सिनेजीवनः सनी देओल का ऐलान, नए मिशन के साथ आ रही है जाट 2 और अर्जुन कपूर को पसंद है यूरोपीय और कोरियन सिनेमा

सनी देओल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को बताया है कि ‘जाट’ के बाद अब ‘जाट 2’ नए मिशन के साथ आ रही है। अभिनेता अर्जुन कपूर ने बताया कि उन्हें यूरोपीय और कोरियन फिल्में पसंद हैं और उनके पास 1000 से भी ज्यादा डीवीडी का संकलन है।

सनी देओल का ऐलान, नए मिशन के साथ आ रही है जाट 2 और अर्जुन कपूर को पसंद है यूरोपीय और कोरियन सिनेमा
सनी देओल का ऐलान, नए मिशन के साथ आ रही है जाट 2 और अर्जुन कपूर को पसंद है यूरोपीय और कोरियन सिनेमा
user

नवजीवन डेस्क

सनी देओल का ऐलान, नए मिशन के साथ आ रही है जाट 2

सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को रिलीज हुई सनी देओल, रणदीप हुड्डा स्टारर ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ की कमाई कर चुकी है। सनी देओल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को बताया कि ‘जाट’ के बाद अब ‘जाट 2’ नए मिशन के साथ आ रही है। अपकमिंग एक्शन फिल्म का निर्देशन भी गोपीचंद मलिनेनी करेंगे। वहीं, पोस्टर में निर्माता नवीन यरनेनी, रविशंकर वाई और टीजी विश्व प्रसाद के नाम भी उजागर किए गए हैं। ‘जाट 2’ का निर्माण भी मैत्री मूवी मेकर्स प्रोडक्शन हाउस करेगा। फिल्म के सीक्वल में सनी देओल की पुष्टि हुई है। हालांकि, अन्य कलाकारों के बारे में निर्माताओं ने जानकारी नहीं दी है। हालिया रिलीज फिल्म 'जाट' का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। सनी देओल के साथ फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं।

फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा खतरनाक खलनायक 'रणतुंगा' के किरदार में हैं। फिल्म में उर्वशी रौतेला का एक आइटम सॉन्ग 'टच किया' भी है। 'जाट' में अपने किरदार को लेकर सनी देओल काफी उत्साहित रहे हैं। उन्होंने प्रचार के दौरान 'जाट' तक पहुंचने की यात्रा का जिक्र किया था। बताया, "इस फिल्म की यात्रा ‘गदर 2’ के दौरान शुरू हुई थी। हम सभी इसे लेकर बहुत उत्साहित थे, हम एक खूबसूरत फिल्म शुरू करने वाले थे और कई निर्देशकों के साथ सलाह लेने के बाद गोपी फिल्म करने के लिए सहमत हो गए। हम गोवा में मिले और उन्होंने कहा कि वे फिल्म का निर्देशन करेंगे और इस तरह से हमने फिल्म पर काम किया।" अभिनेता ने आगे बताया, "गोवा में मुलाकात के दौरान गोपी ने कहा कि उनके पास सुनाने के लिए एक और कहानी है। उन्होंने मुझे सॉरी बोल-बोलकर पूरी फिल्म और कहानी में खींच लिया। इस तरह हमने 'जाट' बनाई।" हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई फिल्म 'जाट' का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के साथ मिलकर किया है।

अर्जुन कपूर को पसंद है यूरोपीय और कोरियन सिनेमा

बॉलीवुड में ‘तेवर’, ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्में करने वाले अभिनेता अर्जुन कपूर ने बताया कि उन्हें यूरोपीय और कोरियन फिल्में पसंद हैं और उनके पास 1000 से भी ज्यादा डीवीडी का संकलन है। एक साक्षात्कार के दौरान अर्जुन ने बताया, “मेरे पास एक हजार से भी ज्यादा डीवीडी हैं। हालांकि, मैंने आजकल व्यस्तता की वजह से देखना कम कर दिया है। जब मैं काम या अन्य सिलसिलों में बहुत ट्रैवल करता था, उस समय मैं यूरोपीय सिनेमा खूब देखता था।” अभिनेता ने आगे बताया, "अनुराग कश्यप ने मुझे ‘मेमोरीज ऑफ मर्डर’ के बारे में बताया था। मुझे फिल्मों को कलेक्ट करने और कमेंट्री के साथ देखने में बहुत मजा आता था। मैंने स्टीवन सोडरबर्ग की ‘ओसन’ ट्राइलॉजी की सारी फिल्में कमेंट्री के साथ देखी हैं।”

अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड और हॉलीवुड सिनेमा को लेकर कुछ दिलचस्प बातें भी शेयर कीं। उन्होंने भारतीय फिल्मों की तुलना कुछ क्लासिक इंटरनेशनल फिल्मों से की। उन्होंने अपनी यादों को ताजा करते हुए ‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म का जिक्र किया और आधुनिक भारतीय सिनेमा के क्रिएटिव डायरेक्टर्स की तारीफ भी की। अर्जुन कपूर ने बताया था कि उनका पहला प्यार फिल्म निर्माण था। कपूर ने बताया कि एक्टिंग से पहले उनका सपना फिल्म मेकिंग का था। अभिनेता ने हाल ही में फिल्म निर्माण के प्रति अपने शुरुआती जुनून के बारे में दिलचस्प बातें शेयर की थीं। अर्जुन ने बताया, "यह सिनेमा की जादुई चाल है जो मुझे आकर्षित करती है। मैं एक फिल्म निर्माता बनना चाहता था। मैं फिल्में बनाना चाहता था। मैं जानना चाहता हूं कि फिल्म कैसे बनती है और यह प्रक्रिया मुझे पसंद है।" अभिनेता ने यह भी बताया कि अपने पिता और फिल्म निर्माता बोनी कपूर को 'रूप की रानी चोरों का राजा' के विजन को देखकर उनके मन में फिल्म को लेकर और उत्सुकता बढ़ गई थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर जल्द ही ‘नो एंट्री’ के सीक्वल में दिखेंगे। फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है।


ईशान-भूमि स्टारर ‘द रॉयल्स’ की रिलीज डेट आउट

अभिनेता ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर स्टारर अपकमिंग सीरीज ‘द रॉयल्स’ की रिलीज की तारीख सामने आ चुकी है। सीरीज का प्रीमियर 9 मई को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा। नेटफ्लिक्स ने दर्शकों को बताया कि जल्द ही 'जिद्दी राजकुमार' की 'आमकुमारी' से मुलाकात होगी। नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, “जिद्दी राजकुमार की मुलाकात गर्लबॉस आमकुमारी से होती है। रॉयल मेस या शाही प्रेम कहानी? 9 मई को रिलीज होने वाली ‘द रॉयल्स’ सिर्फ नेटफ्लिक्स पर देखें।” प्रियंका घोष और नुपुर अस्थाना के निर्देशन में बनी सीरीज में भूमि पेडनेकर, इशान खट्टर, जीनत अमान के साथ साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, विहान समत, काव्या त्रेहान, सुमुखी सुरेश, उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा और ल्यूक केनी भी अहम भूमिकाओं में हैं।

सीरीज ‘द रॉयल्स’ का निर्माण प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस के बैनर तले हुआ है, जिसकी कहानी नेहा वीना शर्मा ने लिखी है। नेटफ्लिक्स ने सीरीज का पोस्टर शेयर किया, जिसमें भूमि और ईशान एक साथ नजर आए। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में सीरीज का फर्स्ट लुक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सितारों की झलक दिखी थी। वीडियो में भूमि और ईशान शाही अंदाज में नजर आए। वहीं, सीरीज के माध्यम से अभिनेत्री जीनत अमान अभिनय की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। फिल्मी दुनिया में सफल रहीं जीनत अमान अब ओटीटी पर अपने अभिनय की काबिलियत दिखाती नजर आएंगी। अभिनेता ईशान खट्टर ‘द रॉयल्स’ में मोरपुर के शाही सिंहासन के उत्तराधिकारी अविराज सिंह की भूमिका में हैं। वहीं, भूमि पेडनेकर आम लड़की की भूमिका में दिखेंगी। ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर पहली बार पर्दे पर साथ काम करने जा रहे हैं। ईशान हाल ही में तारा सुतारिया के साथ 'प्यार आता है' नामक एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे। इस गाने को रितो रीबा और श्रेया घोषाल ने गाया है। ट्रैक को कश्मीर की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है, जो 7 मार्च को रिलीज हुआ था।

'फुले' पर हो रही आलोचना पर अनुराग कश्यप परेशान, उठाया अहम सवाल

फिल्म निर्माता और अभिनेता अनुराग कश्यप ने अनंत महादेवन की जीवनी पर आधारित फिल्म 'फुले' को मिल रही आलोचनाओं पर चिंता जताई है। प्रतीक गांधी और पत्रलेखा अभिनीत इस फिल्म को जातिवाद को बढ़ावा देने के आरोप में कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। निर्माताओं को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने 25 अप्रैल को रिलीज होने से पहले फिल्म में जाति के संदर्भों को हटाने के लिए कहा है। सीबीएफसी के दिशानिर्देशों के बाद निर्माताओं को कई जातिगत संदर्भों को हटाना पड़ा, जिनमें ‘महार’, ‘मांग’, ‘पेशवाई’ और ‘मनु की जाति व्यवस्था’ जैसे शब्द शामिल थे।

सीबीएफसी के फैसले पर अपनी परेशानी साझा करते हुए, कश्यप ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक नोट लिखा, "पंजाब 95, तीस, धड़क 2, फुले- मुझे नहीं पता कि इस जातिवादी, क्षेत्रवादी, नस्लवादी के एजेंडे को उजागर करने वाली कितनी अन्य फिल्में अवरुद्ध हैं। हमारे नेता जाति सिस्टम को खत्म कर दिया है। यह फिल्म तब से विवादों में है जब से इसका ट्रेलर आया है। इससे पहले फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म सेंसरशिप पर सवाल उठाए थे। 'थप्पड़' के निर्देशक ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "क्या समाज में जाति व्यवस्था नहीं है। क्या यह कभी अस्तित्व में नहीं थी। हमें खुद से झूठ क्यों बोलना चाहिए। आखिरकार, चुनाव आयोग भाषणों में जिस तरह की सामग्री की अनुमति देता है और सीबीएफसी फिल्मों में जिस तरह की सामग्री की अनुमति देता है- ये दो अलग-अलग मानक नहीं हो सकते। दोनों ही समाज से संवाद करने का माध्यम हैं।


हर चीज सोशल मीडिया पर अपडेट हो, यह जरूरी नहीं : फहमान खान

टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता फहमान खान को सोशल मीडिया पसंद है लेकिन एक हद तक। उन्होंने खुद इसका खुलासा किया। एक्टर के मुताबिक जिंदगी के कुछ पलों को सबके साथ शेयर करना ठीक नहीं लगता। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान अभिनेता ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं। उनके हिसाब से सोशल मीडिया पर हर चीज अपडेट हो, यह जरूरी नहीं। यह पूछे जाने पर कि वह सोशल मीडिया पर कितना एक्टिव होते हैं और क्या वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजों को शेयर करना पसंद करते हैं? इस पर फहमान ने बताया, “ मैं सोशल मीडिया पर बिल्कुल भी निर्भर नहीं हूं। मैं ज्यादा एक्टिव नहीं होता। क्योंकि, मेरा मानना है कि हर चीज को सोशल मीडिया पर शेयर करना और दुनिया को यह बताने की जरूरत नहीं है कि आपकी जिंदगी में क्या और कैसा चल रहा है।“ अभिनेता ने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करने के बजाय उन्हें दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

उन्होंने कहा, " मुझे घूमना-फिरना अच्छा लगता है। किसी सुनसान जगह पर जाकर आराम करना और दोस्तों के साथ रहना अच्छा लगता है। मैं उन्हें अक्सर अपने घर बुलाता हूं या उनके घर चला जाता हूं।“ फहमान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत मॉडल के रूप में की थी। छोटे पर्दे पर उनका सफर साल 2015 में ‘ये वादा रहा’ में एक कैमियो के साथ शुरू हुआ और फिर साल 2016 में वह ‘कुंडली भाग्य’ में भी नजर आए थे। फहमान 2017 से ‘क्या कुसूर है अमला का’ , ‘इश्क में मरजावां’ और ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में देखे गए थे। अभिनेता ने हाल ही में टेलीविजन पर काम करने को लेकर बताया था यह एक ऐसा मंच है, जो आपको हर प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए तैयार करता है। उन्होंने बताया, "टेलीविजन आपसे इतनी मेहनत करवाता है कि आप किसी भी प्लेटफार्म पर काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं। आप टेलीविजन से बहुत कुछ सीखते हैं। यह आपको अन्य प्लेटफार्म्स के लिए तैयार करता है। एक अच्छा टीवी अभिनेता ओटीटी के साथ-साथ फिल्मों में भी बेहतरीन काम कर सकता है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia