सिनेजीवन: रिलीज हुआ सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर और संजय लीला भंसाली से 3 घंटे हुई पूछताछ

सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, रिलीज होते ही लाखों लोगों ने ये ट्रेलर देखा और सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली से पूछताछ हुई। अपना बयान दर्ज करवाने के लिए निर्देशक बांद्रा पुलिस स्टेशन गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

रिलीज हुआ सुशांत की आखिरी फिल्म का ट्रेलर

बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से उनके फैन्स काफी दुखी हैं। अब फैन्स उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट फाइनल कर दी गई है। यह 24 जुलाई 2020 को रिलीज होगी। आज फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। यह फिल्म इंग्लिश नॉवल और फिल्म 'द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स' का हिंदी रीमेक है जिसका डायरेक्शन सुशांत के दोस्त और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने किया है। फिल्म में सुशांत के साथ संजना सांघी लीड रोल में नजर आएंगी। संजना इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं। 'दिल बेचारा' को इस साल थिअटर्स में रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण ऐसा नहीं हो सका। इससे पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की दुखद खबर आ गई।

इसे भी पढ़ें- सुशांत के लिए बहन श्वेता ने लिखा भावुक पोस्ट और सरोज खान को याद कर राखी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

सुशांत सुसाइड केस: बांद्रा पुलिस स्टेशन में संजय लीला भंसाली से हुई पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से पूछताछ हुई। अपना बयान दर्ज करवाने के लिए निर्देशक बांद्रा पुलिस स्टेशन गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, भंसाली ने अपनी दो फिल्में- रामलीला और बाजीराव मस्तानी के लिए सुशांत को अप्रोच किया था, किसी दूसरे प्रोडक्शन हाउस की वजह से दोनों फिल्में सुशांत को नहीं मिल सकीं। सुशांत सुसाइड केस में अब तक 30 लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं। यशराज फिल्म्स की कास्टिंग निर्देशक शानू शर्मा, यशराज के साथ काम करने वाले आशीष सिंह, सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती, दिल बेचारा के निर्देशक मुकेश छाबड़ा, दोस्त सिद्धार्थ पितानी, पूर्व गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे, सुशांत के डॉक्टर, सुशांत के पिता जैसे कुछ लोगों का बयान दर्ज कर चुकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

आमिर ने कैंसिल किया 'लाल सिंह चड्ढा' का लद्दाख शूट

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग का एक हिस्सा लद्दाख में शूट होने वाला था। लेकिन लगातार तनाव की खबरों की मानें तो आमिर खान ने इस शूट को लद्दाख में करने से इंकार कर दिया है। लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग अब लद्दाख में नहीं होगी। खबर है कि अब इस फिल्म को कारगिल में शूट किया जाएगा जिसका शेड्यूल अभी तय नहीं किया गया है। मिड डे के मुताबिक इस बात की जानकारी आमिर खान के एक सूत्र ने दी थी कि आमिर अब लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग लद्दाख में नहीं करेंगे। बता दें कि आमिर खान की इस फिल्म को लेकर फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इसमें आमिर खान के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी नजर आने वाली हैं जो कि पहले भी आमिर के साथ धमाका कर चुकी हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

शकुंतला देवी की रिलीज डेट आई सामने, विद्या बालन ने दी जानकारी

एक्ट्रेस विद्या बालन की मोस्ट अवेटेड फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए गुडन्यूज है। विद्या बालन ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, ये मूवी 31 जुलाई 2020 को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। विद्या बालन ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान बड़े भी मजेदार तरीके से किया। विद्या ने ह्यमून कंप्यूटर कहलाई गईं शकुंतला देवी के अंदाज में रिलीज डेट का ऐलान किया। विद्या ने मैथमैटिक्स के टफ सवाल को पूछा और उसका खुद ही आसानी से जवाब भी दे डाला। विद्या बालन का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। शकुंतला देवी के एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी माइंड की कहानी को लोग 31 जुलाई को देख पाएंगे। इसके वर्ल्ड प्रीमियर के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

ऋतिक ने एक वर्चुअल ग्रेजुएशन पार्टी में 2020 बैच का किया स्वागत!

भले ही कोविड-19 महामारी के कारण बहुत सारे आयोजन स्थगित हो गए हैं लेकिन 2020 बैच के स्टूडेंट्स अपनी ग्रेजुएशन पार्टी के जश्न के पूरे हकदार हैं। अभिनेता ऋतिक रोशन ने हाल ही में एक ऐसे ही ऑनलाइन ग्रेजुएशन समारोह में छात्रों के लिए स्वागत भाषण दिया, जिसे 2020 की क्लास के लिए यूट्यूब पर स्ट्रीम किया गया। ऋतिक ने अपने भाषण की एक झलक सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा की है। इसे साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "वर्ष 2020 बैच के मेरे प्यारे बच्चों, आप सभी को मेरा प्यार और आप सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए बधाई। यूं ही चमकते रहिए। और हर बार जब भी आपको किसी सवाल के जवाब की तलाश हो तो आपका सफर हमेशा महान शिक्षकों से भरपूर हो।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia