सुशांत सिंह केस में चौंकाने वाला खुलासा, मौत के बाद 3 बार बदला गया उनकी कंपनी का आईपी एड्रेस, एक साल में 18 बार

सुशांत सिंह केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। यह मामले अब सीबीआई को सौंप दिया गया है। वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी मनी लॉन्डरिंग के एंगल से जांच कर रहा है। इन सब के बीच एक रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सुशांत सिंह केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। यह मामले अब सीबीआई को सौंप दिया गया है। वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी मनी लॉन्डरिंग के एंगल से जांच कर रहा है। इन सब के बीच एक रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुशांत की एक कंपनी का आईपी एड्रेस एक साल में 18 बार बदला गया था। इसे 3 बार अभिनेता की मौत के बाद बदला गया। हालांकि, अभी इसका कारण पता नहीं चला है।

हिंदी न्यूज चैनल इंडिया टीवी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, सुशांत की कंपनी का आईपी एड्रेस आखिरी बार 7 अगस्त को बदला गया था। यही वह दिन था, जब पहली बार रिया ईडी की पूछताछ में शामिल हुई थीं। ईडी इसका कारण पता करने की कोशिश कर रहा है।


रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सुशांत ने अपनी 4 कंपनियों में से 2 का पेटेंट कराया था। इनमें से एक कंपनी विविड्रेज रियलिटी एक्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रिया और शोविक थे। सुशांत ने स्टार्टअप के तहत इस कंपनी को सितंबर 2019 में रजिस्टर्ड करवाया था। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित गेमिंग कंपनी थी, जिसके पेंटट के लीगल राइट्स रिया, शोविक और सुशांत के पास हैं।

कहा जा रहा है कि अगर इस पेटेंट को बेचा जाए तो करोड़ों की कमाई हो सकती है। रिपोर्ट में एक और हैरान करने वाली बात सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत ने इस कंपनी को शुरू किया था, लेकिन लेकिन इस पर मालिकाना हक और दस्तखत शोविक चक्रवर्ती के चलते थे। इस वजह से भी पूरा मामला संदेहास्पद बताया जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 10 Aug 2020, 3:29 PM