सिनेजीवन: आज भी जेल में ही रहेंगी रिया चक्रवर्ती, जमानत पर कल होगा फैसला और NSD अध्यक्ष बने परेश रावल

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में जेल में बंद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सेशन कोर्ट ने कल तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है और बॉलिवुड के जाने-माने ऐक्टर परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का प्रमुख नियुक्त किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आज भी जेल में रहेंगी रिया चक्रवर्ती, जमानत याचिका पर कल तक के लिए फैसला सुरक्षित

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती जेल में बंद हैं। उन्होंने सेशन कोर्ट में जमानत की याचिका दाखिल की है। अब उनकी जमानत अर्जी पर कल फैसला होगा। कोर्ट ने कल तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है। आपको बता दें, रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को तीन दिनों की पूछताछ के बाद एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. इससे पहले एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और अन्य को भी गिरफ्तार किया था। अपनी जमानत याचिका में रिया चक्रवर्ती ने आरोप लगाया है कि एनसीबी द्वारा पूछताछ के दौरान उन्हें ‘‘दोष स्वीकारोक्ति वाले बयान’’ देने को मजबूर किया गया। सत्र अदालत (सेशन कोर्ट) में दायर याचिका में रिया ने यह दावा भी किया कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है और उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

सुशांत मामला: ईडी दर्ज कर सकता है नया मामला

प्रवर्तन निदेशालय दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एनसीबी के निष्कर्षो के आधार पर एक और मामला दर्ज कर सकता है। जबकि ईडी पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। यह मामला ईडी ने सुशांत के पिता द्वारा बिहार पुलिस में की गई शिकायत के बाद दर्ज किया था, जिसमें दिवंगत अभिनेता के खाते से अन्य बैंक खातों में 15 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का आरोप लगाया गया है। वहीं एनसीबी मंगलवार को दिवंगत अभिनेता की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। ईडी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि वित्तीय जांच एजेंसी एनसीबी के निष्कर्षो के आधार पर नया मामला दर्ज करने के लिए कानूनी सलाह ले रही है, क्योंकि एनसीबी का मामला एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

NSD के अध्यक्ष बने अभिनेता परेश रावल

बॉलिवुड के जाने-माने ऐक्टर परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का प्रमुख नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात से बीजेपी के पूर्व लोकसभा सांसद रावल को एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह जाने-माने राजस्थानी कवि अर्जुन देव चरण की जगह लेंगे। चरण 2018 में एनएसडी चीफ बने थे। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट कर अपने नए चेयरमैन को बधाई दी गई है। एनएसडी ने ट्वीट किया, 'हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि माननीय राष्ट्रपति ने जाने-माने अभिनेता और पद्म श्री से विभूषित परेश रावल को एनएसडी का चेयरमैन नियुक्त किया है। एनएसडी परिवार इस लेजंड का स्वागत करता है, वह अपने मार्गदर्शन में एनएसडी को नई ऊंचाई पर पहुंचाएं।'

कंगना की मुश्किलें बढ़ी, मुंबई में दर्ज हुई शिकायत

अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ महाराष्ट्र के विक्रोली थाने में शिकायत दर्ज की गई है। कंगना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। शिकायत में कंगना के ट्वीट्स भी अटैच किए गए हैं और साथ ही कंगना के वीडियो का भी जिक्र है जिसमें कंगना ने उद्धव ठाकरे को ललकारते हुए लिखा था 'तुमने जो किया अच्छा नहीं किया।'

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

कोरोना पॉजिटिव पाए गए मशहूर रैपर रफ्तार

मशहूर रैपर रफ्तार कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि उनकी हालत स्थिर है। लेकिन रफ्तार को इस बात का पूरा यकीन है कि उन्हें कोरोना नहीं हो सकता है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए कोरोना से संक्रमित होने से पहले और बाद की अपनी हालत बताई है। रफ्तार ने इस बात भी शक जताया है कि शायद, उनकी कोरोना रिपोर्ट में कोई तकनीकी खराबी हुई है। आपको बता दें कि रैपर रफ्तार अपने म्यूजिक और स्टाइल को लेकर फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। रफ्तार की कोविड 19 होने की खबर के बाद फैंस लगातार सोशल मीडिया पर उनके लिए अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia