सिनेजीवन: 'हंटर' की शूटिंग के दौरान घायल हुए सुनील शेट्टी और 'ठग लाइफ' की रिलीज डेट का ऐलान

सुनील शेट्टी के मुंबई में वेब सीरीज 'हंटर' की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए है और कमल हासन की फिल्‍म 'ठग लाइफ' की रिलीज डेट की घोषणा की। यह फिल्‍म अगले साल 5 जून को रिलीज होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

'हंटर' की शूटिंग के दौरान घायल हुए सुनील शेट्टी

बॉलीवुड़ के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी के फैंस के लिए हाल ही में एक परेशान करने देने खबर सामने आई है। एक्टर मुंबई में वेब सीरीज 'हंटर' की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए है, जिससे उनकी पसलियों में चोट लग गई। इस बात की जानकारी हाल ही में सुनील शेट्टी ने खुद फैंस को दी है और बताया कि वह अब ठीक हैं। सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर लिखा- छोटी सी चोट, कुछ सीरियस नही है। मैं बिलकुल ठीक हूं और अगले शूट के लिए तैयार हूं। आप सबके प्यार और ध्यान के लिए धन्यवाद #ऑनसेट"। वहीं, एक्टर के प्रवक्ता ने बताया था कि- डॉक्टर सेट पर आए और ढक्टर को दवाइयां दीं, जिसके बाद उन्होंने शूटिंग फिर से शुरू की। यह मामूली चोट थी।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

कमल हासन ने अपने जन्मदिन पर की 'ठग लाइफ' की रिलीज डेट की घोषणा

सुपरस्टार कमल हासन की फिल्‍म 'ठग लाइफ' की रिलीज डेट की घोषणा की। यह फिल्‍म अगले साल 5 जून को रिलीज होगी। आगामी फिल्म से अपना पहला लुक शेयर करते हुए अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा किया। लाल रंग के पोस्टर में कमल लंबे बाल और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में सिलम्बरासन को भी देखा जा सकता है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हर भूमिका एक विकास है, हर फिल्म एक यात्रा है। मणिरत्नम की 'ठग लाइफ' 5 जून, 2025 को रिलीज होगी।'' "ठग लाइफ" कमल हासन की 234वीं फिल्म है। इसमें वह रंगराया शक्तिवेल नायकर की दमदार भूमिका निभा रहे हैं। शानदार फाइट सीक्वेंस के साथ उनका किरदार इसमें बेहद ही सख्‍त दिखाया गया है, जो फिल्‍म में अंडरवर्ल्ड की एक झलक देता है। इसमें कमल के साथ सिलम्बरासन टीआर और अभिनेत्री त्रिशा भी हैं।

मणिरत्नम और कमल हासन इससे पहले "नायकन" और "पोन्नियिन सेलवन" डुओलॉजी में साथ काम कर चुके हैं। कमल हासन, मणिरत्नम, आर. महेंद्रन और शिव अनंत द्वारा निर्मित "ठग लाइफ" में कमल हासन, सिलंबरासन टीआर, त्रिशा, अभिरामी और नासिर मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 5 जून, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

अपना यूट्यूब चैनल लेकर आईं परिणीति चोपड़ा, बोलीं रोज कराऊंगी अपनी जिंदगी से रूबरू, नर्वस भी हूं

स्ट्रीमिंग बायोपिक ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया है। उन्होंने पहले वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि हालांकि वो एक प्राइवेट पर्सन हैं फिर भी अब अपनी जिंदगी का हर पल साझा करने को तैयार हैं। करीब 1 मिनट के इस वीडियो को उन्होंने कैप्शन दिया है मेरा पहला यू ट्यूब वीडियो। जो कुछ उन्होंने कहा है उससे साफ है कि ये उनका डेली व्लॉग होगा।

उन्होंने वीडियो में कहा, "मैं हमेशा से ही एक बहुत ही निजी व्यक्ति रही हूं, भले ही मैं एक सार्वजनिक व्यक्ति हूं, मैं हर समय कैमरों के सामने रहती हूं। मैंने हमेशा कहा है कि मैं अपने जीवन का केवल एक प्रतिशत हिस्सा ही अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती हूं"। उन्होंने आगे बताया, "अब मैं अपने जीवन में बहुत सारी चीजें करती हूं। मैं कुछ पागलपन भरे साहसिक काम करती हूं, मैं बहुत स्कूबा डाइविंग करती हूं, पढ़ती हूं, और मैं हर समय गाती रहती हूं। मैं हर समय स्टूडियो में रहती हूं। आजकल मेरे जीवन में इतना कुछ हो रहा है कि मैंने सोचा कि अब समय आ गया है कि मैं अपने जीवन में जो कुछ भी करती हूंं,वह सब अपने फैंस के साथ शेयर करूं, और मैं अब इसके लिए तैयार हूं।''

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

शाहरुख खान को जान से मार दूंगा..धमकी देने वाला रायपुर से गिरफ्तार

बाॅलीवुड के किंग खान यानि एक्टर शाहरुख खान को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली थी। फैजान नाम के शख्स ने फोन करके शाहरुख को जान से मारने की धमकी थी।आरोपी ने फोन करके कहा कि अगर मुझे 50 लाख नहीं मिले तो शाहरुख को जान से मार दूंगा। वहीं अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी फैजान को रायपुर से पकड़ लिया है।

बांद्रा पुलिस स्टेशन में शाहरुख खान की टीम ने एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. मुंबई पुलिस के बड़े अधिकारियों की मीटिंग चल रही है. पुलिस आरोपी फैजान से पूछताछ कर रही है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया

पंचतत्वों में विलीन 'बिहार कोकिला' शारदा सिन्हा

बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के निधन से संगीत जगत में शोक का माहौल है। 5 नवंबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली। वहीं गुरुवार को उनके पार्थिव शरीर को पटना के राजेंद्र नगर स्थित उनके घर से निकला गया। पूरे राजकीय सम्मान के साथ गुलबी घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। वह अब पंचत्तव में विलीन हो चुकी हैं। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia