सिनेजीवन: वरुण-सामंथा की 'सिटाडेल हनी बनी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज और ‘अल्फा’ के लिए ऋतिक करने जा रहे तगड़ा एक्शन सीक्वेंस

अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु स्टारर आगामी सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ का नया ट्रेलर मंगलवार को जारी कर दिया गया है और ‘अल्फा’ के लिए ऋतिक रोशन शूट करने जा रहे तगड़ा एक्शन सीक्वेंस।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

‘सिटाडेल : हनी बनी’ का नया ट्रेलर, एक्शन में नजर आए वरुण-सामंथा

अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु स्टारर आगामी सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ का नया ट्रेलर मंगलवार को जारी कर दिया गया है। नए ट्रेलर में कलाकार एक्शन से भरे नजर आ रहे हैं। नया ट्रेलर एक्शन, प्रेम, कहासुनी और रोमांच से भरा पड़ा है। ट्रेलर में सामंथा और वरुण मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज में उन्हें साथी एजेंट होने के अलावा एक रोमांटिक जोड़ी के रूप में दिखाया गया है। सीरीज के ट्रेलर की शुरुआत सामंथा द्वारा हमलावरों से अपनी बेटी को बचाने की जद्दोजहद के साथ होती है। अभिनेत्री बेटी के कानों में हेडफोन लगाने और उसे सुरक्षित रखने के लिए एक ट्रंक में छिपाती हैं। इसके बाद ट्रेलर में पता चलता है कि सामंथा को वरुण ने जासूस बनने की ट्रेनिंग दी थी, जो एक स्टंट आर्टिस्ट है। एक दिन वरुण, सामंथा के घर जाता है। किसी बात पर उनके बीच लड़ाई हो जाती है और इसके बाद सामंथा उसे बताती है कि वह उसकी बेटी का पिता है और उससे मिलवाती है।

सिटाडेल: हनी बनी’ सीरीज का निर्देशन राज एंड डीके (राज निदिमोरु और कृष्णा डीके) ने किया है और इसे सीता आर मेनन ने राज एंड डीके के साथ मिलकर लिखा है। इस सीरीज में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु के साथ केके मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार और काशवी मजूमदार भी अहम रोल में हैं। 'सिटाडेल: हनी बनी' हॉलीवुड में बनी सीरीज 'सिटाडेल' की कॉपी है। सिटाडेल में प्रियंका चोपड़ा जोनस और रिचर्ड मैडेन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा रुथ प्रभु ने कहा था कि यह सीरीज दिखावटी नहीं है और हाई-टेक गैजेट्स और तकनीक से भरपूर है। उन्होंने कहा कि सीरीज के हर एक कैरेक्टर वास्तव में भरोसेमंद हैं, जो कि असाधारण परिस्थितियों में रखे गए सामान्य लोग हैं।अभिनेत्री ने आगे कहा ‘सिटाडेल’ ने मुझे बहुत आकर्षित किया। मेरा यह भी मानना ​​है कि शो को नब्बे के दशक में सेट करना एक शानदार कदम था।

‘गदर 2’ के बाद 'वनवास' में नाना पाटेकर संग धमाल करेंगे उत्कर्ष शर्मा, टीजर में दिखी दिल छू लेने वाली कहानी

नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर आगामी फिल्म 'वनवास' का टीजर जारी हो चुका है। टीजर में फिल्म की खूबसूरत कहानी उभरकर सामने आई है। उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। टीजर में कहानी परिवार, सम्मान और बलिदान के साथ जुड़ती नजर आ रही है। टीजर की शुरुआत अनिल शर्मा की पिछली फिल्मों 'अपने', 'गदर: एक प्रेम कथा' और 'गदर 2' की झलक के साथ होती है। वहीं, नाना पाटेकर का किरदार धर्मनगरी वाराणसी में नजर आता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर कर मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "कुछ कहानियां हमें अपनों के करीब ले जाती हैं। इस त्योहारी सीजन में भावनाओं के सागर में तैरने के लिए तैयार हो जाइए।"

फिल्म में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा का अभिनय एक बार फिर से दर्शकों को मनोरंजन देने का वादा करता है। टीजर से सामने आया फिल्म का हर संवाद दिल को छू जाता है। निल शर्मा की बेहतरीन कहानी और दमदार कलाकारों की टीम ‘वनवास’ को शानदार तरीके से दर्शकों के सामने पेश करती है। फिल्म के निर्माण और निर्देशन के साथ लेखन भी अनिल शर्मा ने किया है । 'वनवास' 20 दिसंबर, 2024 को दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है। अनिल शर्मा 2023 में आई अपनी ब्लॉकबस्टर ‘गदर 2’ के साथ वापस लौटे हैं। सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा की ‘गदर 2’ ने दुनिया भर में धूम मचा दी और बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में कामयाब रही। 'गदर 2' हर मामले में कमाल रही। इस फिल्म ने सनी देओल के साथ अमीषा पटेल के करियर में नई जान फूंक दी। सनी देओल जल्द ही ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगे।


‘अल्फा’ के लिए ऋतिक रोशन शूट करने जा रहे तगड़ा एक्शन सीक्वेंस

YRF स्पाई यूनिवर्स इस वक्त इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा फिल्मी यूनिवर्स है। इसमें शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, जूनियर NTR और कटरीना कैफ जैसे बड़े स्टार्स हैं। अब आलिया भट्ट की फिल्म ‘अल्फा’ भी इसी यूनिवर्स का हिस्सा होने वाली है। इसमें उनके साथ शरवरी वाघ लीड रोल में हैं। ये देश की पहली फ़ीमेल स्पाई फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग फिलहाल कश्मीर में चल रही है। पहले इसमें शाहरुख के कैमियो की खबर थी। अब ऐसा कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन की फिल्म में गेस्ट अपीयरेन्स होगी। अपने पार्ट के लिए वो 9 नवंबर से शूट भी करेंगे।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘वॉर’ के कबीर वाले कैरेक्टर का कैमियो ‘अल्फा’ में होगा। ऋतिक ‘अल्फा’ में काम करने के लिए उत्साहित भी हैं। पहले कहा जा रहा था कि शाहरुख, आलिया और शरवरी के मेंटर बनेंगे। अब ऐसी खबर है कि यही वाला रोल ऋतिक रोशन निभाने वाले हैं। वो फिल्म में दोनों लीडिंग लेडीज के मेंटर होंगे। आदित्य चोपड़ा काफी समय से ये प्लान कर रहे थे। लेकिन मामला बन नहीं पा रहा था। अब आखिरकार बात बन गई है।

'देसी गर्ल' बनी हिना खान, फैंस से पूछा- एक्सक्यूज मी आपने देखा क्या

कैंसर से जंग लड़ रहीं मनोरंजन जगत की खूबसूरत अभिनेत्री हिना खान त्योहार के लिए सजकर तैयार हो चुकी हैं। पारंपरिक भारतीय परिधान में ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ अभिनेत्री हिना खान ने अपने भीतर की 'देसी गर्ल' को सोशल प्लटेफॉर्म पर शो किया। हिना ने इंस्टाग्राम पर एक ट्रांसफॉर्मेशन रील शेयर की। वीडियो में अभिनेत्री पहले घर के साधारण से कपड़े पहने नजर आ रही हैं। इसके बाद अगले ही पल वह अनारकली सूट में नजर आती हैं। फिर कैमरे के लेंस पर दस्तक देते हुए कहती हैं ‘एक्सक्यूज मी, क्या किसी ने देखा है?’ इसके बाद 'देसी गर्ल' गाना बजने लगता है। अभिनेत्री ने अपने देसी अंदाज को और भी खूबसूरत बनाने के लिए प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और अभय देओल की फिल्म ‘दोस्ताना’ के ‘देसी गर्ल’ गाने को जोड़ा। ‘दोस्ताना’ साल 2008 में रिलीज हुई थी। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित ‘दोस्ताना’ फिल्म दो लड़कों की मजेदार कहानी है।

पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर कर हिना खान ने कैप्शन में लिखा ‘देसी गर्ल’। इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा 'रील्स इंस्टाग्राम, ट्रेंडिंग रील्स।' हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ी हैं। अभिनेत्री ने 28 जून को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों से कैंसर पीड़ित होने की खबर शेयर की थी। एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा ‘सभी को नमस्ते, हाल ही में आई अफवाह को लेकर मैं उन सभी लोगों के साथ कुछ महत्वपूर्ण समाचार साझा करना चाहती हूं।' 'मैं उन लोगों के साथ खबर शेयर करना चाहती हूं, जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं।' 'मुझे स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है और मैं इस चुनौतीपूर्ण इलाज के बावजूद सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं।'

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia