सिनेजीवन: ब्लैक बैग में फैंके गए सुशांत की हत्या के सबूत? और सुशांत के नाम समर्पित होगी फिल्म 'पानी'

सुशांत सिंह सुसाइड केस में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें एक शख्स पुलिस के सामने ब्लैक प्लास्टिक बैग में कोई सबूत लेकर भागता नजर आ रहा है और सुशांत के करीबी दोस्त और डायरेक्टर शेखर कपूर ने फिल्म 'पानी' को सुशांत को समर्पित करने की घोषणा की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ब्लैक बैग में फैंके गए सुशांत की हत्या के सबूत?

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझने का नाम ही नहीं ले रही हैं। जहां एक तरफ मुंबई पुलिस इसे सुसाइड का नाम दे रही है। वहीं सोशल मीडिया पर लगातार ये कहा जा रहा है कि एक्टर ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उनका मर्डर किया गया है। सुशांत को न्याय दिलाने में में सोशल मीडिया पर कई फैन पेज बने हैं। इनमें सुशांत की मौत को हत्या बताने के लिए कई तरह के सबूत पेश किए जा रहे हैं। हाल ही में एक बार फिर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक शख्स पुलिस के सामने ब्लैक प्लास्टिक बैग में कोई सबूत लेकर भागता नजर आ रहा है। पुलिस भी वहीं मौजूद थी लेकिन वो शख्स बैग लेकर तेजी से वहां से भाग जाता है। जिस काले प्लास्टिक बैग को लेकर शख्स जाता है वो खाली नहीं दिखाई दे रहा है यानी कि उसमें कुछ हो सकता है। फिर कुछ ही सेकेंड बाद ये शख्स वापस आ जाता है और सुशांत वाले स्ट्रेचर को हाथ लगाने लगता है।

इसे भी पढ़ें- सुशांत केस में राजीव मसंद से हुई पूछताछ और कंगना ने सलमान, आमिर, अजय देवगन को लेकर कही ये बड़ी बात

फिल्म 'पानी' को सुशांत सिंह राजपूत के नाम समर्पित करेंगे डायरेक्टर शेखर कपूर

सुशांत के करीबी दोस्त और डायरेक्टर शेखर कपूर ने फिल्म 'पानी' को सुशांत को समर्पित करने की घोषणा की। अब हाल ही में शेखर कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''अगर आप भगवान और क्रिएटिविटी के साथ जर्नी शुरू करना चाहते हैं तो आपको विनम्रता के साथ भक्ति के हर स्टैप पर चलना होगा। भगवान की कृपा से 'पानी' एक दिन बन ही जाएगी। अगर ऐसा होता है, तो मैं इसे सुशांत को समर्पित करूंगा। लेकिन इसे ऐसे पार्टनर्स के साथ बनाना होगा जो विनम्रता की राह में चलते हों, न कि अहंकार की।''बता दें बीते दिनों पुलिस को दिए गए बयान में डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने बताया था कि फिल्म 'पानी' को लेकर क्रिएटिव दिक्कतें सामने आ गई थीं। इसी वजह से ये फिल्म बंद हुई थी। ‘पानी’ को नहीं बनाने का फैसला सुशांत सिंह की वजह से नहीं बल्कि शेखर कपूर से क्रिएटिव मतभेदों के चलते लिया। इस फिल्म के बंद होने बंद होने से सुशांत का कोई लेना देना नहीं था।

स्वरा भास्कर ने मांगी सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से माफी

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही नेपोटिज्म और आउटसाइडर को लेकर इंडस्ट्री में चर्चा हो रही है। कंगना रनौत लगातार इस मामले पर अपनी बेबाकी से राय रख रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना ने स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू को चापलूस कह दिया। इसके बाद तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर ने इसका पलट कर जवाब भी दिया। लेकिन इन सबके बीच स्वरा ने सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से माफी मांगी है। स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर करते हुए ये कहने की कवायद की है कि उनकी बहस में सुशांत का नाम आ रहा है। स्वरा ने अपने ट्वीट में लिखा कि मुझे लगता है हमें सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से माफी मांगनी चाहिए। जितनी बार उन्होंने एक्टर का नाम हमारी बहस में सुना होगा, ये हमारे बारे में नहीं है। सुशांत की फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। हमें उनकी यादों को सेलिब्रेट करना चाहिए। हमें विनम्र होना चाहिए।

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा, हंसल मेहता का बॉलीवुड से इस्तीफा

बॉलीवुड में नेपोटिज़्म, गुटबाज़ी, अंदर का आदमी, बाहरी आदमी जैसे मुद्दे को लेकर चल रही बहस के बीच डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने बॉलीवुड से अपना इस्तीफा दिया। इसी के साथ मुल्क, थप्पड़, आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों के डायरेक्टर ने अपना नाम भी ट्विटर पर बदल लिया। अनुभव सिन्हा ने अपने नाम के आगे लिखा - नॉट बॉलीवुड। इसके बाद अनुभव सिन्हा ने उन लोगों को जवाब दिया जो लगातार ये कह रहे हैं कि उनके पास कोई काम नहीं है इसलिए वो ट्विटर पर अपना समय बिताते रहते हैं। अनुभव सिन्हा ने इन लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म का पहला ड्राफ्ट पूरा कर लिया है। तो उनके काम भी काम है।

सिनेजीवन: ब्लैक बैग में फैंके गए सुशांत की हत्या के सबूत? और सुशांत के नाम समर्पित होगी फिल्म 'पानी'

'अनदेखी' सीजन 2 बड़ा और बेहतर होगा :आशीष आर. शुक्ला

वेब सीरीज 'अनदेखी' पिछले कुछ हफ्ते पहले रिलीज हुई थी। निर्माताओं ने पुष्टि की है कि इसका दूसरा सीजन बड़ा, बेहतर और अधिक रोमांचक होगा। 'अनदेखी सीजन 2' के बारे में बात करते हुए निर्देशक आशीष आर. शुक्ला ने कहा, "हां, शो में एक क्लिफनर था और बहुत सारे बदलाव अभी बाकी हैं, इसलिए यह होना ही है। इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है और शो के निर्माता स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "स्क्रिप्ट फाइनल होते ही हम काम शुरू कर देंगे। लोगों को शो से बहुत उम्मीदे हैं, इसलिए दूसरा सीजन बड़ा होगा, बेहतर होगा और अधिक रोमांचक होगा।" अभी आशीष शो के पहले सीजन से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया का आनंद ले रहे हैं। पहले सीजन में दिब्येंदु भट्टाचार्य और हर्ष छाया ने अभिनय किया है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia