सिनेजीवन: 'सुपरबॉयज ऑफ़ मलगांव' 68वें BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जाएगी और 'एक लड़की भीगी भागी सी' गाना रिलीज
अमेजन की 'सुपरबॉयज ऑफ़ मलगांव' 68वें BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जाएगी और फिल्म कहां शुरू कहां खतम का गाना 'एक लड़की भीगी भागी सी' हुआ रिलीज।
अमेजन की 'सुपरबॉयज ऑफ़ मलगांव' 68वें BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जाएगी
अमेज़न MGM स्टूडियो ने आज घोषणा की कि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मलगांव' 68वें BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी। यह फिल्म फेस्टिवल 9-20 अक्टूबर 2024 के बीच आयोजित होगा। 'सुपरबॉयज ऑफ़ ' को 10 अक्टूबर को Vue West End और 12 अक्टूबर को ऐतिहासिक Curzon Soho सिनेमा में दिखाया जाएगा। यह फिल्म TIFF (टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल) में विश्व प्रीमियर के बाद दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखाई जाएगी।
'सुपरबॉयज ऑफ़ मलगांव' की कहानी महाराष्ट्र के छोटे शहर मलगांव के एक शौकिया फिल्मकार नासिर शेख के जीवन पर आधारित है। नासिर और उसके दोस्तों का एक समूह स्थानीय लोगों के लिए फिल्म बनाता है, जिससे शहर में नई ऊर्जा का संचार होता है। यह फिल्म फिल्म निर्माण और दोस्ती की एक दिल छू लेने वाली कहानी को पेश करती है। इस फिल्म को Excel एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा निर्मित किया गया है। इसके निर्माताओं में रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती शामिल हैं। फिल्म की निर्देशन रीमा कागती ने की है और इसे वरुण ग्रोवर ने लिखा है।
फिल्म कहां शुरू कहां खतम का गाना 'एक लड़की भीगी भागी सी' हुआ रिलीज
गायिका ध्वनि भानुशाली गायकी में अपना हुनर पहले ही दिखा चुकी हैं। अब वे अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। वे 'कहां शुरू कहां खतम' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो गया है और इसे दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है। वही अब फिल्म का नया गाना 'एक लड़की भीगी भागी सी' भी रिलीज हो गया है। गाने का रिक्रिएशन फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है।
फिल्म में भानुशाली के साथ आशिम गुलाटी हैं और इसका निर्देशन सौरभ दासगुप्ता ने किया है। इस गाने में एक तरफ जहां आशिम गुलाटी अपने डांस मूव्स से दर्शकों की तारीफें बटोर रहे हैं। वहीं, ध्वनि रेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गायकी के बाद अभिनय और अब डांस में ध्वनि का जादू देख फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, गाना रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोर रहा है।
12 साल बाद अपने कॉलेज प्रोफेसर से मिलीं मीरा राजपूत, शेयर की फोटो
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बुधवार को अपने कॉलेज की प्रोफेसर के साथ एक फोटो शेयर की, जिनसे वह 12 साल बाद मिली हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' पर 'स्टोरीज' सेक्शन पर उन्होंने लेडी 'श्री राम कॉलेज फॉर विमेन' (एलएसआर) की अपनी प्रोफेसर के साथ एक तस्वीर शेयर की है। मीरा के इंस्टाग्राम पर 4.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
तस्वीर में, हम मीरा को एक सफेद टॉप पहने हुए देख सकते हैं, जिसको फ्लोरल कोट और मैचिंग ट्राउजर के साथ पेयर किया है। वह अपनी प्रोफेसर के करीब खड़ी हैं और फोटो के साथ स्माइल कर रही हैं। पोस्ट का कैप्शन है, "12 साल बाद अपने एलएसआर प्रोफेसर से मिलना।"मीरा और शाहिद ने जुलाई 2015 में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं, बेटी मीशा और बेटा ज़ैन। अभिनेता ईशान खट्टर मीरा के देवर हैं। मीरा के पति शाहिद ने 2003 में केन घोष द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'इश्क विश्क' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में अमृता राव और शहनाज ट्रेजरीवाला भी थीं।
इसके बाद उन्होंने 'फ़िदा', 'दिल मांगे मोर', '36 चाइना टाउन', 'विवाह', 'जब वी मेट', 'किस्मत कनेक्शन', 'कमीने', 'फटा पोस्टर निकला हीरो', 'हैदर', 'पद्मावत', 'कबीर सिंह', 'जर्सी' जैसी फिल्मों में काम किया था।
शाहिद को आखिरी बार साइंस फ़िक्शन रोमांटिक कॉमेडी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था। शाहिद आगामी एड्रेनालाइन-पंपिंग एक्शन थ्रिलर 'देवा' में एक पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आएंगे। इस फिल्म में पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी हैं।
'देवा' का निर्देशन रोशन एंड्रयूज और निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है। यह फिल्म एडवेंचर और ड्रामा से भरपूर एक एक्शन रोलर-कोस्टर राइड का वादा करती है। यह 14 फरवरी, 2025 को रिलीज होगी।
फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने ठुकराया ऑक्सफोर्ड यूनियन का आमंत्रण
ऑक्सफोर्ड यूनियन ने पिछले सप्ताह (29 अगस्त) फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री को कश्मीर पर बोलने के लिए आमंत्रित किया था। विवेक अग्निहोत्री ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "मुझे प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनियन द्वारा कश्मीर पर बहस के लिए आमंत्रित किया गया था। मुझे यह विषय आपत्तिजनक, भारत विरोधी और कश्मीर विरोधी लगा। सैद्धांतिक रूप से, मैंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। पीएफए मैं अस्वीकार करता हूं।"
उन्होंने अपने पत्र में लिखा, ऑक्सफोर्ड यूनियन में बहस के लिए मुझे निमंत्रण देने के लिए धन्यवाद। हालांकि, ऑक्सफोर्ड डिबेटिंग सोसायटी में हिस्सा लेना और वहां बोलना हर राय बनाने वाले का सपना होता है, लेकिन मैं आपके निमंत्रण की विडंबना पर विचार कर रहा हूँ और उचित विचार-विमर्श के बाद, मैंने सम्मान पूर्वक अस्वीकार करने का फैसला किया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia