सिनेजीवन: सुशांत का वैक्स स्टैच्यू देख इमोशनल हुईं बहन श्वेता और अनुराग कश्यप ने पायल घोष के आरोपों को किया खारिज

पश्चिम बंगाल के एक मूर्तिकार ने अभिनेता सुशांत का वैक्स स्टैच्यू तैयार किया है। जिसे देख सुशांत की बहन इमोशनल हो गई और फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने अभिनेत्री पायल घोष द्वारा लगाए गए यौन शोषण के सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि ये आरोप निराधार हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सुशांत का वैक्स स्टैच्यू देख इमोशनल हुईं बहन श्वेता

पश्चिम बंगाल के एक मूर्तिकार ने अभिनेता सुशांत का वैक्स स्टैच्यू तैयार किया है। सोशल मीडिया पर उस स्टैच्यू की तस्वीर वायरल हो रही हैं। फैंस इस स्टैच्यू को देख काफी इमोशनल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर इस समय हर कोई उस मूर्तिकार की तारीफ कर रहा है। इस बेमिसाल कलाकारी को काफी सम्मान दिया जा रहा है। इसी बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का बी स्टैच्यू पर रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पूरा वीडियो शेयर किया है जिसे देख समझ आ रहा है कि कितनी मेहनत के बाद ये स्टैच्यू तैयार किया गया। भाई का स्टैच्यू देख श्वेता काफी इमोशनल हो गईं हैं। उन्होंने इस स्टैच्यू का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ऐसा महसूस हुआ कि भाई फिर जिंदा हो गया। आप का शुक्रिया।

अनुराग कश्यप ने पायल घोष के लगाए आरोपों को किया खारिज

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने अभिनेत्री पायल घोष द्वारा लगाए गए यौन शोषण के सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि ये आरोप निराधार हैं। कश्यप ने ट्वीट किया, "क्या बात है, मुझे चुप करने की कोशिश में इतना समय ले लिया। चलो, कोई बात नहीं। मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए भी दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए, मैडम। बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं, वे सब बेबुनियाद हैं।" पायल ने शनिवार की शाम कश्यप के खिलाफ अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया और इस ट्वीट में भारत के प्रधानमंत्री के कार्यालय को भी टैग किया। पायल ने ट्वीट किया, "अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आप कृपया इस पर कार्रवाई करें और देश को इस रचनात्मक आदमी के पीछे छुपे राक्षस को देखने दें। मैं जानती हूं कि इससे मुझे नुकसान हो सकता है, मेरी सुरक्षा खतरे में है। कृपया मेरी मदद करें।"

अमिताभ बच्चन की 'झुंड' पर लगा कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप

अभिनेता अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म 'झुंड ' की रिलीज पर रंगा रेड्डी जिले के कुकटपल्ली कोर्ट ने रोक लगा दी है। फिल्म पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप है। बता दें यह मुकदमा हैदराबाद के स्वतंत्र फिल्म निर्माता नंदी चिन्नी कुमार ने मियापुर, तेलंगाना में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश रंगा रेड्डी की अदालत में दायर किया था। उन्हें अमिताभ की इस फिल्म पर कॉपीराइट का आरोप लगाया था। जिसका फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने इसपर प्रतिबंध लगा दिया है। कोर्ट ने कहा है कि इस फिल्म को किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम नहीं किया जाना चाहिए।

सिनेजीवन: सुशांत का वैक्स स्टैच्यू देख इमोशनल हुईं बहन श्वेता और अनुराग कश्यप ने पायल घोष के आरोपों को किया खारिज

कोरोना से मुक्त हुईं मलाइका अरोड़ा, इस बार कोविड 19 रिपोर्ट आई निगेटिव

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा कोरोना मुक्त हो गई हैं। एक्ट्रेस कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कई दिनों बाद अपने कमरे से बाहर निकलीं हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। मलाइका ने इंस्टाग्राम पर अपने कैजुअल लुक की तस्वीर शेयर की है। जिसमें एक्ट्रेस मुंह पर मास्क लगाए और हाथ में कॉफी कप पकड़े नजर आ रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ''आखिरकार कई दिनों बाद मैं अपने रूम से बाहर निकली हूं। ये अपने आप में एक आउटिंग जैसा लगता है। मैं बहुत ही शुक्रगुजार महसूस कर रही हूं कि मैं इस वायरस से कम से कम दर्द और परेशानी के बाद उबर चुकी हूं।''

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia