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। इस प्रेम कहानी को जिंदा रखने के लिए धन्यवाद!" फिल्म निर्माता दीपक मुकुट ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, "जब से ‘सनम तेरी कसम’ रिलीज हुई, इसने लोगों के दिलों में जगह बना ली। रिलीज के इतने सालों बाद भी प्रशंसकों ने इसके फिर से रिलीज होने के लिए जोर दिया है, यह इस बात का सबूत है कि इसका कितना प्रभाव पड़ा है। हम इसे 7 फरवरी को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज करने के लिए उत्साहित हैं। मुझे उम्मीद है कि पुराने और नए दोनों दर्शक एक बार फिर इसके सदाबहार रोमांस का अनुभव करेंगे।"
जानकारी के अनुसार 'सनम तेरी कसम' की री-रिलीज को लेकर बिहार समेत देश के कई हिस्सों से प्रशंसकों ने मांग करते हुए प्यार का इजहार किया। प्रशंसकों की मांग पर फिल्म निर्माताओं ने फिल्म को फिर से रिलीज करने का फैसला लिया। राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में वापसी करने के लिए तैयार है। फिल्म में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन के साथ मनीष चौधरी, मुरली शर्मा, अनुराग सिन्हा, विजय राज, सुदेश बेरी, कमल अदिब के साथ ही अन्य सितारे अहम भूमिका में थे।
मोहनलाल स्टारर ‘हृदयपूर्वम’ में मालविका मोहनन की एंट्री
अभिनेत्री मालविका मोहनन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म ‘हृदयपूर्वम’ में नजर आएंगी। मलयालम सिनेमा के सफल निर्देशक सत्यन एंथिकड अपनी खास तरह की फिल्मों के लिए दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हैं। वहीं, मोहनलाल स्टारर ‘हृदयपूर्वम’ मालविका के सफल करियर में चार चांद लगाने का काम करेगा। जानकारी के अनुसार, फिल्म की शूटिंग 10 फरवरी को कोच्चि में पारंपरिक पूजा समारोह के साथ शुरू होगी। अभिनेता मोहनलाल 14 फरवरी को सेट पर शामिल होंगे। हालांकि, मोहनलाल स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘हृदयपूर्वम’ में अपनी भूमिका के बारे में मोहनन ने डिटेल्स को गुप्त रखा है। फिल्म निर्माताओं ने भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। मालविका मोहनन, निर्देशक पा रंजीत की फिल्म ‘थंगालान’ में अभिनेता विक्रम के साथ नजर आई थीं। फिल्म में मोहनन के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
अभिनेत्री मालविका मोहनन के अभिनय करियर पर नजर डालें तो वह क्षेत्रीय फिल्मों से लेकर ‘थंगालान’ और ‘राजासाब’ जैसे पैन-इंडिया प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ चुकी हैं। ऐसे में 'हृदयपूर्वम' में उनके काम को लेकर प्रशंसक उत्साहित हैं। मोहनलाल के साथ यह नया सहयोग ना केवल मालविका के करियर में एक और उपलब्धि जोड़ता है, बल्कि विभिन्न भाषाओं में इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ काम करने की उनकी क्षमता पर भी फोकस करता है। 'हृदयपूर्वम' की कहानी लेखक अखिल सत्यन ने लिखी है, जबकि सोनू टीपी ने पटकथा और संवाद लिखे हैं। 'हृदयपूर्वम' के कलाकारों पर नजर डालें तो मोहनलाल, मालविका मोहनन के साथ अभिनेत्री संगीता माधवन नायर, संगीत प्रताप, सिद्दीकी और जनार्दन जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे।
शाहिद कपूर ने रणदीप हुड्डा से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया
अभिनेता शाहिद कपूर और रणदीप हुड्डा खास दोस्त हैं। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक लाइव सेशन के दौरान हुड्डा से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में अभिनय से जुड़े एक वर्कशॉप के दौरान रणदीप ने उन्हें डरा दिया था। शाहिद कपूर ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के दिनों का एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने एक वर्कशॉप शुरू किया था, जिसमें रणदीप ने उन्हें डरा दिया था। हालांकि, बाद में दोनों अच्छे दोस्त बन गए। लाइव सेशन में शाहिद ने बताया कि हुड्डा वर्कशॉप में उनके सीनियर थे और उनके जोश को देखकर वह उनसे डरते थे। हालांकि, पिछले कुछ सालों में उनके बीच दोस्ती का मजबूत रिश्ता बन चुका है। शाहिद ने ये भी बताया कि अब वह रणदीप के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं। शाहिद ने बताया, "रणदीप हुड्डा मेरे साथ एनएसडी में थे, मैं कैसे भूल सकता हूं? वह मेरे पुराने दोस्त हैं।"
शाहिद कपूर अभिनेता-दोस्त रणदीप के साथ विशाल भारद्वाज की अपकमिंग फिल्म ‘अर्जुन उस्तारा’ में पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। शाहिद ने बताया कि फिल्म में काम करने को लेकर वह उत्साहित हैं। उन्होंने बताया, "रणदीप के साथ काम करने का यह मेरा पहला मौका है। हमने पहले कभी साथ काम नहीं किया है। हम लोगों ने वास्तव में नसीर अंकल (नसीरुद्दीन शाह) के साथ बहुत सारी अभिनय से जुड़ी वर्कशॉप की थी। वह मेरे सीनियर थे और मैं उनसे बहुत डरता था।" विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी एक्शन फिल्म 'अर्जुन उस्तारा' में शाहिद कपूर, रणदीप हुड्डा के साथ दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी और तृप्ति डिमरी समेत अन्य बेहतरीन कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में शाहिद के साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में शाहिद पुलिस अधिकारी तो पूजा हेगड़े पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी। ‘देवा’ 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
शाहिद कपूर की ‘देवा’ पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, फिल्म से उड़ाया 6 सेकंड का ये सीन
शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म देवा इस शुक्रवार यानी 31 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हालांकि, इससे पहले एक बार फिर से एक्टर की इस फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के कट्स का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म से जुड़ी खबरों में बताया जा रहा है कि रिलीज से पहले देवा को U/A सर्टिफिकेट पाने के लिए CBFC की तरफ से सुझाव दिया गया है। जिसके बाद फिल्म से एक सीन हटाया गया है। तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के बाद से शाहिद कपूर कॉप ड्रामा देवा में जल्द ही नजर आने वाले हैं। हालांकि, फिल्म को अभी तक CBFC की तरफ से सर्टिफिकेट नहीं मिला है। फिल्म का डायरेक्शन रोशन एंड्रयूज कर रहे हैं, जिनसे फिल्म में शाहिद कपूर और लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के बीच हुए लिप-लॉक के सीन को हटाने के लिए कहा गया है। हालांकि, इसके पहले भी फिल्म से कई सीन्स हटाए जा चुके हैं, जिनमें कई शब्दों, इशारों और डायलॉग्स शामिल हैं। CBFC की तरफ से कहे जाने के बाद फिल्म से 6 सेकेंड के सीन को हटा दिया गया है। सारे कट लगाए जाने के बाद से फिल्म का रन टाइम 2 घंटे, 36 मिनट और 59 सेकंड हो गया है। फिल्म में कट लगने के अलावा CBFC ने फिल्ममेकर्स से देवा में दिखाए गए एक ऐतिहासिक जगह हुतात्मा चौक के बारे में क्लेरिफिकेशन भी मांगी है। फिल्म को लेकर शाहिद के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले ये फिल्म 14 अक्टूबर 2024 को ही रिलीज होने वाली थी, बाद में इसे बदल कर 14 फरवरी 2025 रखा गया, लेकिन बाद में इसे 31 जनवरी को रिलीज करने का तय किया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia