सिनेजीवनः शरद केलकर ने रावण की आवाज बनने को बताया रोमांचक अनुभव और सबा पटौदी ने शशि कपूर को किया याद

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी पर फिल्म जगत के सितारे उत्साहित नजर आए। अभिनेता आर माधवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा कि प्रार्थनाएं स्वीकार हुईं। वहीं अभिनेता चिरंजीवी ने उनकी वापसी को ‘ब्लॉकबस्टर’ बताया।

शरद केलकर ने रावण की आवाज बनने को बताया रोमांचक अनुभव और सबा पटौदी ने शशि कपूर को किया याद
शरद केलकर ने रावण की आवाज बनने को बताया रोमांचक अनुभव और सबा पटौदी ने शशि कपूर को किया याद
user

नवजीवन डेस्क

शरद केलकर ने रावण की आवाज बनने को बताया रोमांचक अनुभव

अभिनेता शरद केलकर ने एनिमेटेड सीरीज ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ में रावण के किरदार को आवाज दी है। केलकर के मुताबिक वो काफी उत्साहित थे लेकिन चुनौतियों का सामना भी कम नहीं किया। अनुभव को रोमांचकारी बताते हुए शरद ने अपनी आवाज के जरिए इस तरह के बड़े किरदार को जीवंत करने की चुनौतियों और संतुष्टि के बारे में खुलकर बात की। केलकर ने हाल ही में खुलासा किया कि सीजन 6 उनके किरदार को बिल्कुल नए स्तर पर ले जाता है। इस हनुमान जयंती पर ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ का नया सीजन रिलीज होगा।

नए सीजन में रावण के किरदार को अपनी आवाज देने के बारे में शरद केलकर ने कहा, "द लीजेंड ऑफ हनुमान में रावण के किरदार को आवाज देने की उनकी यात्रा शानदार रही है और सीजन 6 उनके किरदार को एक नए स्तर पर ले जाता है। इस बार लड़ाई सिर्फ क्रूरता के खिलाफ नहीं है बल्कि रणनीति के बारे में भी है। रावण एक मास्टर मैनिपुलेटर है और उसके दिमाग के खेल पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक है क्योंकि वह राम को मात देने और सबसे ज्यादा चोट पहुंचाने वाली जगह पर वार करने की कोशिश करता है।" उन्होंने आगे कहा, "इस शक्तिशाली और जटिल किरदार को आवाज देना एक रोमांचक अनुभव रहा है और दर्शक इस नए सीजन में भी कुछ अलग अनुभव करेंगे और मैं इसे देखने के लिए बेसब्र हूं।"

‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ के सह-निर्माता और कार्यकारी निर्माता शरद देवराजन ने कहा, " ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ का सीजन 6 केवल तलवारों और ताकत पर लड़ी गई लड़ाई नहीं है, बल्कि मन की लड़ाई है, क्योंकि रावण छल और रणनीति के माध्यम से राम की आत्मा को तोड़ना चाहता है। हनुमान की खोज भक्ति, भाग्य और मानवीय भावना की दृढ़ता की कहानी को न केवल एक योद्धा के रूप में बल्कि आशा के प्रतीक के रूप में भी जारी रखती है, हमें जियो हॉटस्टार के साथ इस सीरीज को जारी रखने और भारतीय एनीमेशन की सीमाओं को आगे बढ़ाने का सम्मान है, यह साबित करते हुए कि हमारी पौराणिक कथाएं केवल अतीत की कहानियां नहीं हैं, बल्कि टाइमलेस महाकाव्य है, जो हमें आज और आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा देती है।" ग्राफिक इंडिया और शरद देवराजन ने ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ के नए सीजन का निर्माण किया है, जो 12 अप्रैल से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा।

निक्की तंबोली ने 'बदनाम' के गाने 'इंजेक्शन' को बताया शानदार

'बिग बॉस 14' की पूर्व प्रतियोगी और अभिनेत्री निक्की तंबोली हालिया रिलीज फिल्म ‘बदनाम’ के 'इंजेक्शन लगा दो' गाने के साथ पंजाबी इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने गाने की खूब तारीफ की और बताया कि यह एक ऐसा गाना है, जिसे सुनकर लोग नाचने पर मजबूर हो जाएंगे। प्रोजेक्ट को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए निक्की ने कहा, "मैं पंजाबी इंडस्ट्री में डेब्यू करने और ‘बदनाम’ का हिस्सा बनने को लेकर बेहद रोमांचित हूं!" उन्होंने कहा, "‘इंजेक्शन लगा दो मुझे’ एक ऐसा गाना है, जिसे सुनकर आप नाचने को मजबूर हो जाएंगे और मैं ऐसी शानदार टीम के साथ काम करने के अवसर के लिए बेहद आभारी हूं।" ‘इंजेक्शन लगा दो मुझे’ गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है। रोमांटिक ड्रामा 'बदनाम' फरवरी में रिलीज हुई थी, जिसमें अभिनेता जय रंधावा, जैस्मिन भसीन और मुकेश ऋषि मुख्य भूमिकाओं में हैं।

निक्की तंबोली के करियर की बात करें तो उन्होंने एक मॉडल के तौर पर शुरुआत की थी। साल 2019 में रिलीज हुई तेलुगू हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘चिकाती गडिलो चिताकोटुडु’ से अभिनय जगत की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वह तमिल एक्शन-हॉरर फिल्म ‘कंचना 3’ में नजर आईं, जिसमें उनके किरदार का नाम 'दिव्या' है। उनकी तीसरी फिल्म तेलुगू में ‘थिप्पारा मीसम’ थी। निक्की ने 2020 में सलमान खान के हिंदी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में भी भाग लिया, जहां वह तीसरे स्थान पर रहीं। इसके बाद वह साल 2021 में रोहित शेट्टी के स्टंट-आधारित रियलिटी शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' के 11वें सीजन में दिखाई दीं, जिसे दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में फिल्माया गया था। शो में तंबोली 10वें स्थान पर रहीं। रियलिटी शो के अलावा वह कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं।

निक्की साल 2022 में गेम शो 'द खतरा-खतरा' में देखी गईं, जिसे कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने होस्ट किया था। निक्की, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ हिंदी फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ के ‘कॉकटेल’ गाने में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह साल 2024 में रियलिटी शो 'बिग बॉस' मराठी सीजन 5 में दिखाई दीं, जहां उनकी मुलाकात सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अरबाज पटेल से हुई। दोनों खास दोस्त हैं। दोनों के बीच एक करीबी रिश्ता बन गया। तंबोली वर्तमान में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में नजर आ रही हैं। ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ एक कुकिंग-आधारित रियलिटी शो है। इस शो में निक्की के साथ तेजस्वी प्रकाश, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, गौरव खन्ना, राजीव अदातिया समेत अन्य हस्तियां भी शामिल हैं।


सबा पटौदी ने शशि कपूर को किया याद

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और सोहा अली खान की बहन सबा पटौदी ने शशि कपूर को उनकी जयंती पर याद किया। सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर दिवंगत अभिनेता की अपनी मां शर्मिला टैगोर के साथ पुरानी तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने इसके साथ ही एक लंबा नोट भी पोस्ट किया। लिखा, "जन्मदिन मुबारक शशि अंकल! मां के सभी कोस्टार में से मेरे पसंदीदा। उन्हें सबसे ज्यादा जानती थी। एक सज्जन व्यक्ति। एक स्टार। एक दयालु आत्मा और अद्भुत इंसान। मुझे आपका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत याद आता है, बिल्कुल अब्बा की तरह। आप दोनों निश्चित रूप से उस विशेषता से जुड़े होंगे। एक लीजेंड।"

शशि कपूर हिंदी सिनेमा में कपूर खानदान के पितामह स्वर्गीय पृथ्वीराज कपूर के तीसरे और सबसे छोटे बेटे थे। शशि कपूर ने 1948 में अपने भाई राज कपूर की पहली निर्देशित फिल्म ‘आग’ से एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया और 1961 में यश चोपड़ा की राजनीतिक ड्रामा ‘धर्मपुत्र’ में एक वयस्क के रूप में अपनी पहली भूमिका निभाई। शशि कपूर ने 1965 में दो ब्लॉकबस्टर ‘वक्त’ और ‘जब-जब फूल खिले’ के साथ खुद को स्थापित किया। इसके बाद उन्हें कुछ हद तक सफलता नहीं मिली। उन्होंने 1974 में उल्लेखनीय वापसी की और उस समय के शीर्ष पांच से छह बड़े सितारों में शामिल हो गए और 1970 के दशक की शुरुआत से 1980 के दशक तक ब्लॉकबस्टर हिंदी फ़िल्मों में अभिनय किया। इनमें ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘दीवार’, ‘चोरी मेरा काम’, ‘कभी कभी’, ‘फ़कीरा’, ‘त्रिशूल’, ‘क्रांति’ और ‘नमक हलाल’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

'जुनून' में एक लापरवाह सरदार, 'कलयुग' में एक व्यवसायी, 'विजेता' में एक सख्त पिता और 'न्यू डेल्ही टाइम्स' में एक ईमानदार पत्रकार की भूमिका के लिए उन्हें आलोचकों की प्रशंसा मिली, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला। उन्हें चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, और उन्होंने कई अंग्रेजी भाषा की अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में भी काम किया। भारत सरकार ने उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए 2011 में पद्म भूषण और 2014 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया।

सुनीता विलियम्स की वापसी पर चिरंजीवी बोले- ‘ ब्ल्यू ब्लॉकबस्टर’

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी हो चुकी है। सुनीता की वापसी पर फिल्म जगत के सितारे उत्साहित नजर आए। अभिनेता आर माधवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनका स्वागत किया और ‘सबकी प्रार्थनाएं स्वीकार’ होने की बात कही। वहीं, अभिनेता चिरंजीवी ने उनकी वापसी को ‘ब्लॉकबस्टर’ बताया। माधवन ने सुनीता विलियम्स का एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, “धरती पर आपका स्वागत है डियर सुनीता विलियम्स। हमारी प्रार्थनाएं आज सफल हुईं। आपको सुरक्षित और मुस्कुराते देखकर बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है। करीब 260 से ज्यादा दिन तक स्पेस में रहने के बाद सुरक्षित लौटना यह भगवान की कृपा और करोड़ों लोगों की दुआओं का असर है। पूरी टीम और क्रू को बधाई।”

अभिनेता चिरंजीवी ने एक्स हैंडल पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, “पृथ्वी पर आपका स्वागत है सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर। अंतरिक्ष में 8 दिन के लिए गए और 286 दिनों के बाद वापस लौटे, पृथ्वी के चारों ओर आश्चर्यजनक 4577 चक्कर लगाने के बाद! ऐतिहासिक और वीरतापूर्ण घर वापसी।” उन्होंने आगे कहा, “आपकी कहानी बेमिसाल, बेहद रोमांचकारी, अविश्वसनीय रूप से अब तक का सबसे बड़ा रोमांच है। एक ट्रू ब्ल्यू ब्लॉकबस्टर! आपको खूब ताकत मिले!” इसके साथ ही उन्होंने सुनीता विलियम्स को धरती पर लाने वाले स्पेस एक्स ड्रैगन और क्रू9 का भी धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, “उन्हें वापस लाने के लिए स्पेस एक्स ड्रैगन और क्रू टीम को धन्यवाद और बधाई।” बता दें, सुनीता विलियम्स के साथ बुच विल्मोर की भी वापसी हो चुकी है। दोनों को धरती पर लेकर आए ड्रैगन कैप्सूल ने भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े तीन बजे के करीब फ्लोरिडा के समुद्री तट पर सफल लैंडिंग की।


अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म ‘लम्हे’ सिनेमाघरों में फिर होगी रिलीज

सिनेमा प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। फिल्म अभिनेता अनिल कपूर और श्रीदेवी की प्रतिष्ठित रोमांटिक ड्रामा 'लम्हे' 21 मार्च, 2025 को फिर से रिलीज होने जा रही है। सोशल मीडिया पर यह ऐलान करते हुए अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा, "तब भी टाइमलेस था, अब भी टाइमलेस है! 21 मार्च से बड़े पर्दे पर लम्हे देखें। यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी 1991 की इस फिल्म में प्रेम, लालसा और भाग्य के विषयों को साहसिक और अविस्मरणीय तरीके से प्रस्तुत किया गया था। फिल्म के केंद्र में वीरेन के रूप में अनिल का प्रभावशाली अभिनय था - एक ऐसा व्यक्ति जो अतीत और वर्तमान के बीच फंसा हुआ है और एक अपरंपरागत प्रेम कहानी में उलझा हुआ है। यश चोपड़ा द्वारा निर्मित और हनी ईरानी व राही मासूम रजा द्वारा लिखित इस प्रोजेक्ट में श्रीदेवी ने दोहरी भूमिका निभाई (मां और बेटी दोनों की भूमिका में)। फिल्म के दूसरे कलाकारों में वहीदा रहमान, अनुपम खेर, दीपक मल्होत्रा ​​और डिप्पी सागू के अलावा अन्य कलाकार शामिल हैं। 'लम्हे' में कैमरा वर्क मनमोहन सिंह का था और संगीत शिव-हरि का था।

यह जानना दिलचस्प होगा कि जब 1991 में "लम्हे" सिनेमाघरों में पहुंची थी, तो इसकी साहसिक कहानी ने चर्चाओं को जन्म दिया था, लेकिन समय के साथ इसने भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक के रूप में अपनी जगह बना ली थी। यह फिल्म ऐसे समय में रिलीज हो रही है जब अनिल "सूबेदार" की तैयारी कर रहे हैं। सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनिल एक नए और दमदार अवतार में नजर आएंगे। 4 मार्च 2025 को अनिल ने सोशल मीडिया पर फिल्म के निर्देशक सुरेश त्रिवेणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अनिल ने निर्देशक के साथ सेट की कुछ पर्दे के पीछे की तस्वीरें साझा की। पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा था, "जन्मदिन मुबारक। आपके साथ सूबेदार पर काम करना एक विशेषाधिकार और भावनात्मक रूप से समृद्ध करने वाला अनुभव रहा है। कहानी कहने के प्रति आपका दृष्टिकोण, जुनून और समर्पण वास्तव में प्रेरणादायक है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia