सिनेजीवन: सनी देओल स्टारर ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज होगी और अनिल कपूर ने बॉलीवुड के ‘दूसरे शोमैन’ को दी बधाई

अभिनेता सनी देओल स्टारर ‘जाट’ की रिलीज तारीख की घोषणा निर्माताओं ने शुक्रवार को कर दी है और निर्माता-निर्देशक सुभाष घई शुक्रवार को अपने 80वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। अभिनेता अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर उन्हें बधाई दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सनी देओल स्टारर ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज होगी

अभिनेता सनी देओल स्टारर ‘जाट’ की रिलीज तारीख की घोषणा निर्माताओं ने शुक्रवार को कर दी है। तेलुगू निर्देशक-अभिनेता गोपीचंद की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज होगी। निर्देशक गोपीचंद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर 'जाट' का एक पोस्टर साझा करते हुए दर्शकों को रिलीज डेट बताई। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ हर किसी के पसंदीदा एक्शन सुपरस्टार सनी देओल आ रहे हैं। अभिनेता एक्शन फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं। 'जाट' 10 अप्रैल को हिंदी, तेलुगू और तमिल में दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है। बड़े उत्सव की गारंटी है।” फिल्म निर्माता माइथ्री मूवी मेकर्स ने उत्साह को साझा करते हुए कहा, “एक्शन सुपरस्टार सनी देओल बिना किसी प्रतिबंध के एक्शन के साथ बड़े पर्दे पर आ रहे हैं। 'जाट' 10 अप्रैल को हिंदी के साथ ही तेलुगू और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"

एक्शन एंटरटेनर ‘जाट’ में अभिनेता सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में सनी के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे। फिल्म में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा संगीत निर्देशकों में से एक थमन ने संगीत दिया है और ऋषि पंजाबी ने सिनेमैटोग्राफी की है। फिल्म के लिए डांस को कोरियोग्राफ शोबी पॉलराज ने किया है। वहीं, फिल्म की कहानी को पांच लेखकों की टीम ने तैयार किया है, जिसमें एम विवेक आनंद, निम्मगड्डा श्रीकांत, श्रीनिवास गविरेड्डी, मयूख आदित्य और कृष्णा हरि का नाम शामिल है। जाट का संपादन नवीन नूली ने किया है। फिल्म में धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस हैं, जिसे देश के चार टॉप स्टंट कोरियोग्राफर्स ने तैयार किया है। स्टंट को राम-लक्ष्मण, वी वेंकट, पीटर हेन और अनल अरासु ने कोरियोग्राफ किया है। सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'जाट' के साथ ही उनके पास 'बॉर्डर 2' और 'लाहौर 1947' भी है।

अनिल कपूर ने बॉलीवुड के ‘दूसरे शोमैन’ को दी बधाई, बोले- हैप्पी बर्थडे सुभाष घई साहब

निर्माता-निर्देशक सुभाष घई शुक्रवार को अपने 80वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। अभिनेता अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर उन्हें बधाई दी। घई के साथ कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज अभिनेता ने कहा, "घई साहब की रचनात्मकता सभी को प्रेरित करती है।" फिल्म जगत के सफल निर्माता-निर्देशक सुभाष घई को शुभकामना देते हुए अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम हैंडल के स्टोरीज सेक्शन पर एक कोलाज साझा किया, जिसमें कपूर, घई के काम की प्रशंसा के साथ उनके स्वास्थ्य और खुशियों की कामना करते नजर आए। अनिल कपूर ने कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं, सुभाष घई साहब! आपकी बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता आपके आस-पास के सभी लोगों को प्रेरित करती रहेगी। इतने सालों में मिली सभी यादों और सीखों के लिए आभारी हूं। आपको हमेशा स्वास्थ्य, खुशी और सफलता की शुभकामनाएं।"

बता दें, सुभाष घई और अनिल कपूर साथ में कई फिल्में कर चुके हैं। इस लिस्ट में 'ताल', 'राम लखन', 'कर्मा' और 'मेरी जंग' समेत अन्य कई सफल फिल्में शामिल हैं। सुभाष घई के करियर पर नजर डालें तो बेहतरीन काम करने को लेकर उन्हें बॉलीवुड का “दूसरा शोमैन” भी कहा जाता है। घई 'कालीचरण', 'कर्ज', 'विधाता', 'हीरो', 'सौदागर', 'खलनायक', 'परदेस' और 'इकबाल' जैसी शानदार फिल्में बना चुके हैं, जो न केवल मनोरंजन करती हैं बल्कि शिक्षा भी देती हैं। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहीं और आज भी दर्शकों की पसंद बनी हुई हैं। इस बीच अनिल कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आगामी फिल्म ‘सूबेदार’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में अभिनेता मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस प्रोजेक्ट में अनिल कपूर के किरदार का नाम सूबेदार अर्जुन सिंह है जबकि राधिका मदान उनकी बेटी की भूमिका में नजर आएंगी।


टॉलीवुड निर्माता दिल राजू पर आयकर का छापा चौथे दिन भी जारी

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता और तेलंगाना फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष दिल राजू के परिसरों पर आयकर विभाग ने शुक्रवार को चौथे दिन भी छापेमारी जारी रखी। एक महिला अधिकारी के नेतृत्व में आयकर अधिकारियों की एक टीम ने निर्माता दिल राजू के जुबली हिल्स स्थित घर ‘उजास विला’ पर रेड डाली। दिल राजू, जिनका असली नाम वी. वेंकट रमना रेड्डी है, तेलंगाना फिल्म फेडरेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (टीजीएफडीसी) के अध्यक्ष हैं। आयकर विभाग ने दिल राजू के भाई के घर पर छापेमारी पूरी कर ली है, जो खुद भी एक निर्माता हैं। बता दें, दिल राजू और उनके परिजनों के परिसरों पर छापेमारी हालिया रिलीज फिल्म 'गेम चेंजर' और 'संक्रांतिकी वस्तुनम' के निर्माण से संबंधित है। श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले दिल राजू ने फिल्म का निर्माण किया है, जो हाल ही में रिलीज हुई हैं। राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

वहीं, 'संक्रांतिकी वस्तुनम' पिछले सप्ताह संक्रांति पर रिलीज हुई थी। फिल्म में वेंकटेश, ऐश्वर्या राजेश और मीनाक्षी चौधरी स्टारर यह फिल्म निर्माता की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। आईटी अधिकारी फिल्मों के निर्माण के लिए वित्तीय लेनदेन की जांच कर रहे हैं। वे बैलेंस शीट और आईटी रिटर्न समेत प्रमुख दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर रहे हैं। उन्होंने जांच के तहत बैंक लॉकर्स की जांच की। दिल राजू की पत्नी तेजस्विनी को मंगलवार को बैंक ले जाया गया और उनकी मौजूदगी में लॉकर खोले गए थे। पिछले तीन दिनों से आईटी अधिकारियों ने प्रमुख प्रोडक्शन हाउस मैत्री मूवी मेकर्स और मैंगो मीडिया के परिसरों की भी तलाशी ली। हालांकि, जांच में जुटे अधिकारियों ने अभी तक तलाशी के बारे में कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कुछ फिल्मों की कमाई और आयकर को लेकर आईटी जांच कर रही है। वहीं, मैत्री मूवी मेकर्स पर की गई छापेमारी अल्लू अर्जुन स्टारर ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा 2: द रूल' से संबंधित है, जिसके बारे में बताया जाता है कि इसने 1,500 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

सैफ अली हमला : आरोपी शहजाद को कोर्ट ने 29 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा

बांद्रा कोर्ट ने सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शहजाद को 29 जनवरी तक बांद्रा पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। बता दें, अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में कई बार चाकू से हमला करने के आरोपी मोहम्मद शहजाद की पुलिस कस्टडी के समय को बढ़ाते हुए कोर्ट ने अब 29 जनवरी तक के लिए भेज दिया है। बांद्रा कोर्ट ने पाया कि सैफ पर हुए हमले के मामले में पुलिस जांच में पर्याप्त प्रगति है और इस बीच अन्य पहलुओं की जांच करना आवश्यक है। कोर्ट के अनुसार, मामला गंभीर है इसलिए सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए बीएनएसएस धारा 35 (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) के तहत नोटिस से संबंधित प्रस्तुतियां लागू नहीं होती हैं। अभिलेखों से ऐसा कुछ भी नहीं निकला जिससे यह अनुमान लगाया जा सके कि गिरफ्तारी अवैध है।

बता दें, अभिनेता सैफ पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने रविवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की कस्टडी में भेज दिया था। हालांकि, पुलिस ने आरोपी की 14 दिनों की कस्टडी मांगी थी। पुलिस ने कोर्ट में पेश करने से पहले मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित भाभा हॉस्पिटल में आरोपी का मेडिकल करवाया था। इस बीच आरोपी के वकील ने दावा किया था कि शहजाद के बांग्लादेश से घुसपैठ की बात निराधार है। मामला सेलिब्रिटी का है, इस वजह से इसको इतना तूल दिया जा रहा है। मामले में सरकारी वकील ने दलील दी थी कि आरोपी को पता था कि किस इलाके में सेलिब्रिटी रहते हैं और वहां सुरक्षा होती है, इसके बावजूद वह अंदर पहुंचा। इसका मतलब उसने प्लानिंग की थी। उसकी किसने मदद की, कौन उसे सहारा दे रहा था, इसकी जांच की जानी चाहिए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia