सिनेजीवन: ‘शुभ मंगल..’ ने दी ‘भूत..’ को मात और खतरों के खिलाड़ी के खतरनाक सफर का आज से आगाज

समलैंगिक रिश्ते पर आधारित अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म ‘भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप’ से बेहतर प्रदर्शन किया और आज से शुरू हो रहा है खतरों के खिलाड़ी का 10वां सीजन

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बॉक्स ऑफिस पर 'शुभ मंगल..' ने दी 'भूत..' को मात, पहले दिन इतनी हुई कमाई

समलैंगिक रिश्ते पर आधारित अभिनेता आयुष्मान खुराना की हालिया रिलीज फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म 'भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप' से बेहतर प्रदर्शन किया। जहां 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने पहले दिन 9.55 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं 'भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप' महज 5.10 करोड़ रुपये ही कमा पाई।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
खतरों के खिलाड़ी का पोस्टर

‘खतरों के ख‍िलाड़ी’ 10 के सफर का आज से आगाज

'खतरों के ख‍िलाड़ी' सीजन 10 शनिवार यानी 22 फरवरी से शुरू होने वाला है। शो के होस्‍ट और डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी के साथ टीवी के डेयरिंग सेलेब्‍स आज से इस रोमांचक सफर का आगाज करने वाले हैं। खतरों के ख‍िलाड़ी सीजन 10 का पहला एपिसोड 22 फरवरी रात 9 बजे ब्रॉडकास्‍ट किया जाएगा। यह शो कलर्स चैनल पर ऑन एयर होगा। शो को रोहित शेट्टी होस्‍ट करेंगे। आपको बता दें, रोहित ने इससे पहले 5 और भी सीजंस होस्‍ट किए हैं। खतरों के ख‍िलाड़ी 10 में इस बार करिश्‍मा तन्‍ना, रानी चटर्जी, करण पटेल, आरजे मलिष्‍का, अदा खान, श‍िविन नारंग, धर्मेश येलांदे, बलराज स्‍याल, तेजस्‍वी प्रकाश, अमृता खानविलकर शो का हिस्‍सा हैं।


फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

पंजाब के बाद अब हरियाणा में बैन हुई फिल्म 'शूटर'

पंजाब सरकार द्वारा गैंगस्टर सुखा काहलवां की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'शूटर' पर रोक लगाए जाने के लगभग दो हफ्ते बाद अब हरियाणा ने भी इसके दिखाए जाने पर रोक लगा दी है। अधिकारियों ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। हरियाणा सरकार के आदेशानुसार, राज्य में फिल्म की प्रदर्शनी पर निलंबन दो महीने तक जारी रहेगा। पंजाब पुलिस द्वारा कथित तौर पर हिंसा, जघन्य अपराध, ड्रग्स की जबरन वसूली, धमकी और आपराधिक गतिविधियों को कथित रूप से प्रमोट करने के चलते निर्माता व प्रोमोटर के. वी. सिंह ढिल्लों सहित कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एफआईआर के मुताबिक, फिल्म से युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसाए जाने और शांति व सद्भावना के माहौल के बिगड़ने की संभावना है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

कलाकार के तौर पर मेरा सफर शानदार रहा :जीनत अमान

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान का कहना है कि एक कलाकार के तौर पर उनका सफर काफी शानदार रहा है और इस दौरान उन्हें कुछ बेहद ही बेहतरीन निर्देशकों संग काम करने का सौभाग्य मिला है। जीनत आखिरी बार ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर की हालिया रिलीज फिल्म 'पानीपत' में एक छोटे से किरदार में नजर आई थीं। जीनत ने कहा, "एक कलाकार के तौर पर मेरा सफर काफी शानदार रहा है और मैं बेहद खुशकिस्मत रही कि मुझे इस दौरान कुछ बेहद ही अच्छे फिल्मकारों संग काम करने का मौका मिला। जब आशुतोष गोवारिकर ने मेरे सामने सकीना बेगम के किरदार की पेशकश की, तो मैं उस वक्त बहुत खुश हुई थी।


फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

स्पेशल बच्चों के साथ खास डे आउट करेंगी सनी लियोनी

अभिनेत्री सनी लियोनी स्पेशल बच्चों के लिए एक खास डे आउट आयोजित करने वाली हैं। सनी और उनके पति डेनियल वेबर ने हाल ही में जुहू में अपना एक स्कूल 'किड्ज सोशल हाउस' खोला है। इस स्कूल में हर उम्र के बच्चों के लिए आर्ट सेंटर होने के साथ ही खेलकूद की सुविधा भी है। सनी ने कहा, "स्पेशल बच्चों के लिए डे आउट का आयोजन करने का आइडिया मेरे दोस्त का है। वहां आर्ट, क्राफ्ट, डांस, चित्रकला और कई अन्य मजेदार गतिविधियां होंगी, जो हम उनके साथ करने की योजना बना रहे हैं। मैं उन बच्चों को जीवनभर के लिए एक अच्छी याद देने की और कुछ ऐसा करने की कोशिश कर रही हूं, जो उन्हें लंबे समय तक याद रहे।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia