सिनेजीवन: CBI पूछताछ से पहले वकील से मिलीं सुशांत की तीनों बहनें और ड्रग सप्लायर अब्दुल परिहार गिरफ्तार

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई पूछताछ से पहले सुशांत की तीनों बहनों ने वकील विकास सिंह से दिल्ली में मुलाकात की और एनसीबी ने अब्दुल बासित परिहार को मुंबई के बांद्रा इलाके से गिरफ्तार किया है। उसका सुशांत के साथ काम करने वाले सैमुअल मिरांडा के साथ कनेक्शन पाया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

वकील विकास सिंह से मिली सुशांत की तीनों बहनें

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने अबतक रिया चक्रवर्ती और एक्ट्रेस के परिवार समेत सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज और हाउस स्टाफ दिपेश से पूछताछ की है। उधर, सुशांत की मौत के बाद उनके परिवार खासतौर पर उनकी बहनों पर रिया चक्रवर्ती ने सवाल भी उठाए हैं। इन सबके बीच सुशांत की तीनों बहनें प्रियंका सिंह, मीतू सिंह और नीतू सिंह अपने वकील विकास सिंह से मिलीं। दरअसल, 8 जून को जब रिया चक्रवर्ती सुशांत का घर छोड़ कर गईं थीं उसी दिन सुशांत की बहन प्रियंका सुशांत को चैट पर दवाइयों की सूची भेज रही थीं और ये भी बता रहीं थी कि कौन सी दवाई कब लेनी है। माना जा रहा है कि अब सीबीआई सुशांत के परिवार के बाकी के सदस्यों से पूछताछ करने वाली है। ऐसे में सीबीआई जांच से पहले तीनों बहनें अपने वकील सिंह से मिलने के लिए दिल्ली पहुंची।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

सुशांत केस: रिया के पिता से फिर CBI ने की पूछताछ, ED ने भी सुशांत के बिजनेस पार्टनर को भेजा समन

अभिनेता रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती बुधवार को फिर पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष जांच टीम (एसआईटी) के समक्ष पेश हुए। इंद्रजीत के अलावा, सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी भी सीबीआई की पूछताछ के लिए पहुंचे। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, इंद्रजीत और पिठानी अलग-अलग डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां सीबीआई की एसआईटी टीम दिल्ली से आने के बाद 30 अगस्त से रह रही है। उधर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुशांत सिंह राजपूत के बिजनेस पार्टनर वरुण माथुर को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच के लिए तलब किया है। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने इंसाई वेंचर्स के निदेशक वरुण माथुर को पूछताछ के लिए बुलाया। इस कंपनी को सुशांत ने अप्रैल 2018 में उनके साथ लॉन्च किया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

सुशांत केसः NCB ने ड्रग सप्लायर अब्दुल परिहार को किया गिरफ्तार

सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती की ड्रग चैट वायरल होने के बाद ईडी और सीबीआई के बाद NCB टीम भी जांच करने में जुटी गई है। एनसीबी ने अब्दुल बासित परिहार को मुंबई के बांद्रा इलाके से गिरफ्तार किया है। उसका सुशांत के साथ काम करने वाले सैमुअल मिरांडा के साथ कनेक्शन पाया गया है। अब्दुल बासित के अलावा इस केस से जुड़े जैद विलात्रा को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर ड्रग सप्लाई करने का आरोप है। मिरांडा का आरोप है कि वो रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती के कहने पर ड्रग्स मुहैया करवाते थे। इससे पहले कहा गया था कि एनसीबी ने जिस सस्पेक्ट ड्रग पेडलर को पकड़ा है, उसने शौविक का नाम भी लिया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

'बिग बॉस 14' सीजन में एंट्री लेंगी राधे मां?

'बिग बॉस 14' सीजन बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है। इस सीजन में 15 कंटेस्टेंट्स नजर आ सकते हैं। इन 15 कंटेस्टेंट्स में से कुछ को शो के मेकर्स ने साइन कर लिया है और कुछ के साथ अभी बात चल रही है। इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा का नाम है राधे मां का। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, राधे मां को बिग बॉस 14 के लिए अप्रोच किया गया है। आपको बता दें, सुखविंदर कौर जो राधे मां के रूप में लोकप्रिय हैं, उनसे पिछले सीज़न के लिए भी संपर्क किया गया था। लेकिन तब उन्होंने शो में एंट्री नहीं ली थी। अब खबरें हैं कि वो इस साल सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी बिग बॉस में नजर आ सकती हैं। हालांकि अब तक इस बात पर मुहर नहीं लगी है, ये अभी तक सिर्फ खबरें हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

अवध की रानी पर बनी फिल्म जल्द होगी रिलीज

अभिनेत्री आकृति सिंह फीचर फिल्म 'तूफान मेल' में अपना हुनर दिखाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं, जो 1970 के दशक की घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर रहने वाली एक महिला खुद को अवध की बेगम होने का दावा करती है। आकृति ने आईएएनएस को बताया, "मैं इस कहानी के प्रति काफी आकर्षित हुई, जिसमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली एक महिला खुद को अवध की रानी बताती है और अपने रहने के लिए एक जगह की मांग करते हुए वह प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से मिलना चाहती है। मैंने पर्दे पर एक काल्पनिक ढंग से कहानी को दोबारा जीने का प्रयास किया है।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia