श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का भावनाओं से भरा खत, ‘मैंने मां को खोया, लेकिन पिता ने तो जिंदगी ही खो दी’

श्रीदेवी के निधन के बाद बेटी जाह्नवी कपूर ने एक खत लिखकर सभी से अपने-अपने माता-पिता के लिए अच्छा काम करने की अपील की है और अपनी मां की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने को कहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

श्रीदेवी के निधन के बाद उनकी बेटी जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खत पोस्ट किया है। मां के जाने के बाद जाह्नवी बेहद दुखी हैं और उन्होंने अपनी भावनाओं को खत के जरिये व्यक्त किया है। 7 मार्च को जाह्नवी 21 साल की हो जाएंगी। लेकिन इस मौके पर उनकी मां उनके साथ नहीं होंगी।

जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर जारी खत में लिखा, “मैंने और मेरी बहन खुशी ने अपनी मां को खोया है, लेकिन मेरे पिता ने अपनी जिंदगी ही खो दी है। मैं अपने जन्मदिन पर सिर्फ एक बात कहना चाहती हूं कि आप अपने माता-पिता को बहुत प्यार दें। उनके लिए अच्छा से अच्छा काम करें। मेरी मां को भी प्यार से याद करें और उनकी आत्मा की शांति के प्रार्थन करें।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
जाह्नवी कपूर का खत

जाह्नवी ने खत में आगे लिखा, “मेरे पिता के लिए मेरी मां सिर्फ पत्नी या उनकी बेटियों की मां ही नहीं थी, उनके लिए वो एक ऐसी इंसान थीं, जिनके आस-पास ही उनकी जिंदगी घूमती थी। उन्होंने आगे लिखा, “मैंने यह सीखा है कि दो लोग एक दूसरे को कितनी शिद्दत से प्यार कर सकते हैं और किस तरह एक-दूसरे के लिए हर वक्त तैयार रह सकते हैं।

जाह्नवी ने खत में लिखा है, “मैंने हमेशा ही यह कोशिश की है कि मेरी मां मुझ पर गर्व महसूस कर सकें और आने वाले समय में भी हर दिन मेरी यही कोशिश रहेगी कि मैं ऐसा काम करूं, जिससे मेरी मां को खुशी मिले, क्योंकि मेरे लिए वो कहीं नहीं गई हैं, वो मेरी बहन खुशी और मेरे पिता के रूप में मेरे साथ ही हैं।

जाह्नवी ने खत में लिखा, “वह एक अभिनेत्री, मां या पत्नी से कहीं बढ़ कर मेरे लिए थीं। वह इन सभी भूमिकाओं में सर्वश्रेष्ठ थीं। उनके लिए प्यार देना और प्यार पाना बेहद मायने रखता था। वह लोगों के लिए अच्छी और दयालु थीं और द्वेष या ईर्ष्या नहीं समझती थीं। तो आइए हम भी ऐसा ही करें, अच्छा काम करें और सिर्फ लोगों को प्यार दें। इससे उनको खुशी मिलेगी। उन्होंने मर कर भी हमें सबकुछ दिया। साहस और प्रेरणा, जो अपने आपको प्रेम से भरने के लिए और कड़वाहट से छुटकारा पाने के लिए जरूरी है। यही वे चीजें हैं जिसके लिए वे हमेशा खड़ी रहीं।”

जाह्नवी ने खत के आखिर में लिखा, “पिछले कुछ दिनों में हमारे साथ खड़े रहने और अपना प्यार देने के लिए आप सभी का धन्यवाद, इससे हमें आशा और शक्ति मिली, जिसका कभी शुक्रिया अदा नहीं किया जा सकता।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 03 Mar 2018, 4:46 PM