सिनेजीवन: ‘सेक्टर 36’ का IFFM में होगा प्रीमियर और ‘डोन्ट यू बी माई नेबर’ में नताशा संग नजर आएंगे अभय देओल

अभिनेता विक्रांत मैसी की क्राइम थ्रिलर ‘सेक्टर 36’ का वर्ल्ड प्रीमियर 15वें भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न में होगा और ‘डोन्ट यू बी माई नेबर’ में अभिनेत्री नताशा बैसेट के साथ नजर आएंगे अभय देओल।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

विक्रांत मैसी की क्राइम-थ्रिलर ‘सेक्टर 36’ का आईएफएफएम में होगा प्रीमियर

अभिनेता विक्रांत मैसी की क्राइम थ्रिलर ‘सेक्टर 36’ का वर्ल्ड प्रीमियर 15वें भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न (आईएफएफएम) में होगा। प्रीमियर के बारे में बात करते हुए विक्रांत ने कहा, "यह मेरे लिए मैडॉक फिल्म्स, जियो स्टूडियो और नेटफ्लिक्स के साथ एक महत्वपूर्ण अवसर है। हमारी फिल्म 'सेक्टर 36' का आईएफएफएम 2024 में वर्ल्ड प्रीमियर हो रहा है। हम मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव में इस फिल्म को लाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं।" इस क्राइम थ्रिलर में दीपक डोबरियाल भी हैं। यह आदित्य निंबालकर एस. के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। इसे मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो ने बनाया है। यह 13 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली है।

फिल्म को सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताया जा रहा है। यह एक स्थानीय झुग्गी बस्ती से कई बच्चों के दर्दनाक तरीके से गायब होने की कहानी है। "सेक्टर 36" एक पुलिस अधिकारी की कहानी है जो एक सीरियल किलर से भिड़ जाता है। फिर एक खौफनाक जांच में काले रहस्य और परेशान करने वाली घटनाएं सामने आती हैं। विक्रांत ने कहा, "यह एक महत्वपूर्ण कहानी है जिसे देखा जाना चाहिए और मैं ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों और भारतीय प्रवासियों को यह दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।'' आईएफएफएम के फेस्टिवल डायरेक्टर मितु भौमिक लांगे ने कहा, "हम इस साल के फेस्टिवल और हमारे स्पॉटलाइट प्रोग्रामिंग के हिस्से के रूप में नेटफ्लिक्स के 'सेक्टर 36' को पेश कर खुश हैं। फिल्म की कहानी और इसमें शक्तिशाली एक्टिंग इसे हमारे दर्शकों के लिए एकदम उपयुक्त बनाते हैं। हम फेस्टिवल में जाने वालों और बड़े पैमाने पर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के साथ इस मनोरंजक अनुभव को साझा करने के लिए उत्सुक हैं"।

सिनेजीवन: ‘सेक्टर 36’ का IFFM में होगा प्रीमियर और ‘डोन्ट यू बी माई नेबर’ में नताशा संग नजर आएंगे अभय देओल

रोमांटिक सीरीज ‘द रॉयल्स’ में नजर आएंगी कई नामचीन हस्तियां

जीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, चंकी पांडे, डिनो मोरिया और मिलिंद सोमन जैसी कई नामचीन हस्तियां आगामी रोमांटिक सीरीज ‘द रॉयल्स’ में अभिनेता ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगी। सीरीज के निर्माताओं ने 14 अगस्त को इंस्टाग्राम पर इसका टीजर शेयर किया, जिसमें ईशान हर तरह से राजसी अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसके बाद टीजर में ईशान और भूमि के बीच शाही रोमांस दिखाया गया है, जो डांस करते नजर आ रहे हैं।

पोस्ट का शीर्षक था, ''‘द रॉयल्स’ जल्द ही केवल नेटफ्लिक्स पर।” यह सीरीज प्रीतीश नंदी, रंगिता और इशिता द्वारा बनाई गई है। सीरीज को लेकर प्रीतीश नंदी ने कहा, ''रॉयल्स नेटफ्लिक्स के साथ यह हमारी पहली सीरीज है, जो आने वाले समय की भारतीय पीढ़ी की कहानी और मौज-मस्ती के बारे में बात करती है। इसमें पुराने राजघरानों के रोमांस और आज के स्टार्टअप योद्धाओं की अविश्वसनीय प्रेरणा है।'' प्रियंका घोष और नुपुर अस्थाना द्वारा निर्देशित इस सीरीज में विहान समत, काव्या त्रेहान, सुमुखी सुरेश, उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा और ल्यूक केनी भी हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया में सीरीज हेड तान्या बामी ने कहा, "द रॉयल्स एक आधुनिक समय की शाही रोमांस सीरीज है, जिसमें शानदार कलाकारों की एक टोली है। हम अपने दर्शकों को इस रोमांचक समकालीन परी कथा से मंत्रमुग्ध होते हुए देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते, जिसमें हास्य की भरपूर खुराक है।'' उन्‍होंने कहा, ''हमेशा की तरह खूबसूरत भूमि, बेहद आकर्षक ईशान खट्टर और जीनत अमान द्वारा शानदार कैमियो से हमारी शानदार कास्ट के साथ काम करना एक अद्भुत यात्रा है।'' सीरीज के बारे में विवरण अभी भी गुप्त रखा गया है। यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

सिनेजीवन: ‘सेक्टर 36’ का IFFM में होगा प्रीमियर और ‘डोन्ट यू बी माई नेबर’ में नताशा संग नजर आएंगे अभय देओल

‘डोन्ट यू बी माई नेबर’ में अभिनेत्री नताशा बैसेट के साथ नजर आएंगे अभय देओल

बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म "डोन्ट यू बी माई नेबर!" में अभिनेत्री नताशा बैसेट के साथ दिखाई देंगे। फिल्म में जय (अभय द्वारा अभिनीत) और एमिली (बैसेट द्वारा अभिनीत) के बीच एक अप्रत्याशित संबंध को दिखाया जाएगा। जिनका प्यार और जीवन को लेकर अलग-अलग नजरिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार जैसे-जैसे वो दोनों अपनी तरह से जीवन जीते हैं और उसे अनुभव करते हैं, इसके साथ ही दोनों को अपनी बात दिल खोल कर कहने की चुनौती मिलती है। फिल्म का निर्देशन हैरी ग्रेवाल ने किया है और पटकथा डेविड लैम्बर्टसन ने लिखी है।

ग्रेवाल ने कहा, "हम इस हल्की-फुल्की और विचारोत्तेजक कहानी को जीवंत करने के लिए उत्साहित हैं। अभय देओल और नताशा बैसेट अपनी अपार प्रतिभा और समर्पण को मुख्य भूमिकाओं में लाते हैं, जो उन्हें इन पात्रों के लिए एकदम सही बनाता है।'' ग्रेवाल फिल्म्स इंटरनेशनल और पल्टा फिल्म प्रोडक्शन इस फिल्‍म का निर्माण कर रहे हैं। वहीं जेसन चेरुबिनी इसके कार्यकारी निर्माता हैं। इस फिल्‍म को लेकर निर्माता रमन पल्टा ने कहा, ''यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी। यह प्यार खोने के दर्द और उसे फिर से पाने की खुशी को बयां करती है।''

उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी कहानी है जिसे बताया जाना चाहिए, और हम ऐसी असाधारण टीम के साथ काम कर रोमांचित हैं। बैसेट को बाज लुरमन की "एल्विस" में एल्विस प्रेस्ली की पहली प्रेमिका डिक्सी लॉक की भूमिका निभाते हुए देखा गया था और वहीं 2017 की उन्‍हें लाइफटाइम फिल्म, "ब्रिटनी एवर आफ्टर" में ब्रिटनी स्पीयर्स की भूमिका में देखा गया था। वहीं अभय देओल की बात करें तो 2009 में कॉमेडी फिल्म "देव. डी" में उन्होंने शानदार अभिनय किया था। इसके साथ ही उन्हें "जिंदगी ना मिलेगी दोबारा", "हैप्पी भाग जाएगी" और "रोड मूवी" जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी देखा गया था। 2023 में अभिनेता को लेखक प्रशांत नायर और केविन लुपरचियो की लघु श्रृंखला “ट्रायल बाय फायर” में देखा गया था, जो वास्तविक जीवन के उपहार सिनेमा अग्निकांड के बाद न्याय के लिए लड़ रहे दुखी माता-पिता की जोड़ी के बारे में है।

सिनेजीवन: ‘सेक्टर 36’ का IFFM में होगा प्रीमियर और ‘डोन्ट यू बी माई नेबर’ में नताशा संग नजर आएंगे अभय देओल

तीस साल बाद अभिनय में वापसी करना चाहती हैं अभिनेत्री सोनम खान

बीते जमाने की एक्ट्रेस सोनम खान ने 30 साल के अंतराल के बाद फिर से अभिनय में करियर बनाने की इच्छा जताई है। उन्होंने इसके साथ ही 1992 की थ्रिलर फिल्म 'विश्वात्मा' के गाने 'दिल ले गई तेरी बिंदिया' की शूटिंग के दौरान की अपनी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की। सोनम ने इंस्टाग्राम पर एक तस्‍वीर शेयर की है, जिसमें वह एक सफेद चमकदार पोशाक में दिखाई दे रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''यह मेरे तीन साल के छोटे से करियर का आखिरी गाना था। फिल्‍म 'विश्वात्मा' के समय मेरी शादी हो चुकी थी। उस समय में महज 18 साल की थी। एक सफर खत्म हुआ, जिसे अब मैं पूरी गंभीरता के साथ और आगे बढ़ाना चाहती हूंं। मैं फिर से काम करना चाहती हूं।'' 'विश्वात्मा' का निर्देशन राजीव राय ने किया था। वहीं गुलशन राय ने इसे प्रोड्यूस किया था। इसमें सनी देओल, नसीरुद्दीन शाह, चंकी पांडे, दिव्या भारती और ज्योस्तना सिंह ने अभिनय किया था।

बॉलीवुड और तेलुगु इंडस्ट्री में अपने काम के लिए मशहूर सोनम दिग्गज अभिनेता मुराद की पोती हैं। उन्होंने 1987 में तेलुगु फ़िल्म 'सम्राट' से डेब्यू किया था। अभिनेत्री ने फिल्‍म 'त्रिदेव' के लोकप्रिय गाने 'ओए ओए...तिरछी टोपी वाले' से प्रसिद्धि पाई। एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन और सह-लेखन राजीव राय ने किया था और इसमें नसीरुद्दीन शाह, सनी देओल, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, संगीता बिजलानी, अनुपम खेर और अमरीश पुरी थे। वह 'आखिरी अदालत', 'आखिरी गुलाम', 'मिट्टी और सोना', 'सच्चाई की ताकत', 'ना-इंसाफी', 'हम भी इंसान हैं', 'प्यार का कर्ज', 'क्रोध', 'चोर पे मोर', 'अपमान की आग', 'स्वर्ग जैसा घर', 'अजूबा कुदरत का', 'दुश्मन देवता', 'अजूबा' 'दो मतवाले', 'बाज़', 'दो फंटूश' जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं। सोनम आखिरी बार 1994 में रमनजीत जुनेजा द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर 'इंसानियत' में दिखाई दी थीं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, सनी देओल, चंकी पांडे, जया प्रदा, रवीना टंडन, अनुपम खेर, प्रेम चोपड़ा, शफी इनामदार जैसे कलाकार थे। व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो सोनम ने 1991 में निर्देशक राजीव राय से शादी की थी। वह त्रिमूर्ति फिल्म्स बैनर के संस्थापक फिल्म निर्माता गुलशन राय के बेटे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia