सिनेजीवन: सुपुर्द-ए-ख़ाक हुईं सरोज़ खान, नम आंखों से दी अंतिम विदाई और 'शकुंतला देवी' की रिलीज डेट आई सामने

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई। सरोज खान को शुक्रवार सुबह मलाड के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया और अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' को रिलीज डेट मिल गई है। फिल्म का डिजिटल प्रीमियर 31 जुलाई को होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सुपुर्द-ए-ख़ाक हुईं सरोज़ खान, नम आंखों से दी अंतिम विदाई

कोरियोग्राफर सरोज खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। शुक्रवार सुबह 2 बजे मुंबई के बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में उनका निधन हो गया। परिवार ने सरोज ख़ान को आज ही सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया है। परिवार वालों ने उनके शव को मलाड के कब्रिस्तान में दफ़नाया। सरोज डायबिटीज और इससे जुड़ी कई बीमारियों से जूझ रही थीं। हॉस्पिटल में भर्ती के बाद उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया था, जो कि निगेटिव आया था। परिवारवालों ने बताया कि उनकी हालत सुधर रही थी, लेकिन गुरुवार की रात अचानक ही उनकी तबीयत बेहद खराब हो गई और उन्होंने रात करीब 1।52 मिनट पर आखिरी सांस ली। वह 71 साल की थीं। सरोज खान को आखिरी विदाई देने के लिए उनके परिवार वाले और कुछ रिश्तेदार ही मौजूद थे। कोरोना को देखते हुए ज्यादा लोगों को इजाजत नहीं थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

अमेजन प्राइम वीडियो पर 31 जुलाई 2020 को रिलीज होगी शकुंतला देवी!

सोनी पिक्‍चर्स नेटवर्क्‍स प्रोडक्‍शन्‍स और विक्रम मल्‍होत्रा द्वारा निर्मित, शकुंतला देवी का निर्देशन अनु मेनन ने किया है एवं इसमें विद्या बालन लीड भूमिका में नजर आएंगी। अमेजन प्राइम वीडियो ने बहुप्रतीक्षित हिंदी टाइटल शकुंतला देवी के एक्‍सक्‍लूसिव ग्‍लोबल प्रीमियर की घोषणा की दी है। वेटिंग, 'फोर मोर शॉट्स प्‍लीज' सीजन 1 जैसी सीरीज के लिए मशहूर अनु मेनन द्वारा निर्देशित और सोनी पिक्‍सर्च नेटवर्क्‍स प्रोडक्‍शन्‍स एवं विक्रम मल्‍होत्रा (एबंडिशिया एन्‍टरटेनमेंट) द्वारा प्रोड्यूस की गई इस बायोग्राफिकल ड्रामा को पूरी दुनिया में 31 जुलाई 2020 को इस स्‍ट्रीमिंग सर्विस पर रिलीज किया जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

अक्षय कुमार भी रह चुके हैं नेपोटिज्म का शिकार

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड में एक बार फिर नेपोटिज्म की चर्चा शुरु हो चुकी है। ऐसे में फैंस शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स की तारीफ भी कर रहे हैं, जिन्होंने बाहर से आकर भी स्टारडम हासिल किया। दोनों सितारे लगभग 3 दशकों से दर्शकों के दिल पर राज कर रहे हैं। शाहरुख और अक्षय करोड़ों के लिए प्रेरणा हैं। लेकिन एक ऐसा वक्त था, जब अक्षय कुमार को भी नेपोटिज्म का शिकार होना पड़ा था। साल 1991 में आई फिल्म 'फूल और कांटे' के लिए अक्षय कुमार को फाइनल किया गया था, लेकिन फिर उन्हें रातोंरात फिल्म से निकालकर अजय देवगन को फाइनल कर लिया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

सोनू निगम-भूषण कुमार विवाद पर क्या बोले मीका सिंह?

सोनू निगम और भूषण कुमार के विवाद पर मीका भी कूद गए हैं। मीका ने कहा-''सोनू निगम ने बोला कि उन्हें गाने नहीं मिल रहे हैं, लेकिन कई नए सिंगर्स हैं जिन्हें इस इंडस्ट्री में काफी पॉपुलैरिटी मिली है। अरिजीत सिंह, अरमान जैन और बी प्राक जैसे सिंगर्स हैं जिन्हें इस इंडस्ट्री में पहचान मिली है। इतना ही नहीं, पंजाब के भी कई सिंगर्स हैं जो यहां अच्छा काम कर रहे हैं। अब बी प्राक तो इंडस्ट्री के किसी की बुआ का बेटा नहीं है। बहुत लोग यहां काम कर रहे हैं और उन लोगों को भूषण कुमार ने ही ब्रेक दिया है। म्यूजिक लेबल सिर्फ आपको ब्रेक दे सकते हैं, इसके बाद गाने का क्या होगा, सिंगर हिट होगा या नहीं, इसका लेबल से लेना-देना नहीं है'। मीका सिंह ने आगे कहा- 'सोनू निगम जी और भूषण कुमार बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड या ये कहें कि पति-पत्नी की तरह हैं। जब दोनों की लड़ाई होती है तो आप ये मैटर उन्हीं पर छोड़ दें। सोनू निगम को बनाने वाले गुलशन कुमार थे तो तभी से उनके बीच लव और हेट रिलेशनशिप है और हमें इसमें नहीं पड़ना चाहिए'।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

जी5 के नए शो 'माफिया' का ट्रेलर जारी

जी5 जल्द एक अनोखी मनोवैज्ञानिक थ्रिलर 'माफिया' को रिलीज करने के लिए तैयार है, जिसका प्रीमियर 10 जुलाई को किया जाएगा। हाल ही में शो के ट्रेलर को जारी किया गया, जिसमें दर्शकों के सामने दोस्तों के रीयूनियन की झलक पेश की गई है। ट्रेलर की शुरुआत दोस्तों के ग्रुप द्वारा एक काले घने जंगल में रीयूनियन के शॉट्स के साथ होती है, लेकिन क्या वे वास्तव में सबसे अच्छे दोस्त हैं? ट्रेलर में शो की कहानी को आगे बढ़ाया जाता है, जब यह ग्रुप माफिया नामक सोशल डिडक्शन के एक खेल की शुरुआत करता है। यह दर्शकों को वास्तविक खेल की कहानी के साथ जोड़े रखेगा और इसके साथ ही इसमें रहस्यमय ड्रामा को मनोवैज्ञानिक थ्रिलर में बदल देने वाले छह खिलाड़ियों के जीवन को दर्शाया जाएगा। क्या किरदार जीवन के इस खेल से बच पाएंगे? या वे एक-दूसरे के खिलाफ उतरकर अपने सबसे गहरे सच को उजागर करेंगे?

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia