सिनेजीवन: 'दिल बेचारा' की अभिनेत्री संजना सांघी की 'उल्झे हुए' इस दिन होगी रिलीज और फिल्म 'गहराइयां' का म्यूजिक जारी

'दिल बेचारा' की अभिनेत्री संजना सांघी 11 फरवरी को रिलीज होने वाली आगामी शॉर्ट फिल्म 'उल्झे हुए' में नजर आएंगी और दीपिका पादुकोण, अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य करवा और एक्ट्रेस अनन्य पांडे स्टारर फिल्म 'गहराइयां' का म्यूजिक लांच कर दिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की 'गहराइयां' का म्यूजिक रिलीज

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य करवा और एक्ट्रेस अनन्य पांडे स्टारर फिल्म 'गहराइयां' का म्यूजिक लांच कर दिया गया है। इसके बारे में करण जोहर ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखते है की फिल्म के गानों के भोत गेहरियों से चुना गया है और इतनी शिद्धत से पिरोहयागया है कि हर दिल में प्यार के विभिन्न रंगों का अनुभव हो रहा है और बहुत कुछ !! इतनी शानदार एल्बम के लिए मैं पानी पूरी टीमको बधाई देता हूँ। बता दें कि फिल्म के गाने डूबे में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की बोल्ड केमिस्ट्री नजर आ रही है। गाने के वीडियो में दोनों ही एक- दूसरे के प्यार में डूबे दिखाई दिए। फिल्म के टीजर में सुनाई दिए फिल्म के टाइटल ट्रैक के बाद अब फिल्म के नए गाने डूबे को भी दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। गाने के वीडियो में सिद्धांत और दीपिका के बीच रोमांटिक और किसिंग सीन फिल्माए गए हैं। गाने में दोनों की केमिस्ट्री भी बेहद कमाल लग रही है। इस गाने को अंकुर तिवारी में बनाया है जबकि कबीर कथपालिया और सवेरा ने इसे संगीत दिया है। इस गाने को कौसर मुनीर ने लिखा है, जबकि गाया लोथिका झा ने है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

संजना सांघी की 'उल्झे हुए' 11 फरवरी को होगी रिलीज

'दिल बेचारा' की अभिनेत्री संजना सांघी 11 फरवरी को रिलीज होने वाली आगामी शॉर्ट फिल्म 'उल्झे हुए' में नजर आएंगी। फिल्म में अभय वर्मा भी हैं। यह एक प्रेम कहानी है, जो एक अंतर्मुखी ²श्य कलाकार रसिका के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्देशक सतीश राज कासिरेड्डी ने कहा कि 'उल्जे हुए' एक ऐसी प्रेम कहानी है, जिसे दर्शक अपने साथ जोड़ सकेंगे और संजो कर रख सकेंगे। लघु फिल्म अत्यधिक विश्वसनीय कलाकारों द्वारा बनाई गई है। फिल्म का प्रीमियर अमेजन मिनी टीवी पर होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगा रवि तेजा की 'खिलाड़ी' का हिंदी वर्जन

तेलुगु स्टार रवि तेजा के एक्शन एंटरटेनर 'खिलाड़ी' का हिंदी संस्करण 11 फरवरी को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है। रमेश वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म में रवि तेजा बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण पेन स्टूडियो द्वारा ए स्टूडियो के सहयोग से किया गया है और इसमें मीनाक्षी चौधरी और डिंपल हयाती भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म की रिलीज पर टिप्पणी करते हुए, जयंतीलाल गड़ा ने एक बयान में कहा कि समय बदल गया है, अब मूल सामग्री की मांग है, क्योंकि दर्शक फिल्म को अपने शुद्धतम रूप में देखना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी की सामग्री भारत भर में रवि तेजा की लोकप्रियता काफी है। पेन स्टूडियोज ने महसूस किया कि उनकी फिल्म को हिंदी भाषा में भी सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना चाहिए। पेन मरुधर फिल्म को उत्तरी क्षेत्र में वितरित करेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

11 मार्च को रिलीज होगी विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स'

सच्ची घटनाओं से प्रेरित विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। देश में कोविड के मामलों में महत्वपूर्ण वृद्धि के कारण फिल्म स्थगित हो गई थी। कश्मीरी पंडितों के जीवन पर आधारित फिल्म आपको उन सभी भावनाओं को महसूस कराएगी, जिनसे वे दुखद घटनाओं के दौरान गुजरे थे। निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "कश्मीर नरसंहार की कहानी को बड़े पर्दे पर ला रहा हूं। हैशटैग द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च 2022 को रिलीज हो रही है" फिल्म विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित और तेज नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री द्वारा जी स्टूडियो, आईएएमबुद्ध और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तहत निर्मित है। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, भाषा सुंबली , चिन्मय मंडलेकर फारूक मलिक हैं। और पुनीत इस्सर डीजीपी हरि नारायण, प्रकाश बेलावाड़ी डॉक्टर महेश कुमार, मृणाल कुलकर्णी लक्ष्मी दत्त, अतुल श्रीवास्तव विष्णु राम और पृथ्वीराज सरनाइक शिव पंडित के रूप में दिखाई देंगे।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia